Deendayal Antyodaya yojana

Deendayal Antyodaya yojana Application Form 2024 pdf! Registration

दीनदयाल अन्त्योदय योजना रजिस्ट्रेशन 2024 | Deendayal Antyodaya Yojana Form 2024 pdf | Deendayal Antyodaya Yojana Registration 2024 | राष्ट्रीय आजीविका मिशन आवेदन ऑनलाइन | राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन 

दोस्तों दीनदयाल अन्त्योदय योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है. योजना का उद्देश्य देश के गरीब परिवारों को अनेक सुविधाएँ उपलब्ध करवाना है. इस योजना के अंतर्गत गरीबी और कौशल विकास के लिए और आजीविका में वृद्धि लाने के लिए नए नए अवसर प्रदान करना है. यह योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका और शहरी आजीविका मिशन का एकीकरण है. इस योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.

राष्ट्रीय आजीविका मिशन – इस योजना को दो भागों में बांटा गया है. एक ग्रामीण भाग के लिए एक शहरी भाग के लिए. शहरी भाग के लिए आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय, ग्रामीण भाग के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया जायेगा.

Deendayal Antyodaya yojana Application Form 2024

शहरी क्षेत्रों में प्रशिक्षण केंद्र, SHG संवर्धन और जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है उनको स्थाई आश्रय दिया जायेगा. योजना का लाभ देश क गरीब व्यक्ति/परिवार प्राप्त कर सकते हैं. जिसके माध्यम से गरीब व्यक्ति/परिवार की आजीविका के नए अवसर प्रदान किए जायेंगे.

Deendayal Antyodaya yojana
Deendayal Antyodaya yojana

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन – योजना के अंतर्गत सामुदायिक संस्थानों के जरिये गरीब लोगों को आजीविका के विभिन्न स्त्रोतों को उपलब्ध कराना है. जिससे सम्बंधित क्षेत्र की गरीबी को दूर करना है. इस मिशन को केंद्र द्वारा प्रायोजित किया गया है जिसे राज्यों के सहयोग से लागू किया गया है. राष्ट्रीय आजीविका मिशन को 28 राज्यों और 5 केंद्रशासित प्रदेशों के करीब 600 जिलों के 4459 प्रखंडों में लागू किया गया है.

PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana

Scheme Deendayal Antyodaya Scheme
Under Central Government of India
Area Rural & Urban area (28 States/9 UTs)
Form Deendayal Antyodaya Yojana Form 2024
Official portal aajeevika.gov.in
Registration दीनदयाल अन्त्योदय योजना रजिस्ट्रेशन 2024
Status Deendayal Antyodaya Application Status 2024

दीनदयाल अन्त्योदय योजना रजिस्ट्रेशन 2024

दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं देश में बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं जिनके पास आय का कोई स्थिर साधन नहीं है. इस सभी दशाओं को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा दीनदयाल योजना को शुरू किया है. इसीलिए पात्र परिवारों और जोखिम करने के लिए उन्हें लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर प्रदान करना और आजीविका के लिए स्थाई आधार पर सहरानीय सुधर हो सके.

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का प्रयास किया गया है. 1000 से अधिक स्थाई आश्रय स्थापित किये गए हैं. जिसका उद्देश्य हजारों लाखों को आवास प्रदान किये जायेंगे. १६ लाख स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान कर उन्हें ID कार्ड प्रदान किये गए हैं लाखों लोगों को प्रशिक्षित और प्रमाणित किये गए हैं ४ लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी प्रदान की गयी है.

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रमुख प्राथमिकतायें – गैर-कृषि आजीविका को प्रोत्साहन, कृषि आजीविका को प्रोत्साहन, ग्रामीण हट की स्थापना, औपचारिक वित्तीय संसथान तक ग्रामीण की पहुँच सुनिश्चित करना, ग्रामीण स्वयं रोजगार प्रशिक्षण करना.

योजना के लिए पात्रता – 

  • आधार कार्ड
  • भारत देश का निवासी होना चाहिए
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर ID कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़
  • पहचान पत्र
  • आवेदक गरीब होना चाहिए और जिसका अस्थिर आय का साधन हो.

Deendayal Antyodaya Yojana Registration online

दीनदयाल अन्त्योदय योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

NVSP Registration Fresh Voters

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आधिकारिक पेज खुल जायेगा.
NRLM Aajeevika Deendayal Antyodaya scheme
NRLM Aajeevika Deendayal Antyodaya scheme
  • अगर आपको पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा और प्रोसेस को पूरा करें. अगर आप पहले से की पंजीकृत हैं तो लोगिन करना होगा.
  • इसके बाद create new account पर क्लिक करना होगा. इसके तहत आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत प्रोत्साहन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
दीनदयाल अन्त्योदय योजना Uttar Pradesh UP
Haryana Andhra Pradesh AP
Tamil Nadu TN Telangana TS
Kerala Rajasthan
Karnataka Maharashtra
Punjab Himachal Pradesh HP
Uttarakhand Assam
Meghalaya Manipur
MP Madhya Pradesh CG Chhattisgarh
Gujarat Ladakh
Odisha Goa
Bihar Jharkhand
Mizoram Nagaland
Arunachal Pradesh Tripura
Sikkim West Bengal
Delhi Chandigarh
Puducherry Jammu & Kashmir

विभिन्न केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए ऑनलाइन रहें. अगर आप किसी योजना की जानकारी चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *