Mukhyamantri Awas Yojana List 2023 | Mukhyamantri Awas Yojana Status 2023 | बिहार मुख्यमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 | मुख्यमंत्री आवास योजना सूची बिहार
Bihar MAY yojana was introduced by Hon’ble CM Nitish Kumar Ji. The goal of this scheme to provide pucca houses to all residents of Bihar state. बिहार मुख्यमंत्री आवास योजना का उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक परिवार बेहतर और मजबूत घर प्रदान करना है. इस योजना को राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किया गया है. चयनित आवेदकों को घर की मरम्मत और पक्का घर बनाने के लिए सरकार की और से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1,20,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. जिससे पात्र परिवार अपने घर को पक्का कर सकें
Bihar Mukhyamantri Awas Yojana list 2023
इस योजना के माध्यम से जिन परिवारों को इंदिरा आवास योजना के माध्यम से 1996 से पहले के घर मिले हुए हैं उनको मकान की मरम्मत के लिए सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किये जायेंगे. जिससे बिहार के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपने घर को पक्का कर सकें. SC/ST/OBC परिवारों को बिहार ग्रामीण आवास योजना मिशन के तहत हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
योजना | बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना |
Department | ग्रामीण विकास विभाग |
Under | State Government of Bihar |
Official Portal | rdd.bih.nic.in |
Objective | To provide pucca ghar to every household |
Assistance | Rs 1.2 lakh for construction |
Category | Housing scheme |
इस योजना के अंतर्गत लाभ 5 महीने में 20000 आवेदकों को इसकी मदद की जाएगी. यह योजना बिहार सरकार द्वारा सुचारू रूप से चल रही है. जिसके माध्यम से पात्र परिवारों को मदद की जाएगी जिनके घर की हालत बहुत ही ख़राब हो चुकी है.
बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023
The prime objective of this scheme is to provide financial to repair their home. बिहार सरकार की मदद से गरीब परिवार अपने घर में बिजली कनेक्शन, पानी कनेक्शन, गैस कनेक्शन, आदि सुविधा प्राप्त कर सकेंगे.

बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज –
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
- पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाता विवरण
- इनकम सर्टिफिकेट
बिहार मुख्यमंत्री आवास योजना पात्रता (Bihar Mukhyamantri Gramin Awas Yojana Eligibility)
- आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- जिन परिवारों के पास सरकारी नौकरी है वो योजना का लाभ नहीं ले सकते.
- यह योजना उन्ही के लिए हैं जिनको इंदिरा आवास योजना के तहत 1996 [पहले के घर मिले हुए हैं.
- जिनके पास तीन/4 पहिया वाहन है या क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50000 रुपये से ज्यादा है उनको भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
-
-
-
-
Bihar Mukhyamantri Gramin Awas Yojana Status 2023
Bihar CM Gramin Awas Yojana List district wise – Araria, Arwal, Aurangabad, Banka, Begusarai, Bhagalpur, Bhojpur, Buxar, Darbhanga, East Champaran (Motihari), Gaya, Gopalganj, Jamui, Jehanabad, Kaimur (Bhabua), Katihar, Khagaria, Kishanganj, Lakhisarai, Madhepura, Madhubani, Munger (Monghyr), Muzaffarpur, Nalanda, Nawada, Patna, Purnia (Purnea), Rohtas, Saharsa, Samastipur, Saran, Sheikhpura, Sheohar, Sitamarhi, Siwan, Supaul, Vaishali, West Chamaparan.
Bihar Mukhyamantri Awas Yojana Apply online as well as Mukhyamantri Awas yojana application status.
Complete details about Bihar Gramin Awas Yojana Scheme under the State Government of Bihar. You have to check through procedure given below.
ग्रामीण आवास योजना बिहार ऑनलाइन कैसे भरें? और लाभार्थी सूची कैसे चेक करें?

सबसे पहले आपको बिहार आवास योजना की official portal पर जाना होगा.
इसके बाद आपके सामने सिटीजन अटैचमेंट का पेज खुल जायेगा उसमें आपको लाभार्थी केटेगरी के अंतर्गत ३ कॉम्पोनेन्ट पर क्लिक करना होगा.

यहाँ पर आधार नंबर भर कर आवेदन की स्थिति, लाभार्थी सूची देख सकते हैं.
बिहार राज्य की सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए पेज से जुड़े रहें. किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.
Dharmendra ram
pita kisori ram
thana purnahiya
jila seohar
हमे गांव बाई गांव जो आवास योजना का फायदा उठा चुका है और जिसका नाम आ गया है सभी का लिस्ट देखना है