बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023 | बिहार राशन कार्ड फॉर्म 2023 | ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड अप्लाई 2023 | Bihar Ration Card Apply online 2023 Pdf | बिहार राशन कार्ड आवेदन फॉर्म Pdf 2023 | Bihar Ration Card Application Form 2023
अब राशन कार्ड बनाने की पूर्ण प्रक्रिया को बिहार राज्य सरकार ने बहुत हे सरल बना दिया है ताकि जो लोग इसे बनाने के लिए समय नहीं दे पा रहे थे वो भी इस योजना से जुड़े और राशन कार्ड संभंधित सुविधाओं का लाभ ले पाएं। RTPS Bihar Apply Online 2023 – पहले राशन कार्ड बनाने के लिए नागरिको को बहुत ही जयादा समय लगता था जिसमे फॉर्म को पहले सरकारी विभाग से लाना उसे भरना फिर और भी कई प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता था।
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 2023
बिहार राशन कार्ड 2023 में अगर आप भी आवेदन पत्र भरना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन भी जमा करा सकते हैं सरकार ने अपने नागरिको को ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट भी जारी की है जिसकी मदद से अब बिहार राशन कार्ड फॉर्म को भरना बहुत हे आसान हो गया है।
यह जरुरी नहीं की राशन कार्ड केवल गरीबी रेखा के निचे नागरिको को बनाना अनिवार्य है बल्कि इसे हर वर्ग का नागरिक बनवा सकता है। भारत में व इसमें अलग अलग राज्य में राशन कार्ड को बहुत जरुरी दस्तावेज के रूप में देखा जाता है। इसे पहचान के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। बहुत सी सरकारी योजनाओ व सरकारी नोकरियो के आवेदन के लिए भी राशन कार्ड का होना अनिवार्य हो जाता है।
Bihar Scholarship Apply online
Bihar Kanya Vivah Yojana Form 2023
Bhu Lagan Bihar 2023 Land Records
Bihar Ration Card Online Apply 2023
बिहार के उन सभी नागरिको के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है की वो अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं. उन्हें इसके लिए किसी सरकारी विभाग के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं. ऑनलाइन माध्यम सरकारी विभागों के लिए उचित है की उन्हें भी और कार्य करने के लिए समय मिल जायेगा। राशन कार्ड बनाने की यह प्रक्रिया सरल होने के वजह से जयादा से जयादा लोग इससे जुड़ रहे हैं।
राशन कार्ड के लिए कोई फीस जमा करवाने की जरूरत नहीं है यह पूर्ण रूप से बिहार सरकार ने फ्री सेवा उपलबध करवाई है और अब अगर आप बिहार राशन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो विभाग द्वारा राशन कार्ड आपको लगभग १ हफ्ते के अंदर हे प्राप्त हो जायेगा। वैसे तो राशन कार्ड भी कई प्रकार के होते हैं जैसे की APL ( Above Poverty Line ) राशन कार्ड व BPL राशन कार्ड ( Below Poverty Line ) । राशन कार्ड आपकी आय के अनुसार हे आपको दिया जायेगा।
Bihar Student Credit Card 2023 List
check Bihar Badh Rahat Rs 6000 Yojana form 2023
Bihar Ration Card Application Form 2023
Name of the Scheme : Bihar Ration Card 2023
Launched by : The Food and Consumer Protection Department
Worked under : The Government of Bihar state
Benefit : to provide Ration card
Beneficiaries : Citizen of Bihar state
Official Link : http://epds.bihar.gov.in

Bihar Ration Card Application Status 2023
खाद्य एंड संरक्षण विभाग द्वारा या सुचना जारी की गयी है की राशन कार्ड की सब प्रक्रिया को सरल करने हेतु इसे ओपन रखा जायेगा जिसमे बाकि सब राज्यों की तुलना में बिहार सबसे आगे है। पिछले वर्ष ही कोरोना वायरस बीमारी को देखते हुए लॉक डाउन हर राज्य में लगा दिया था जिसकी वजह से हर कार्य रुक सा गया था ,परन्तु बिहार सरकार ने अपने ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए पंजीकरण शुरू कर के लगभग 23 लाख नागरिको का राशन कार्ड जारी किया। वहीँ साल के अंत तक करीब 1 लाख और राशन कार्ड बना कर उन्होंने एक नया स्तर बनाया।
Mukhyamantri Awas Yojana List 2023 Bihar
बिहार राशन कार्ड की मुख्य बातें :
- बिहार राशन कार्ड के लिए बिहार राज्य के स्थाई निवासी हे आवेदन कर सकते हैं।
- राशन कार्ड बहुत सी सरकारी सुविधाओं और योजनाओ के लिए उपयोगी है।
- बिहार के नागरिक राशन कार्ड उनके प्रमाण पत्र के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं।
- अगर आप अपना वोटर कार्ड बनवाना चाहते हैं या फिर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो राशन कार्ड बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
- जो लोग गरीबी रेखा से निचे हैं और उन्हें खाद्य सामग्री लेने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तो वो राशन कार्ड की सहयता से बहुत हे कम दाम में राशन ले सकते हैं , सरकार ने राशन कार्ड के अनुसार अनाज भी निर्धारित किया है।
- अगर आप बिजली या पानी का कनेक्शन लेना चाहते है या फिर गैस का कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आप राशन कार्ड की मदद से यह से बनवा सकते हैं।
- सरकार द्वारा राशन कार्ड की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है इससे ऑनलाइन आवेदन के जरिये भी आप अप्लाई कर सकते हैं।
Bihar Ration Card Status 2023
Important Document Required for Bihar Ration Card Application 2023 :
- Applicant Permanent Residence Proof of Bihar State
- Aadhar Card
- House Address
- Income Certificate
- Mobile Number
- Passport Size Photograph
पहले नागरिको को राशन कार्ड बनवाने के लिए ग्राम पंचायत या फिर नज़दीकी सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था जिसमे समय की बहुत बर्बादी भी होती थी पर अब ऐसा नहीं है। जैसा की हम जानते है अब सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध हो जाता है। ान आप अपने बिजली के बिल, फ़ोन के बिल , पानी के बिल इतियादी ऑनलाइन भरने की सुविधा है अब तो लोग राशन भी ऑनलाइन मगवा लेते हैं , इसी प्रकार आप राशन कार्ड को भी करवाए और समय बचाये। Bihar Ration Card Download online
बिहार राशन कार्ड आवेदन फॉर्म 2023
सरकार हर माह हर जिले में कुछ सरकार द्वारा निर्धारित राशन की दुकानों पर राशन अनाज , तेल इतियादी मुहैया करवाती है ताकि जरूरत मंद नागरिको को जीवन यापन के लिए आसानी रहे। इन दुकानों से आप चीनी , चावल , गेहू , केरोसिन जैसी बुनियादी जरूरत का सामान बहुत हे कम दामों में ले सकते हैं। मुख्यतः यह सुविधा उन्ही लोगो के लिए है जो की आर्थिक रूप से कमजोर है, उन्हें अपने और अपने परिवार के लिए इसी सहयता की बेहद जरूरत है।
PM Modi Health Card Apply 2023
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें ??
- दोस्तों पहले आप दिए गए लिंक पर जाये >> Official Portal
- अब बाई तरफ की लिस्ट में विक्लप है Login अपने आप को यहाँ रजिस्टर करें
- इसके बाद राशन कार्ड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरें
- फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें और साथ हे मांगे गए दस्तावेज भी संलग्न करें
- अब एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें
- अब आपका आवेदन फॉर्म जमा होने का एक RTPS नंबर आपके सामने अंकित होगा उसे जरूर संभाल कर अपने पास रखें
- अगर आप अपने आवदेन का स्टेटस जाना चाहते हैं तो अपनी रटप्स संख्या को एप्लीकेशन स्टेटस पे जेक भरें
- पूरी जानकारी आपके सामने उपलब्ध हो जाएगी।
आवेदन पटे में आपसे पूछा जायेगा आपका नाम, पता , परिवार में कुल सदस्यों की जानकारी , आपकी आय , दूरभाष नंबर इतियादी। आशा है हमारे यहाँ दी गयी जानकारी आपके लिए लाभकारी होगी ,और जानकारी के लिए बिहार राशन कार्ड टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।
Bihar राशन कार्ड Toll free नंबर : 1800 – 3456 – 194