Apply Online for Oxygen Cylinder refill Haryana 2021: door to door Re-fill
Oxygen Cylinder Refill Haryana | Door to door Oxygen Refill Haryana | Haryana Oxygen Cylinder Refill Apply Online | Haryana Oxygen Apply online | Haryana Oxygen Helpline number | Haryana Oxygen Tollfree number
दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं कोरोना महामारी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है. हर रोज लाखों नए संक्रमण के मामले आ रहे है. ऐसे में सरकार संक्रमण को रोकने के लिए लिए हर संभव कार्य कर रही है. और संक्रमित लोगों को दवाई, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, आदि सभी सेवाओं और सुविधाओं को प्रदान कर रही है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने अनूठी पहल करते हुए संक्रमित लोगों के लिए ऑक्सीजन जैसी जरूरी सुविधा सीधा आपके द्वार तक पहुँचाने के लिए योजना शुरू की है. हरियाणा ऑक्सीजन रिफिल नंबर
Apply Online for Oxygen Cylinder refill
हरियाणा में 9 मई से डोर टू डोर ऑक्सीजन रिफिल की सुविधा मिलेगी. इसके लिए मरीज के परिजनों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद रेडक्रॉस सोसाइटी के समाजसेवी ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराएँगे. Haryana Oxygen Cylinder Refill Online Apply through the official portal of Haryana State Government. जिसके माध्यम से मरीज को घर पर ही समय पर ऑक्सीजन मिल पायेगी. जिससे अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड गंभीर मरीजों के लिए उपलब्ध हो पाएंगे.
इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सरकारी अधिकारीयों ने रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिवों को निर्देश दिए हैं की जिले में उपायुक्त से चर्चा कर एक स्थान निर्धारित किया जाए. खली सिलेंडरों का बैंक बनाने के लिए भी व्यवस्था की जाए. जिससे जिले में कोई नया आवेदन आये तो मरीज को भरा हुआ सिलिंडर जल्द से जल्द प्राप्त हो और खली सिलिंडर वापिस लाया जाए.
Process | Oxygen refill Door-to-Door |
Under | State Government of Haryana |
Operation team | Red Cross Society |
Apply Online | Haryana Oxygen Refill Registration 2021 |
Official portal | oxygenhry.in |
Status | Haryana Oxygen Refill Status 2021 online |
Haryana Oxygen Refill Application Online
इस सुविधा को शुरू करना का मुख्य उद्देश्य कोरोना संकटकाल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों को राहत देने के लिए शुरू की गयी है. जिससे डोर-टू-डोर ऑक्सीजन प्रदान करना है. इसके लिए सरकार ने सिलिंडर के मूल्य भी निर्धारित किये हैं.
Haryana Oxygen Apply Online district wise – Ambala, Bhiwani, Charkhi Dadri, Faridabad, Fatheabad, Gurugram, Hisar, Jhajjar, Jind, Kaithal, Karnal, Mahendragarh, Nuh, Palwal, Panchkula, Panipat, Rohtak, Sirsa, Sonipat, Yamunanagar.
Haryana Oxygen Refill Helpline no 8558893911 or 1075 (except Gurugram, Faridabad)
योजना को शुरू करना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के कोरोना मरीजों को सहायता करना है और ऑक्सीजन जैसी जरुरी सेवाओं को सहायता प्रदान करना है. जिससे किसी जरूरतमंद को सहायता प्रदान करना है कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर फेफड़ों पर होता है जिससे ऑक्सीजन की कमी होना संभव है. ऐसे में जिससे किसी को भी इस संकटकाल में ऑक्सीजन की कमी न हो.
Haryana Oxygen Refill Helpline Number
दोस्तों अगर आप ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिल की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको सरकार की oxygenhry.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. इस पोर्टल पर स्वयंसेवी संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगइन बन जायेगा. जैसे ही कोई जरूरतमंद द्वारा ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिल के लिए आवेदन आएगा वो स्वयंसेवी और रेडक्रॉस सोसाइटी दोनों को रिफ्लेक्ट हो जायेगा.
जैसी ही रेडक्रॉस द्वारा आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार की जाएगी आपके नंबर पर आपको मेसेज से सूचना पहुँच जाएगी. आवेदन करने के लिए आवेदक की आधार संख्या और oxymeter की फोटो अपलोड करनी होगी. और इसके साथ साथ उम्र, पता, आदि लिखना जरूरी है. एक दिन में एक ही बार आवेदन किया जा सकता है.
