बाल आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023 | Bal Aadhaar Card Apply Online | Bal Aadhaar Card Registration 2023 | UIDAI Bal Aadhaar Card Form in Hindi
दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं आज कल सभी सुविधाएँ और सेवाएं ऑनलाइन होती जा रही है. आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की Bal Aadhar card Online Apply, जरूरी दतावेज, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. आम जनता की सुविधा के लिए UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है. Bal Aadhaar Card Form online pdf in Hindi & regional languages.
बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
भारत सरकार ने हर भारतीय के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है चाहे बच्चा हो, शिशु हो, व्यस्क हो. आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है जो बच्चों की पहचान के लिए भी जरूरी है. इस लेख के माध्यम से आप जान सकेंगे की बाल आधार कार्ड के लिए कैसे पंजीकरण करवा सकते हैं. आज के समय में सरकारी योजनाओं, आधिकारिक प्रक्रिया के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है.
Now residents of India can avail benefits of services related to Aadhaar cards. Get all details related आधार कार्ड by visiting the official portal of Unique Identification Authority of India. 5 साल से कम आयु के लिए बाल आधार कार्ड की सुविधा केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है.
Bal Aadhaar Card Registration online
Baal Aadhar Card Online Apply और बाल आधार कार्ड से जुडी जानकारी जैसे की उद्देश्य, लाभ, पात्रता, जरूरी दस्तावेज आदि की जानकारी प्राप्त करें. आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. Myaadhaar app download to apply online for new aadhaar card.

आधार केंद्र में मिलने वाली सुविधा –
- नाम अपडेट करवाना
- नए आधार कार्ड के लिए पंजीयन
- निवास का पता बदलवाना
- जन्म, लिंग की जानकारी ठीक करवाना
- मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी अपडेट करवाना
- बायोमेट्रिक अपडेट करवाना.
Document | बाल आधार कार्ड |
Government | Central Government of India |
योजना का लाभ | बालक का पहचान पत्र |
लाभार्थी | देश के 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे |
Official Portal | uidai.gov.in/ |
Bal Aadhaar Card application form pdf Haryana, Rajasthan, Gujarat, MP Madhya Pradesh, HP Himachal Pradesh, UP Uttar Pradesh, Uttarakhand, CG Chhattisgarh, Bihar, Jharkhand, Odisha, West Bengal WB, Assam, Telangana TS, Tamil Nadu TN, Andhra Pradesh AP, Kerala, Karnataka, Goa, Sikkim, Manipur, Mizoram, Nagaland, Tripura, Arunachal Pradesh, Jammu & Kashmir, Ladakh.
Bal Aadhaar Card Status Check online
The Unique Identification Authority of India is saturatory authority established under the provision of the Aadhaar (Targeted Delivery of Financial and Other subsidies, benefits, and services) Act 2016.
बच्चे के जन्म के साथ ही आप आधार कार्ड के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
बाल आधार कार्ड के लिए पात्रता –
- सबसे पहले आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए
- शिशु की आयु पंजीकरण के समय 5 वर्ष से कम होनी चाहिए
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है
- माता पिता का आधार नंबर
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- बच्चे का पासपोर्ट साइज़ फोटो.
आधार कार्ड होना अनिवार्य है जिससे देश के सभी नागरिकों को सामान रूप से सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके.
Bal Aadhaar Center Near Me
बाल आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस प्रकार है –
- सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

- इसके बाद होमपेज खुल जायेगा और Get Aadhaar Card के लिंक पर क्लिक करें.
- यहाँ पर locate an enrollment center या book an appointment के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

- यहाँ पर आपको अपना राज्य, शहर, जिला आदि की चुने और अनिवार्य जानकारी प्राप्त करें.
- इसके बाद proceed to book appointment पर क्लिक करें. जिसके बाद समय और तारीख दी जाएगी.
- अपॉइंटमेंट के समय जरूरी दतावेज के साथ लेके जाएँ और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ दी के बाद आप आधार कार्ड ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको application/registration नंबर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
राज्य और केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए ऑनलाइन रहें. अधिक जानकारी के लिए आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.