Bandhkam Kamgar Yojana Form

Bandhkam Kamgar Yojana Form 2024 pdf: नोंदणी फॉर्म Online Registration

बांधकाम कामगार योजना नोंदणी 2024 | Bandhkam Kamgar Form 2024 | Bandhkam Kamgar Registration online | Bandhkam Kamgar Yojana Online Apply 2024

महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना महा मारी को देखते हुए हमारे मजदुर वर्ग के लिए नई योजना का गठन किया गया है जिससे उन्हें आर्थिक रूप से सहायता की जाएगी। बांधकाम कामगार योजना 2024 की घोषणा इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।  जैसे की आप सब जानते है की पिछले कुछ समय से covid19 pandemic बीमारी की वजह से देश में समय समय पर लॉक डाउन किया जा रहा है ताकि यह बीमारी जयादा न फैले।

Bandhkam Kamgar Yojana Form 2024

लॉक डाउन की स्तिथि की वजह से निचले वर्ग में काम करने वाले लोग जैसे मजदूर भाइयो को बेहद हे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, मजदुर रोजाना काम पर जा कर अपनी रोजी रोटी कमाते है। चुकीं अब वो लोग बाहर नहीं जा प् रहे है तो आय के भी कोई साधन उनके पास नहीं बचा है ऐसे में सरकार द्वारा इस योजना का लाना उनके लिए बहुत हे लाभकारी है। इसमें सरकार उन्हें आर्थिक मदद देगी।

Applicants need to register themselves so that they can take the financial assistance given by the state government of Maharashtra. Only those can apply for the registration form who can show document proof of at least 3 month of working as a worker. We are here to provide you each and every details related to the बांधकाम कामगार योजना Registration 2024, its eligibility and its benefits also.

बांधकाम कामगार योजना नोंदणी 2024

राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी आरम्भ की है जिससे जयादा से जयादा लोग इससे जुड़ पाएंगे। बांधकाम कामगार योजना रजिस्ट्रेशन फ्रॉम 2024 भरने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन जा कर पूर्ण रूप से आवदेक पत्र में मांगी गयी जानकारी भर कर फॉर्म जमा करना पड़ेगा। जैसा की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गयी है बांधकाम कामगार योजना नोंदणी फॉर्म के लिए शुल्क 25 रुपए भरना होगा। जहा पर ये फॉर्म शुल्क भरना होगा वो सभी जानकारी भी ऑफिसियल वेबपेज पर मौजूद हैं।

Bandhkam Kamgar Yojana Form
Bandhkam Kamgar Yojana Form

As per the provision given under the Act of Building and Other Construction Worker ( Employment Regulation and Terms & Services ) Act, 1949 and the Maharashtra Building and Other Construction Workers Rule 1, a trilateral board was formed which is Maharashtra Building & Other Construction Workers Welfare Board. बांधकाम कामगार योजना नोंदणी फॉर्म  Pdf 2024 देखने के लिए निचे दिए गए निर्देशों का पालन करें। एप्लीकेशन हम ऑफलाइन भी भर सकते है परन्तु अभी बहार जाना का सही समय नहीं है।

Bandhkam Kamgar Registration 2024 online

Every year a cess fund was raised by the board which was used for the welfare of workers which are registered with the building and other construction projects. All the workers need to registered them through the department of labours in the Maharashtra state. In last 1 year if the workers has worked more than 90 days or 3 months. Than they will be eligible for the applying of बांधकाम कामगार योजना Registration 2021. There are some other eligibility criteria also for this scheme we will let you know here

कुछ मुख्य जानकारी बांधकाम कामगार योजना 2024 से संभंधित :

  • आवदेन करने वाला व्यक्ति महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदन करने के दौरान उन्हें एक पात्रता फॉर्म भी जमा करना होगा
  • जो व्यक्ति आवेदन करना चाहते है उन्हें अपने आय का प्रमाण जैसे की राशन कार्ड इतियादी की प्रति भी जमा करवानी पड़ेगी
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति मुख्य रूप से श्रमिक हे होना चाहिए
  • आवेदक को साल में काम से काम ३ महीने मजदूरी का कार्य दर्शना होगा
  • इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु मजदूरों को पहले बांधकाम कामगार कल्याण मंडल में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा.
Scheme बांधकाम कामगार योजना 2024
Introduced by The state government of Maharashtra
Organized by Department of Labour
Benefits Financial assistance  given by the government
Application Mode Online
Beneficiaries worker of Maharashtra state
Level of scheme Maharashtra State Only
Official Page mahabocw.in

MAHABOCW Registration 2024 online

ध्यानपूर्वक रजिस्ट्रेशन फॉर्म के pdf को जरूर पढ़े इससे आप आराम से अपना फॉर्म भर पाएंगे, लाभ में दी गयी जाने वाली राशि भी उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

जरुरी दस्तावेज की सूचि बांधकाम कामगार योजना 2021 में अप्लाई करेने के लिए :

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • कम से कम 90 दिन काम का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पास बुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ONRC Registration 2024

  • Maharashtra Govt Schemes 2024

  • Central Govt Schemes 2024

Maharashtra Labour Registration 2024

मजदूर भाइयो को इस योजना से बहुत हे लाभ होगा जिससे की वे अपने जीवनयापन के लिए इस्तेमाल कर पायेंगे।

यह समय बहुत हे गंभीर है हमे हर परेशानी के सम्भन्ध में डट कर सामना करना पड़ेगा। इससे वो अपनी रोजमर्रा और सेहत से संभंधित जरुरी सामान खरीद पाएंगे। बांधकाम कामगार योजना 2024 में मजदूरों को लगभग 5000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी जो की उनके खाते में सरकार द्वारा भेजें जायेंगे।

बांधकाम कामगार योजना 2024 Registration form Online कैसे जमा करें ?

  • आवेदन करने के लिए पहले Official Portal  लिंक पर जाये
  • ऑफिसियल वेब पेज पर आप पहुंच गए हैं अब यहाँ से बांधकाम कामगार योजना फॉर्म 202w pdf डाउनलोड कर सकते हैं
  • इसमें आवेदक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों के हे फॉर्म डाउन लोड कर सकते हैं
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी गयी जानकारी सही से पढ़े और उसे ध्यान से पढ़े क्योकि अगर कोई भी गलत जानकारी भरी गयी वो आपकी रजिस्ट्रेशन को गलत कर देगी
  • सारी जानकारी भरने के बाद बांधकाम कामगार योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 202w में मांगे गए दस्तावेज भी साथ लगाए
  • अब अपने फॉर्म को आप दिए गए सबमिट बटन पैर क्लिक कर जमा कर दें
  • आप बांधकाम कामगार योजना 2024 के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं

Applicants can soon check the list of beneficiaries for बांधकाम कामगार  by going through official link of the department. It is time to unite yourself and deal with the covid19 pandemic situation. If you join the vaccine program started by the government then it is good but if not please do join it because it is your safety. Bandhkam Kamgar Yojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *