Bihar बाढ़ राहत 6000 सहायता योजना Form 2023: Badh Rahat Online Apply

बिहार बाढ़ राहत योजना फॉर्म 2023 | बिहार बाढ़ राहत 6000 सहायता रजिस्ट्रेशन 2023 | Bihar Badh Rahat Yojana Apply online 2023 | Bihar Badh Rahat Online Registration 2023 | Bihar Badh Rahat Yojana Online Application

बिहार बाढ़ रहन सहायता योजना को राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी ने शुरू किया है. योजना के अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित हर परिवार को राज्य सरकार द्वारा 6000 रुपये की धनराशि सहायता के तौर पर शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत सभी किसान परिवारों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है. जिससे किसान ऋण मुक्त रहें. योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, पात्रता, सहायता राशि कैसे और कब आएगी, लाभ और विशेषताएं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करें.

Bihar Badh Rahat Online Apply 2023

यह योजना पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित है. जैसे की हम सब जानते हैं हर साल बिहार में बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की वजह से फसल ख़राब को नुकसान होता है. जिसकी वजह से किसानों को अपनी फसल की पूरी रकम नहीं मिल पाती. और उन्हें अपने परिवार के पालन पोषण और नई फसल के लिए मजबूरन भारी ब्याज पर ऋण लेना पड़ता है. इसीलिए राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए योजना का आरम्भ किया है.

Bihar Badh Rahat Apply online
Bihar Badh Rahat Apply online

Bihar Badh Rahan Payment Status – Dear friends, this beneficiary amount directly transferred to the bank account of eligible farmers. The scheme fully funded by the State Government. Bihar Badh Rahat Kab milegi?

India’s Best Dancer Audition

Bihar राज्य के बाढ़ प्रभावित राज्य है – पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुज्जफरपुर, गोपालगंज, खगरिया जहाँ बढ़ का प्रकोप सबसे ज्यादा रहता है. Sitamarhi, Muzaffarpur, Supaul, Gopalganj, Khagaria, Darbhanga, Kishanganj, Shivhar. Bihar Aapda Sahayata Yojana Form

योजना बाढ़ राहत सहायता योजना
राज्य बिहार
फॉर्म Bihar Badh Rahat 6000 Online Apply
Official portal aapda.bih.nic.in
Status Bihar Badh Rahat Yojana Application Status 2023
Financial amount Rs 6000/-
Eligible Those farmers whose crop lost due to flood

बिहार बाढ़ राहत 6000 सहायता फॉर्म 2023 पीडीऍफ़ 

There are a total of 10 districts that are flood-affected. That is why all farmers face some serious issues like financial crises, diseases, and other problems. So, that the State Government decided to provide Rs 6000 as financial assistance to all farmers whose crops lost due to floods.

Sur Sangram Audition Bihar

  • योजना में बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सहायता की जाएगी
  • इस योजना के तहत Rs 6000/- की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
  • जिन लोगों के मकान पशु, फसल, परिवार के सदस्य का नुकसान हुआ है तो अलग से योजना के लिए सहायता राशि प्रदान की जाएगी (राहत पैकेज).
  • बिहार बाढ़ राहत सहायता योजना मुहावजा राशि के लिए किसानों की सूची तैयार कर सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचाई जाएगी.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का विवरण – 

जिले 12, ब्लाक 101, 29 लाख से ज्यादा जनसंख्या, ५ लाख से ज्यादा परिवार

बिहार बाढ़ राहत पैकेज के लिए दस्तावेज – 

  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • आप बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से तालुक रखते हों.
  • आधार कार्ड
  • जमीन का विवरण

Bihar Badh Rahat Scheme Online Apply

बाढ़ राहत योजना बिहार के लिए आवेदन कैसे करें? 

अगर आप बुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हैं और राहत पैकेज के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको किसी विभाग में जाने की जरूरत नहीं. बिहार बाढ़राहत सहायता योजना में जाम जोड़ने के लिए शिविर लगाये जायेंगे. वहां पर पाको जाना होगा और पूछी गयी जानकारी को बताना होगा. इसके बाद इस डाटा को राज्य सरकार के साथ साझा किया जायेगा. सम्बंधित विभाग द्वारा सर्वेक्षण किया जायेगा. इसके बाद पात्र किसानों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी.

PM Solar Pump Yojana Registration

योजना से सम्बंधित जानकारी आप बिहार आपदा सम्पूर्ति विभाग के पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते हैं. यहाँ से जानकारी प्राप्त कर दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

बिहार बाढ़ राहत 6000 सहायता
बिहार बाढ़ राहत 6000 सहायता

Flood-affected districts – East Champaran, West Champaran, Sitamarhi, Muzaffarpur, Supaul, Gopalganj, Khagaria, Darbhanga, Kishanganj, Shivhar, Saran, and Samastipur.

1 thought on “Bihar बाढ़ राहत 6000 सहायता योजना Form 2023: Badh Rahat Online Apply”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *