डीटीसी बस पास अप्लाई ऑनलाइन 2022 | DTC Bus Pass Apply online | DTC Bus Pass Price list 2022 | DTC Student Bus Pass Apply Online | Delhi Student Bus Pass Apply Online, Price, process.
ऑनलाइन बनने शुरू हुए डीटीसी पास जानते कैसे कर सकते हैं अप्लाई. हाल ही में दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन DTC बस पास की सुविधा शुरू की है. ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की यह प्रक्रिया Digital India की और एक अहम कदम है. उन्होंने कहा की हर साल दिल्ली में 25 लाख के लगभग पास बनाये जाते हैं इनमे से 9 लाख पास जनरल होते हैं. दिल्ली सरकार ने यह सुविधा आम जनता की सुविधा के लिए शुरू की है. आवेदन करने के 5 वोर्किंग डेज में पास आपके घर पहुँच जायेगा.
DTC Student Bus Pass Form 2022 Online
It’s a great relief to all students of NCR, the Delhi Government started. According to Govt decision to allow concessional passes for students in AC public transport buses.
DTC issues concessional pass to students, the general public, senior citizens, police, press, and residents of colonies among others.
यह प्रक्रिया ऑनलाइन होने से दिल्लीवासियों को बहुत ही फायेदा हो रहा है. अब विद्यार्थी भी बस पास ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ही सरल तरीके से आवेदन कर बस पास हासिल कर सकते हैं. दिल्ली परिवहन निगम द्वारा की गयी ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से आप जनरल और रिआयती बस पास के लिए आवेदन पर पेमेंट कर कुछ ही दिनों में बस पास के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Delhi Bus Pass Apply Online 2022
ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने बताया की स्टूडेंट बस पास के लिए स्कूल के प्रिंसिपल से डॉक्यूमेंट वेरीफाई होते हैं और सीनियर सिटीजन पास में भी दस्तावेज वेरिफिकेशन की प्रक्रिया है और विभाग ने पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है अब विद्यार्थी रियायती बस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Corporation | Delhi Transport Corporation |
Service | Bus Pass |
Under | State Government of Delhi |
Apply | DTC Concessional Bus Pass Apply online |
Price List | DTC Bus Pass Price online |
Official portal | dtcpass.delhi.gov.in |
Pass Category | General, Concessional |
जैसे की हम सब जानते हैं दिल्ली में हर रोज लाखों विद्यार्थी बस से यात्रा करते हैं लाखों विद्यार्थी बस पास के माध्यम से स्कूल से घर और घर से स्कूल की यात्रा करते हैं. हाल ही में दिल्ली परिवहन निगम ने बस पास की सुविधा ऑनलाइन कर दी है.
बस पास केटेगरी (Bus Pass Category in Delhi)
General Bus Pass
Concessional Bus Pass – Student, Senior Citizens, War Widow, National Awardees, Disabled person.
दोस्तों विद्यार्थी शहर के स्कूल, कॉलेज, और विश्विद्यालय में पढ़ रहे छात्र भी ऑनलाइन बस पास के लिए आवेदन कर सकते हैं. DTC Bus Pass Price Calculator 2022 or Delhi Student Bus Pass Calculator 2022 के माध्यम से अपने पास का मूल्य पता कर सकते हैं. Check DTC Concessional Bus Pass Price Calculator 2022.
डीटीसी स्टूडेंट बस पास अप्लाई 2022
दोस्तों अगर आप दिल्ली परिवहन निगम के ई-पास और बस पास के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो DTC के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बस पास के आवेदन करने के लिए ऑफिसियल website पर जाएँ.

इसके बाद आपको apply for bus pass का विकल्प दिखाई देगा.
जैसे ही आप क्लिक करेंगे ऑनलाइन फॉर्म खुल जायेगा.
इससे पहले आप बस पास का मूल्य भी जान सकते हैं price calculator से.
पहले पास की केटेगरी चुने, इसके बॉस बस केटेगरी चुने. इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी जानकारी ध्यान से भरें.
Name, Father’s name, Date of Birth, Address, city, region, pincode, email address, Select bus pass, select time slot, upload passport size photo, enter captcha code, and click on submit button.
फॉर्म जमा होने के बाद आपको बस पास शुल्क जमा करना होगा.
जैसे ही आप पेमेंट करते हैं आपका आवेदन पूरा हो जायेगा. और अगले 5 वोर्किंग डेज में बस पास आपके घर पहुँच जायेगा.
दोस्तों बस पास रोजाना सफ़र करने वालों के लिए बहुत ही लाभकारी और सुविधाजनक है. आपको बार बार टिकेट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती. आप कंडक्टर को बस पास दिखाकर यात्रा कर सकते हैं. और अब आवेदन करना बिलकुल सरक हो गया है.
केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए ऑनलाइन रहें. अगर आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं या जानकारी चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.