Blog Kya Hai? Blogging Kaise Kare | Blogging Karne ke Tarike | Blogging best Topics | Blogging in Hindi | Types of Blog | Types of Blogging | How to write a blog? | How to start a blog?
ब्लॉग वह जगह होती है जहाँ पर आप अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं आप अपनी पसंद का विषय चुनकर ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते हैं. ब्लॉग लिखना बहुत ही आसान होता है. जब हम google पर कुछ भी सर्च करते हैं आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे लिंक दिखाई देते हैं उन्हें ही blog या website कहते हैं. ब्लॉग लिखने की जुड़ी प्रक्रिया से सारे काम को ब्लॉगिंग कहते हैं.
ब्लॉग एक तरीके की वेबसाइट ही होती है जहाँ पर हम नियमित विचार प्रस्तुत करते हैं. हमारी वेबसाइट भी ब्लॉग का एक अच्छा और बेहतर उदाहरण है. तो जानिए ब्लॉग कैसे करते हैं इससे जुड़ी प्रक्रिया, ब्लॉग के प्रकार, blog karne ke tips (Blogging tips) आदि की जानकारी प्राप्त करें.
Blogging कैसे करे 2022 in हिंदी ?
आपके मन में सबसे पहला प्रश्न यही है ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? दोस्तों इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं. आपको बस थोड़ी सी जानकारी होनी चाहिए की दुनिया के सामने आप ब्लॉग को बेहतर तरीके से कैसे ला सकते हैं. तभी आपका ब्लॉग सफल बन पायेगा.

किसी भी विषय (आपके द्वारा चुना गया) पर आधारित ज्ञान या जानकारी को लिखर इन्टरनेट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने की प्रक्रिया को ही ब्लॉग कहते है. इसमें सफल होने के लिए थोड़ी मेहनत, धैर्य, ज्ञान की आवश्यकता होती है. इन्टरनेट ज्ञान का सागर है जहाँ से आप हर पल कुछ नया सिख सकते हैं इसीलिए आपको सीखते सीखते धैर्य के साथ ब्लॉग लिखना है और आपकी मेहनत जरूर सफल होगी.
First Step:- ब्लॉग्गिंग करने के लिए सबसे पहले आपको विषय का चुनाव करना होगा. (Select Blogging Topic) ब्लॉगिंग विषय का चुनाव करें.
PM Kisan 11th Installment Date 2022
Pashu Shed Yojana Apply online
दोस्तों विषय चुनने के लिए आपको ज्यादा नहीं सोचना है ना ही किसी क्रांतिकारी विषय चाहिये. बस आपका विषय थोड़ा सो विशेष होना चाहिए.
जिसमे आपको लगता है आप अच्छा लिख सकते हैं और आपका अनुभव ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रभावित/आकर्षित कर सकता है.
Second Step – You have to select Blog name ब्लॉग के नाम का चुनाव करें. जिसे technical language में domain name भी बोलते हैं. इसका उपयोग केवल blog ya website के लिए किया जा सकता है जिसका चुनाव आप bluehost/biggrock/GoDaddy/Namecheap पर जाकर डोमेन की उपलब्धता देख सकते हैं. अपनी पसंद अनुसार ब्लॉग का नाम खरीद लें.
Blogging Ke Tarike
Blog Setup – डोमेन का नाम खरीद कर आपको ब्लॉग के लिए सेटउप करना पड़ेगा इसके लिए आपको होस्टिंग लेनी होगी. ब्लॉग लिखने के लिए सॉफ्टवेर/plugin की जरूरत पड़ेगी. जो की आप WordPress, joomia wix, weebly, squarespace आदि से प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन सबसे बेहतर WordPress ही है क्यूंकि इसमें ब्लॉग लिखा बहुत ही आसान होता है. बिलकुल मुफ्त होता है, ब्लॉग लिखना email लिखने जितना आसान कर देता है. ज्यादातर ब्लॉग में WordPress का ही इस्तेमाल किया जाता है.
इसके बाद Web Hosting का चुनाव करें – कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग file जैसे की image, text, videos आदि का संग्रह होता है. इन files को वेब सर्वर में होस्ट किया जाता है. जिससे इन्टरनेट के माध्यम से कहीं भी देखा जा सकता है. जिसे web hosting कहते हैं.

hosting में मुख्य तीन चीजे होती हैं –
- Uptime – अगर आप कभी भी ऑफलाइन होने वाली होस्टिं खरीदते हैं तो वह सबसे गलत होगा. होस्टिंग ऐसी होनी च्चिये users आपकी वेबसाइट को कभी भी access कर पायें.
- Support – आपको अच्छा और expert प्रदान करने वाली होस्टिंग का चुनत करना चाहिये अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो आप उनकी मद्द से सुधार कर सकते हैं.
- Price – होस्टिं बेहतर हो और साथ की साथ price भी सही हो.
अभी तक आपने domain खरीदना, web hosting लेना, wordpress (where you कैन create your content)
WordPress में theme का चुनाव करें – blog के डिजाईन को theme कहते हैं.
wordpress install करने के बाद आपकी वेबसाइट कैसी दिखेगी wordpress में बहुत सारी थीम मिलती हैं जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार उपयोग कर सकते हैं.
Bal Aadhaar Card Registration 2022
ब्लॉगिंग के तरीके हिंदी में
Search Engine के लिए Optimize करें
Blog/website या web pages को search engine की खोज में लेन के लिए किसी मुख्य keyword को SE rank लाने के प्रक्रिया को ही SEO (Search Engine Optimization) कहते हैं.
WordPress ने SEO को बिलकुल आसान कर दिया है. और बिलकुल आसानी से SEO के लिए optimize कर सकते हैं. आपके द्वारा लिखी गयी पोस्ट के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है SEO जिसके माध्यम से ब्लॉग और पाठकों के बीच कनेक्शन होता है.
The Big Picture Today Question
PM Awas Yojana Loan Subsidy Scheme 2022
Blog या website की wordpress पेज में आपको सर्च बार में yoast SEO लिखकर खोजना है. जो पहला plugin मिलेगा उसको install कर active करना है. और इससे सम्बंधित सेटिंग करना है. जिससे आपके ब्लॉग सर्च इंजन में आसानी से रैंक कर सकें.
इसके बाद yoast के according आ[आपको पोस्ट डालनी है और नियमित कार्य करना है अपने article को SEO करनी है. अगर आप biginner हैं तो जिसके माध्यम से आपने ब्लॉग बनाया है उसकी हेल्प ले सकते हैं धीरे धीरे आप भी पूरी प्रक्रिया सिख जायेंगे.
Type of Blogs –
- Fashion Blog
- Food Blog
- Travel Blogs
- Music Blog
- Lifestyle Blog
- Fitness Blog
- DIY Blogs
- Sports Blog
- Finance Blog
- Political Blogs
- Parenting Blogs
- Business Blogs
- Personal Blogs
- Movie Blogs
- Car/Gadget Blogs
- News Blogs
- Pet Blogs
- Gaming Blogs
- Infographics
दोस्तों अगर आप ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आपको आपको सबसे पहले अपना टॉपिक चुनना होगा, domain name, web hosting, wordpress की सेटिंग करना जरूरी होता है. For more details follow us – Learn New Things in Hindi