बिहार विकलांग पेंशन योजना फॉर्म 2022 Status ऑनलाइन list check

Bihar Viklang Pension Yojana Form 2022 | बिहार विकलांग पेंशन योजना लिस्ट 2022| Bihar Viklang Pension Yojana List 2022 | Bihar Viklang Pension Yojana Status 2022 | बिहार विकलांग पेंशन योजना  फॉर्म 2022

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा एक नई योजना का एलान किया गया है जो की हमारे विकलांग बिहार वासियो के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी। पहले इस योजना को इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना के नाम से भी जाना जाता था, जो की बहुत पहले भारतीय सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आरम्भ की गयी थी विकलांग युवक युवतियों के हित को देखते हुए।

बिहार विकलांग पेंशन योजना आवेदन 2022

Bihar Viklang Pension Yojana 2022 में वो युवक अथवा युवती आवेदन कर सकते हैं जो की 40 % या उससे अधिक विकलांग हैं। इस योजना के द्वारा उन्हें प्रति माह ३०० रूपये दिए जायेंगे ताकि उन्हें आर्थिक परेशानी न हो। ऐसे लोग जो ४० % से अधिक विकलांग हैं उन्हें जीवनयापन में भी बहुत हे तकलीफो का सामना करना पड़ता है।

जो बिहार प्रदेश निवासी इंदिरा गाँधी विकलांग पेंशन का फायदा नहीं उठा पाए उनके लिए यह एक अछि खबर है की प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी बिहार विकलांग पेंशन योजना में वो अपना फॉर्म जमा करवा कर वो भी पेंशन पा सकेनेगे। जो लोग पहले से पेंशन पा रहे हैं उन्हें इस योजना में अप्लाई करने की जरूरत नहीं क्यों की यह उन्ही नागरिको के लिए है जिन्हे कोई पेंशन प्राप्त नहीं होती है।

Bihar Student Credit Card 2022 List

2022 Bihar Badh Rahat Rs 6000 Yojana form

Bihar Viklang Pension Yojana Form 2022

हमारा समाज विकलांग नागरिको को बोझ न समझे और वे भी आत्मनिर्भर बन पाए इसलिए सरकार ये सहयता उन्हें दे रही है ताकि वे भी समाज में बिना किसी झिझक और गिलानी के जी पाए। जो भी आवेदक कर्ता इस योजना का लाभ ले रहा है उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी अपना खर्च वो भी उठा पाएंगे। बिहार विकलांग पेंशन योजना का कार्यभार समाज कल्याण विभाग ने संभाला है। समय समय पर सरकार द्वारा लोगो के बारे में सर्वेक्षण के जरिये जानकारी निकली जाती है ताकि सरकार उनकी कुछ मदद कर पाए।

विकलांगता के प्रकार :

  • कुछ लोग मानसिक रूप से विकलांग होते हैं
  • व कुछ लोग शारीरिक रूप से विकलांग होते हैं
  • उन्ही लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा जो की 40 % या उससे जयादा विकलांग मेडिकल विभाग द्वारा निर्धारित किये जायेंगे

Bihar Kanya Vivah Yojana Form 2022

Bhu Lagan Bihar 2022 Land Records

सरकार का इस योजना को आरम्भ करने का मुख्य उदेश्य यह की वो दिव्यांग लोगो को आर्थिक रूप से मदद कर उन्हें समाज में सम्मान दिलाये, उन्हें भी किसी से कम न आका जाये।

Bihar Viklang Pension Registration 2022

कुछ महत्वपूर्ण बाते बिहार विकलांग पेंशन योजना के बारे में इस प्रकार हैं :

  • जो आवेदक इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं उनका बिहार निवासी होना आवश्यक है
  • आवेदक को चिकित्सा विभाग द्वारा प्रमाणित विकलांग होने का प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा
  • 40 % या उससे अधिक मात्रा में विकलांग व्यक्ति को ही इसमें आवेदन के लिए उचित माना जायेगा
  • परिवार जिसके आवेदक सदस्य हैं उनकी वार्षिक आय 48000  या उससे कम होनी चाहिए
  • उनके पास आय का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए
  • जो विकलांग सरकारी कोटे के अन्तर्गत नौकरी कर रहे हैं वे इस योजना के लिए उपयुक्त नहीं हैं
  • परिवार को गरीबी रेखा से निचे होने का प्रमाण जैसे राशन कार्ड भी आवेदन के लिए दिखाना होगा
  • आवश्यक दस्तावेज जो की सरकारी नोटिस में पूछे गए है वो आवेदन करते समय जरूर दिखाए

BSEB Dummy Registration 2022

Mukhyamantri Awas Yojana List 2022 Bihar

Name of the Scheme : Bihar Viklang Pension Scheme 2022

launched by : the Chief Minister of Bihar, Mr. Nitish Kumar

worked under : The Social Welfare Department of Bihar Government

Benefit : to give financial fund to disabled person as a pension

बिहार विकलांग पेंशन योजना फॉर्म और जारी सूचि 2022 जल्द हे उपलब्ध होगी।

Application mode : Online

Amount given under the scheme : 500 rupees per month

Beneficiaries : Disabled candidate of Bihar State

Official Link : https://serviceonline.bihar.gov.in

Check बिहार विकलांग पेंशन योजना list 2022

सरकार विकलांग नागरिको को और भी कई लाभ दे रही है जैसे की उन्हें बस या ट्रैन में सफर के लिए भी निशुल्क या फिर बहुत हे कम किराया भरना पड़ेगा। पेंशन की सहयता से उनके जीवन के स्तर में भी सुधार होगा। वैसे भी हमारे ऐसे बहिन भाइयो को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में, हमे उन्हें प्रोत्साहन देना चाहिए ताकि वो भी एक सामान्य जीवन जी सकें।

Important Document list for Bihar Viklang Pension Scheme 2022 :

  • Aadhar Card
  • Disability Certificate given by Authorized Medical Officer
  • Voter Card/ Ration Card/ PAN Card for identity proof
  • Income Certificate
  • Residential Proof
  • Passport Size Photo
  • Bank Pass book Details/ Account Details
  • Valid Contact number

Check बिहार विकलांग पेंशन योजना लिस्ट 2022 >>

Bihar Scholarship 2022 Apply online

  • पहले आप दिए गए लिंक पर जाये : ऑफिसियल पोर्टल
  • अब आपके सामने सरकारी विभाग द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी
  • यहाँ पर विकलांग पेंशन योजना से संभंधित लिंक पर जाएँ
  • अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो पहले अपने आप को वेबसाइट पर नागरिक पंजीकरण के अन्तर्गत पजीकृत करवाए
  • फिर वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
  • यहाँ पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें व मांगे गए दस्तावेजों की फोटो भी संलग्न करें
  • फिर आप नागरिक अनुभाग में जा कर अपनी आप्लिकेशन / आवेदन का स्टेटस भी ऑनलाइन देख सकते हैं
  • यहाँ पर आप अपना application reference नंबर या फिर दी गयी जानकारी के आधार पर अपने आवेदन की स्तिथि जान सकते हैं
  • सरकार द्वारा जल्द हे बिहार विकलांग पेंशन योजना सूचि जारी की जाएगी जिसमे आप भी अपना नाम देख पाएंगे अगर आप सरकार द्वारा दिए गए मापदंडो में उपयुक्त निकलते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान आपसे कई जानकारी मांगी गयी होंगी जैसे , आवेदक का नाम, पिता का नाम/ पति का नाम , लिंग, आयु,आधार नुम्बेर, जाती, आवेदक का पहचान चिन्ह , फोटो, विकलांगता का प्रतिशत , घर का पता इतियादी।

आपके फॉर्म के सत्यापन के बाद बिहार सरकार की अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा आपके रजिस्टर्ड बैंक के खाते में प्रति माह पेंशन भेज दी जाएगी , योजना से संभंधित जानकारी से जुड़े निर्देश भी आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर आपको प्राप्त होंगे , तो कृपया कर सभी जानकारी वही दे जो की सही होने के साथ उपयोग में हैं जैसे मोबाइल नंबर वही दे जो आप इस्तेमाल कर रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *