CG गोधन न्याय योजना पंजीयन फार्म 2024 pdf! Godhan Nyay Registration

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना – गोधन न्याय योजना छतीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी नई योजना है। हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल ने नई योजना का आरम्भ कर दिया है. CG Go Dhan Yojana Apply online, जो की हमारे किसान भाइयो और जो भाई पशुपालन का काम करते है उनके लिए फायदेमंद रहेगी. छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान और पशुपालको के लिए ये बहुत ही सुबह समय है क्युकी हमारी सरकार ने उनके लिए यह स्कीम बहुत हे लाभकारी है।

गोधन न्याय योजना पंजीयन फार्म

इस योजना के अन्तर्गत जो भी प्रदेश के किसान या पशुपालन करते है वो गाय के गोबर को इस्तेमाल कर के उसकी सहायता से वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण करेंगे।  इस योजना से वो अपनी आय को बढ़ा पाएंगे और अपने जीवनयापन में अच्छे बदलाव ला पाएंगे. हमारे किसान भाइयो को फसलों के साथ बहुत मेहनत  करनी पड़ती है उस पर कई बार मौसम की वजह से बाढ़ और असमय की वर्षा ऋतू का भी उन्हें सामना करना पढ़ जाता है, इस वजह से उन्हें आर्थिक रूप से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

On the occasion of Hareli Festivals, our honorable Chief Minister Mr. Bhupesh Bhagel launched this scheme which is named as CG Godhan Nyay Yojana 2024 which is beneficial for our farmers and other people who are working as cattlemen in the state. In this scheme, they need to purchase cow dung and after that use that cow dung to make vermin compost manure.

CG Godhan Nyay Yojana

the basic concept of this project is to increase their income. As per latest news the CG Godhan Nyay Yojana 2024 is soon going to be start in other state also. Lok Sabha it is mentioned and the agriculture department committee stated that this is very useful and effective scheme and it should be soon started by the Central Government of India so that in all over India Farmers and Cattlemen can take benefits and increase their income with its help.

  1. Chhattisgarh Kisan Nyay Yojana list

  2. Pauni Pasari Yojana Registration

  3. Chhattisgarh Teeka Portal Registration

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना क्या है

  •  अभी इस योजना के अन्तर्गत केवल छत्तीसगढ़ राज्य के किसान और पशुपालक हे रेजिस्टर’करवा सकते हैं.
  • जो पशुपालक अपने पशुओ को खुला नहीं छोड़ते है वो भी रजिस्टर करवा पाएंगे.
  • आवेदक को गरीबी रेखा के अंतरगत हे मान्य मन जायेगा.
  • जो पशुपालक बड़े पैमाने पर पशुओ को सँभालते है और जिनकी आय गरीबी रेखा से जयादा है वो इस योजना के लिए रजिस्टर नहीं करवा सकते.
  • इसमें किसान जीके पास पशु  नहीं है वो गाय खरीद कर उसके गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बना पाएंगे.
  • इससे राज्य के अंदर सफाई भी होगी और गोबर एकतृरत करने की वजह से गंदगी नहीं बढ़ेगी.
  • गोबर के उपले जलने से जो प्रदूषण होता था उसपे भी रोकथाम लग जाएगी.
छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना
छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना

इस योजना में आवश्यक दस्तावेज कौन से होंगे :

  • आधार कार्ड
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो आप इस्तेमाल करते हो
  • निवास प्रमाण पत्र की आप छत्तीसगढ़ राज्य के है
  • पशु से संभंधित जानकारी के दस्तावेज
  • आपकी पासपोर्ट साइज फोटग्राफ
  • और बैंक पासबुक

हमारे किसान भाइयो आप लोगो को इस सेवा के तहत 2 रुपया किलो के रेट से गोबर मिल पायेगा जिससे आप खाद बना पाएंगे और अपनी आय को बढ़ा पाएंगे। इसमें पहले आपको इस योजना के लिए अपने आप को रजिस्टर करवाना पड़ेगा और उसकेउसके बाद सरकार आपको एक कार्ड प्रदान करेगी।  उस कार्ड की सहायता से हे आप गोबर को 2  रुपया किलो के बह्व से खरीद पाएंगे।

  • योजना का नाम : छत्तीसगढ़ न्याय योजना २०२१
  • शुरआत की गयी : श्री भूपेश बघेल ( मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ )
  • योजना की प्रकार : यह सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य में लागू है
  • राज्य का नाम : छत्तीसगढ़ ( जल्द यह योजना दूसरे राज्यों में भी आरम्भ होगी )
  • लाभार्थी  : किसान और पशुपालक भाई
  • इस योजना का लाभ : पशुपालक और किसान की आय को बढ़ाना

गोधन न्याय योजना पंजीयन फार्म 2024

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना का मुख्य उद्देश्य :

  • यह योजना दो चरणों में आरम्भ की जाएगी.
  • जिसके पहले चरण में राज्य के लगभग 2240 गठनो को जोड़ा जायेगा फिर दूसरे चरण में राज्य के लगभग 2800 गठनो को जोड़ कर गोबर को ख़रीदा जाएगा।
  • योजना को और महत्व देने के लिए और जन जन में इस के बारे में जानकारी देने के लिए इसे लगभग 20,000 गावो और शहरो  में भी आरम्भ किया जायेगा।
  • योजना के अनुसार सरकार जल्द हे गोबर की खरीद शुरू करेगी
  • सरकार जल्द हे योजना के लिए एक कार्ड जारी करेगी जिसमे योजना से संभंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होंगी
  • इसमें गोबर की मात्रा और उसकी कीमत सब कुछ उपलब्ध होगा।

CG Godhan Nyay Yojana Application 2024 : Click here

also check:-> Chhatisgarh Government Scheme.

अभी सरकार द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट नहीं करवाए जा रहे , जैसे हे आधिकारिक वेबसाइट से हमे यह सुचना प्राप्त होगी।

हम आपको इसी अपनी वेबपेज indyojana.in पर आपके साथ जरूर शेयर करेंगे।

Soon we will update you about how to fill registration form for CG Godhan nyay yojana 2024 and you can easily register yourself by following those steps. stay connected with us.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *