बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना फॉर्म 2022 | BBBP Form 2022 pdf | Beti Bachao Beti Padhao Form 2022 pdf | Beti Bachao Beti Padhao Application Form 2022
केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत योजनायें चलाई गयी हैं जिनमें से एक है “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना.” इस योजना को वर्ष 2015 में देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी. योजना से जुड़ी जानकारी, महत्वपूर्ण दस्तावेज, लाभ, उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए लेख को ध्यान से पढ़ें. Beti Bachao Beti Padhao is a scheme for girl children & run under Ministry of Women & Child Development. The prime objective of this scheme to aims to brighten the future of girls and eliminate the negative thinking of society.
Beti Bachao Beti Padhao Yojana Online Registration 2022
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य – योजना के अंतर्गत बेटी के माता-पिता को बेटी का खाता किसी राष्ट्रीय बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाना होगा. जिसके अंतर्गत बैंक खाते में 14 वर्ष तक निर्धारित राशि जमा करवानी होगी. यह बैंक खाता बेटी के जन्म से 10 वर्ष की आयु तक खुलवाया जा सकता है. योजना का उद्देश्य बेटियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गयी है. जिससे बेटियां किसी को बोझ ना लगे.

इसके बाद बेटी के 18 वर्ष के होने के बाद 50% तक निकाला जा सकता है. बेटी के 21 वर्ष की होने के बाद पूरी राशि निकली जा सकती है. योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया बिलकुल ही सरल है. Beti Bachao Beti Padhao Registration Form 2022 pdf.
योजना | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ |
Ministry | Ministry of Women & Child Development |
Form | BBBP Application Form 2022 pdf |
Under | Central Government of India |
Link | wcd.nic.in |
Application Form | Beti Bachao Beti Padhao Form pdf Download |
Beneficiaries | Girl Children |
Category | Saving Scheme |
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ फॉर्म 2022
यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है अब सरकार देश की बालिकाओं को BBBP के अंतर्गत 10 वर्ष की बालिकाओं को सुकन्या समृधि योजना की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है.
जमा की जाने वाली राशि और मिलने वाली राशि – बेटी के बैंक खाते में हर महीने 1000 रुपये जमा करने पर (प्रति वर्ष 12000 रुपये). आपके द्वारा 14 वर्ष में कुल 1,68000 रुपये की जमा राशि की जाएगी. बैंक खाते में 21 वर्ष की maturity होने के बाद 6,07,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. अगर आप प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये जमा करवाते हैं तो 14 साल में 21 लाख रुपये जमा करवा पाएंगे. 21 साल की maturity होने के बाद आपकी बेटी को 72 लाख रुपये मिलेंगे.
चेतावनी – दोस्तों केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए शुरू की गयी थी. परन्तु कुछ लोगों ने योजना से सम्बंधित फ्रॉड भी शुरू कर दिए हैं. इस योजना के लिए कोई नकद प्रोत्साहन का प्रावधान नहीं है. इसीलिए योजना के लिए आवेदन करने से पहले महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध दिशानिर्देश पढ़कर राष्ट्रीय बैंक और पोस्ट ऑफिस में बैंक खाता खुलवाएं.
देखें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की पात्रता –
- बेटी की आयु 10 वर्ष तक होनी चाहिए.
- बेटी के नाम से सुकन्या समृधि खाता खुला होना चाहिए.
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
Beti Bachao Beti Padhao Application Form 2022
बेटी बचाओ बेटी पढ़ो योजना के लाभ –
- आवेदक बेटी का बैंक खाता जन्म से लेकर 10 वर्ष तक खुलवा सकते हैं.
- योजना का उद्देश्य लड़कियों की सुरक्षा और पढ़ाई के लिए लाभदायक है.
- योजना के माध्यम से भ्रूण हत्या को रोकना, नकारात्मक सोच, और भेदभाव को ख़त्म करना है.
- बेटियों को पढ़ाई, विवाह के लिए सहायता राशि प्राप्त होगी.
BBBP जरूरी दस्तावेज –
- माता-पिता का पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए आवेदन कैसे करें?
Pragati Scholarship for Girl Students
सबसे पहले महिला एवं बाल विकास की वेबसाइट या BBBP की वेबसाइट से दिशानिर्देश को ध्यान से पढ़ें.

सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा. इसके बाद वहां आपको खाता खुलवाने के लिए आवेदन फॉर्म लेकर पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरना होगा.
फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगाकर फॉर्म जमा करवाना होगा. इस तरह से आपकी बेटी – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए पात्र होगी.
Beti Bachao Beti Padhao helpline number – दोस्तों अगर आपको योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो Ministry of WCD से संपर्क कर सकते हैं.