बिहार भू लगान 2023 | बिहार भू लगान रसीद कैसे निकालें 2023 | बिहार जमीन रसीद कैसे निकालें 2023 |Bihar Bhu Lagan Status 2023 | Bihar Bhu Lagan Payment 2023 online | Bihar Lagan Raseed online
दोस्तों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार के नागरिकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है जिसके माध्यम से आप अपनी जमीन से सम्बंधित जानकारी या दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं. दस्तावेज जैसे की जमीन की रसीद, नक्शा, खसरा-खतौनी, नक़ल, लगान बकाया आदि प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आप ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया बिलकुल ही सरल है. The Land Revenue Department under the State Government Bihar introduced the new portal Bihar Bhulagan Portal.
Bihar bhu lagan 2023 Payment
पहले बिहार में जमीन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए तहसील कार्यालय या पंचायत कार्यालय में जाना पड़ता था. बहुत बार ऐसा भी होता था की जानकारी प्राप्त करने के लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ते थे. जिसमें बहुत समय लग जाता था. इसीलिए सरकार ने जमीन से जुड़े विभाग के कार्य/प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है. जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और बिहार वासियों के समय की भी बचत होगी.

Bhulagan Bihar Portal Benefits –
- अब आपको जमीन की जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं.
- नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार ने विभाग को पूरी डिजिटाइज्ड कर दिया है जिसका लाभ सभी को होगा.
- अब राज्य के लोगों को लगान का बकाया चुकाने के लिए बार बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं आप ऑनलाइन भी भुगतान कर सकते हैं
- पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य भूमि सम्बंधित प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना है.
विभाग | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
भू लगान | बिहार भू लगान रसीद कैसे निकालें |
पोर्टल | biharbhumi.bihar.gov.in |
चेक ऑनलाइन | बिहार भूलगान बकाया |
Get online | Bihar Jameen Raseed Status 2023 |
Document | Lagan Raseed/Jameen Raseed |
Bihar Jameen Raseed Kaise Nikale?
बिहार जमीन रसीद निकालने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
आपके प्लाट नंबर या आपका बैंक खाता नंबर या आपकी तालुका में पेज संख्या या रैयत का नाम. इन चारों चीजों में से किसी एक की सहायता से आप ऑनलाइन जमीन रसीद निकाल सकते हैं.
- मोबाइल नंबर
- आपका एड्रेस
- ऑनलाइन भुगतान के लिए नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड आदि
जैसे की हम सब जानते हैं पहले जिनकी जमीन का दाखिल ख़ारिज हो चूका था वो अपनी जमीन की रसीद ऑनलाइन नहीं काट पा रहे थे. इसका कारण यह था की वो अपनी जमीन का विवरण ऑनलाइन नहीं देख पा रहे थे. इसीलिए विभाग ने वेबसाइट को अपडेट करके कुछ बदलाव किया है, जिससे अब लोग अपनी जमीन का विवरण ऑनलाइन देख पा रहे हैं. जिससे अब बिहार निवासी अपनी जमीन का विवरण ऑनलाइन प्राप्त करके जमीन की रसीद काट सकते हैं.
जमीन की रसीद काटने के लिए पहले आपसे बहुत सारे दस्तावेज/विवरण मांगे जाते थे. अब आपके पास भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान तो चीजों की जरूरत होगी. अगर आपके पास यह जानकारी भी नहीं है तो आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विवरण प्राप्त कर सकते हैं.
भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं.
बिहार भू लगान रसीद 2023 पीडीऍफ़
आपको बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.

इसके बाद आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे. जिसमें से आपको ऑनलाइन लगान का विकल्प दिखाई देगा.
जहाँ पर नया पेज खुल जायेगा. जहाँ पर बकाया लगान चुकाने का विकल्प दिखाई देगा. जहाँ पर आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरना होगा. जैसे की जिला, पंचायत नाम, प्लाट नंबर, मौजा नाम, आदि भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट करने के बाद जमीन किसके नाम है उसका नाम आ जायेगा, नाम पर क्लिक करने के बाद jameen की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी. (Plot की जानकारी आप अन्य माध्यम से भी निकाल सकते हैं.
प्लाट की जानकारी निकालने के बाद आप लगान का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं. पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भर कर online pay कर सकते हैं.
पेमेंट के लिए आपको पेमेंट मोड का चयन कर, भुगतान करना होगा. Bihar Land Revenue Pay online.
बिहार लगान रसीद भी प्राप्त कर सकते हैं.
बिहार जमीन रसीद (jameen payment parchi) ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें.
जमीन रसीद प्राप्त करने के लिए पेमेंट करना अनिवार्य है. इसके लिए आपको मात्र 25-30 रुपये ही देने होते हैं. और कुछ ही समय में रसीद प्राप्त कर सकते हैं. पहले विभाग से रसीद प्राप्त करने के लिए विभाग के बार चक्कर लगाने पड़ते थे जिसमें समय और पैसा दोनों ज्यादा लगते थे.