Bihar Rajya fasal Sahayata Yojana Registration 2023 खरीफ/रबी Online Form

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Registration 2023 | बिहार फसल सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 | Bihar खरीफ/रबी फसल सहायता योजना 2023 | Bihar Fasal Sahayata Yojana Online form 2023

Hello दोस्तों, आज हम आपके लिए जिस योजना की जानकारी लाये हैं। वह है बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023। हमारे किसानो को बहुत सी दिक्कतों का, सामना करना पड़ता है। और ऐसे में सरकार की यह योजना उनकी सहायता करेगी। अगर हम बात करें इस नई योजना की। तो यह बहुत ही लाभकारी योजना है। फसल दो प्रकार की होती हैं। एक रबी और दूसरी खरीफ।

प्राकृतिक आपदाओं की वजह से फसल ख़राब हो।  जिसका नुकसान किसान को उठाना पड़ता है। और वे लोग कर्ज में डूब जाते हैं। बिहार ऐसा प्रदेश है। जहाँ एक तरफ बाढ़ का कहर है। वहीँ दूसरी और सूखे की मार।  ऐसे में बिहार फसल सहायता योजना उन्हें राहत देगी। अगर आप भी इस योजना में आवेदन करने के इच्छुक हैं। तो जल्द अपना आवेदन भरें।

Kisan Vikas Patra Application 2023

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Registration 2023

फसल बर्बाद होने की वजह से किसानो को , आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नई फसल के लिए उन्हें धन की आवश्यकता होती है। अब उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं। क्युकी सरकार उनकी सहयता के लिए अग्रसर है। इस योजना के अनुसार अगर किसान की फसल , प्राकृतिक आपदा की वजह से नष्ट हुई है , तो उन्हें इस योजना का लाभ अवश्य मिलेगा। योजना के रूप में उन्हें आर्थिक मदद की जाएगी। बिहार फसल सहायता योजना का आरम्भ , यहाँ के मुख्य मंत्री श्री नितीश कुमार जी के द्वारा किया गया है। ऐसी हे और बिहार राज्य से जुडी सरकारी योजना के लिए यहाँ देखें  indyojana.in.

Bihar state has different climate conditions. Due to which farmers are facing issues. And the crop they produced damaged. because of whether conditions. Now the Bihar government is taking step. By helping these farmers. So if you want to apply. Then do read our post. But be careful while applying. If you make any mistake in the registration. Then you may not get benefit under this scheme.

NREGA Registration form 2023 Bihar

  • Name of the Scheme: Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023
  • Worked under: Cooperative Department, Bihar
  • Launched by: The State Government of Bihar
  • Benefit: To provide financial assistance
  • Beneficiaries: Farmer of Bihar state
  • Main Objective: To save farmers from the loss of crop, due to climate conditions
  • Official Link: pacsonline.bih.nic.in

To provide you information, and gives you details about all the procedure. We are here writing this post. As this is June month, so the registration for rabi crop has started. Before this the government has already invited application. So if you are looking for this opportunity, grab it fast. Soon we will give you details further.

PM Jan Aarogya Yojana Registration 2023

बिहार फसल सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन 2023

बिहार रबी फसल सहायता योजना के अनुसार निम्नलिखित फसल आती है जैसे: गेहूं , चना , मक्का , राई , अरहर दाल , मसूर दाल , आलू , प्याज़ , सरसों और ईख। दी गयी फसलों में हुए नुकसान पर सरकार इस योजना से , सहायता देगी। अगर आप भी इस योजना में निबंधन करवाना चाहते हैं , तो अंतिम तिथि से पहले करवाएं। अब आप अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करवा सकतें है। जिससे आपके समय की बचत भी होगी।  और यह आसान तरीका भी है।

किन फसलों के नुकसान की भरपाई की जाएगी:

  • गेहूं व मक्का की फसल को पंचायत स्तर पर 38 जिलों में कर दिया गया है। वही बाकि फसल को जिला स्तर पर विज्ञापित कर दिया गया है।
  • अगर अरहर की फसल को नुकसान होता है तो 22 जिलों को सहयता मिलेगी।
  • चने की फसल के नुकसान पर 17 जिलों को सहयता दी जाएगी
  • ईख की फसल के नुकसान पर 16 जिलों में सहयता दी जाएगी
  • मसूर दाल की फसल पर 35 जिलों में सहायता भेजी जाएगी।
  • राइ और सरसो की फसल में नुकसान है तो सभी जिलों को सहायता की जाएगी।
  • प्याज़ की फसल पर 14 जिलों को सहायता प्राप्त होगी।
  • आलू की फसल के नुकसान पर 15 जिलों को सहयता मिलेगी।
  • योजना के अनुसार अगर नुकसान 20 % से कम है, तो नुकसान दर 7500 रूपये प्रति हेक्टर मिलेगा।
  • इस योजना में एक किसान दो हेक्टयर तक के नुकसान पर सहायता प्राप्त कर सकता है।
  • अगर नुकसान 20 % से ज्यादा है तो नुकसान दर 10000 रूपये प्रति हेक्टयर के हिसाब से मिलगा।

PM Kisan Yojana New Installment 2023

बिहार फसल सहायता योजना की मुख्य विशेषताएं:

  • यह योजना किसानो के लिए आरम्भ की गयी है।
  • योजना के अनुसार किसानो को फसल बिमा जैसे लाभ प्राप्त होंगे।
  • प्राकृतिक आपदाएं जैसे सूखा , बाढ़ इतियादी आने पर किसानो को आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • आवेदन करने की प्रक्रिया मई माह से शुरू हो चुकी है।
  • व ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक चलेंगे।

Bihar फसल सहायता योजना 2023 खरीफ/रबी

बिहार Shatabdi Niji Nalkup Yojana

So here we are going to tell you about eligibility and, how to apply for this scheme. But before this read below details. The Government of Bihar has decided to help the farmers. Already we are facing covid19 pandemic. And we need to stay at home. So the department come up with many schemes. Because people need them and it will provide help to them.

जरुरी दस्तावेज की सूचि इस प्रकार है:

  • बिहार राज्य से स्थाई निवास प्रमाण पत्र।
  • लाभार्थी किसान आवेदन कर सकते हैं जिनको प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हुआ है।
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • खेती की जमीन के दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Because you want to see registration process. So here we provide details step by step for our readers.

इस योजना में आवेदन कैसे करें ?

  • अब दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर जाये , आपके सामने नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार है

  • इसके बाद आपसे आपका आधार से जुडी जानकारी पूछी जाएगी
  • अब सभी जानकारी भर ने के बाद , दस्तावेज को अटैच करें
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करें।

And your registration is complete. Because you have filled all the information. So no need to worry. The department will sent you registration message on your registered mobile number. But if you have any query you can contact on helpline number.

किसानो के लिए योजना संबधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर है: 1800 -345 -6290

Or  0612 -2200693 लैंडलाइन नंबर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *