आपकी बेटी योजना आवेदन पत्र 2022: pdf राजस्थान Apki Beti Online फॉर्म पात्रता

आपकी बेटी योजना आवेदन पत्र 2022 pdf | Rajasthan Apki Beti Yojana Registration Online 2022 | राजस्थान आपकी बेटी योजना फॉर्म पात्रता 2022 | Rajasthan Apki Beti Application Form 2022

नमस्कार दोस्तों , आज हम आपके लिए राजस्थान से जुडी एक योजना के बारे में जानकारी ले कर आये है जो है राजस्थान आपकी बेटी योजना 2022, जो की हमारे प्रदेश की बेटियों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा लाइ गयी है। यह योजना उन बेटियों के लिए बेहद उपयोगी है जिनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, या उनके दोनों अभी भावक या फिर एक माता या पिता की मृत्यु हो चुकी है और वे कक्षा 1 से कक्षा 12 के बिच में अपनी पढाई कर रही थी।

पहले इस योजना के अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा ऐसी बेटियों को आर्थिक सहायता देती है जिसमे अगर कन्या कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बीच में पढ़ रही हैं तो उन्हें 1100 रूपये तक दिए जाते थे और अगर वे कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढाई कर रही हैं तो उन्हें 1500 रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती थी। परन्तु अब राजस्थान सरकार द्वारा इस आर्थिक सहायता राशि को बढ़ा दिया गया है।

आपकी बेटी योजना आवेदन पत्र 2022 pdf

अगर आप या आपके परिवार में कोई ऐसी छात्रा है तो आप भी आवेदन कर सकते हैं व यह सुचना उन्हें दे सकते हैं। योजना से संभंधित सभी जानकारी हमारे इस पेज पर उपलब्ध है, जिसमे हम आपको बताएंगे की आपको किन दस्तावेजों की जरूरत होगी, कैसे आप अपना आवेदन पत्र जमा करवाए व योजना से जुड़े लाभ। राजस्थान से जुडी और भी सरकारी योजना की जानकारी के लिए हमे अनुसरण करे  indyojana.in

Rajasthan Aapki Beti Yojana 2022
Rajasthan Aapki Beti Yojana 2022

वर्त्तमान में राजस्थान सरकार ने आर्थिक धन राशि को बढ़ा कर 1100 रूपये से 2100 रूपये किया गया है उन छात्रों के लिए जो कक्षा एक से कक्षा आठ में पढ़ रही है। वही कक्षा नो से कक्षा 12 के बिच में पढ़ने वाली छात्रों के लिए इस राशि को 1500 रूपये से बढ़ाकर 2500 रूपये कर दिया गया है। यह योजना उन्हें छात्रों को लाभ देगी जिनका परिवार आर्थिक रूप से BPL सूचि में आता है व इसके लिए उन्हें अपना BPL राशन कार्ड या दस्तावेज की प्रति भी अपने आवेदन के साथ देनी होगी।

NREGA Job Card Apply 2022

Rajasthan Apki Beti Scheme 2022

राजस्थान सरकार इस योजना की सहायता से हमारी बेटियों की शिक्षा के लिए बढ़वा दे रही है।  जो भी आपकी बेटी योजना आवेदन पत्र 2022 Pdf  फॉर्म भर के योजना में पंजीकरण करवाएंगे उन्हें हे इसकी सुविधा प्राप्त होंगी।

Name of the Scheme Rajasthan Apki Beti Yojana 2022
Organization Education Department of Rajasthan state
Benefit Providing Financial Assistance
Beneficiaries Girl Student of Rajasthan state
Eligible Classes From Class 1 to Class 12
Work Under Rajasthan Government
Applied in Rajasthan State Only
Official Link https://rajshaladarpan.nic.in

अब हम आपको बताएंगे की आप अपना र जिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान आपकी बेटी योजना 2022 के अनुसार कैसे भर सकते हैं , कृपया कर सारे विकल्पों का ध्यान से चयन करें ताकि आप सफलता पूर्वक आपने आवेदन पत्र जमा करवा सकें।आवेदन करने 

PM Kisan 11th Installment Date 2022

PMGKY Registration 2022

Pashu Shed Yojana Apply online

Rajasthan Apki Beti Yojana Registration Online 2022

आपकी बेटी योजना 2022 के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भी उपलब्ध करवाए गए है। पिछले वर्ष से कोरोना वायरस की वजह से हमारे बच्चे विधालय नहीं जा पढ़े है ऐसे में उनकी कक्षाएं भी ऑनलाइन ली जा रही हैं ताकि उनका साल ख़राब न हो। योजना के अनुसार दी जाने वाली राशि इस प्रकार है :

कक्षा 1 और कक्षा 2 2100 रूपये
कक्षा 3 2100 रूपये
कक्षा 4 2100 रूपये
कक्षा 5 2100 रूपये
कक्षा 6 2100 रूपये
कक्षा 7 2100 रूपये
कक्षा 8 2100 रूपये
कक्षा 9 2500 रूपये
कक्षा 10 2500 रूपये
कक्षा 11  और कक्षा 12 2500 रूपये

राजस्थान सरकार इस योजना से प्रदेश की छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा। जो छात्राएं परिवार की आर्थिक स्तिथि की वजह से शिक्षा ग्रहण करने में समर्थ नहीं हो पाती और इस वजह से उन्हें घर में काम या मजदूरी करने पे मजबूर किया जाता है। ऐसे में सरकार की आपकी बेटी योजना से उन्हें यह लाभ होगा की वो किसी भी सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ पाएंगी। वैसे भी ऑनलाइन माध्यम से कोई भी फॉर्म भरना सरल होता है। इसके साथ ही आपका समय भी बचता है व आप फॉर्म भरने के लिए  इधर उधर जाने से भी बच जाते है।

राजस्थान आपकी बेटी योजना फॉर्म पात्रता 2022

Vidya Sambal Yojana

आधिकारिक वेबसाइट पर बालिका शिक्षा प्रोत्साहन से जुडी सभी बातें दी गयी हैं जिससे हमारे बालिकाओ को आगे बढ़ने के लिए मौका मिल सके और वो भी आगे चल कर अपने जीवन में सफल हो पाए।  बहुत सी छात्रों को पारिवारिक आर्थिक स्तिथि की वजह से शिक्षा से दूर रहना पड़ता है और ऐसे में उनकी जल्द ही शादी भी करवा दे जाती है। इन्ही सब कुरीतियों को दूर करने के लिए सरकार हर वर्ष नई योजना का गठन करती है।

राजस्थान आपकी बेटी योजना आवेदन पत्र की पात्रता क्या है ?

  • इस योजना के तहत आवेदन कर्ता राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदन केवल बालिका छात्रों के लिए हे उपलबध है।
  • परिवार की आर्थिक स्तिथि के अनुसार वो BPL सूचि में आते हो।
  • बालिका शिक्षा के लिए राजस्थान के अंतर्गत सरकारी स्कूल में होनी चाहिए।
  • जो बालिका प्राइवेट या गैर सरकारी स्कूल में पढ़ रही हैं वो इस योजना का लाभ लेने के लिए उपयुक्त नहीं है।

NCS Registration 2022 online

The Big Picture Today Question

PM Awas Yojana Loan Subsidy Scheme 2022

Rajasthan Aapki Beti Yojana Status 2022

आपकी बेटी योजना फॉर्म 2022 से जुड़े जरुरी दस्तावेज की सूचि इस प्रकार है :

  • बालिका का आधार कार्ड
  • BPL राशन कार्ड
  • गत वर्ष का परीक्षा फल
  • बैंक खाता पास बुक की जानकारी
  • माता पिता में से जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनका मृत्यु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्थान आपकी बेटी योजना आवेदन पत्र 2022 भरने के निर्देश इस प्रकार हैं :

  • आवेदन करने के लिए हमारे पाठक सबसे पहले Official Website  पर जाये जिसका मुख्य पेज कुछ इस प्रकार है

  • आप राजस्थान आपकी बेटी योजना Pdf फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं जो की कुछ इस प्रकार है

  • अब मेन मेनू में योजनाएँ में जाये उसमे आपकी बेटी विकल्प दिया है उसे चुने , फॉर्म डाउनलोड करें
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरें व साथ में पूछे गए दस्तावेज भी संलग्न करें
  • अब अपने फॉर्म को जमा करवाए ,अगर आप इस योजना के अनुसार उपयुक्त हैं तो आपको जल्द हे इसके बारे में सुचना प्राप्त हो जाएगी

अगर आपको ऑनलाइन माध्यम में कोई समस्या है या फिर आप फॉर्म डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने नजदीकी सरकारी स्कूल प्रिंसिपल से भी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *