Haryana Ration Card Forms 2021

Haryana Ration Card Application Form 2024~APL/BPL/AAY/OPH Apply Online

Haryana New Ration Card Apply online | Haryana Ration Card Form 2024 | हरियाणा राशन कार्ड फॉर्म 2024 | Haryana BPL Ration Card Form 2024 APL BPL AAY OPH Green Yellow Pink Khaki ration cards

आप जानते ही होंगे की राज्य सरकार और केंद्र सकरार डिजिटल इंडिया के मिशन को पूरा करने में जुटे हुए हैं. इसीलिए धीरे धीरे सभी विभाग ऑनलाइन होते जा रहे हैं. ऐसे ही हरियाणा राज्य सरकार ने ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं.

अगर आप हरियाणा राज्य से हैं और राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो सरल हरियाणा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. The residents of Haryana state, can apply online for ration card according to their financial status. आप पोर्टल पर पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण भी करवा सकते हैं.

Haryana Ration Card Application Form 2024

राशन कार्ड हरियाणा 2024 अप्लाई ऑनलाइन सुविधा का लाभ प्रत्येक परिवार प्राप्त कर सकते हैं. जैसा की हम सब जानते हैं Haryana APL/BPL Ration Card 2024 या अन्य राशन कार्ड खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी किया जाता है. राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के वासियों की आर्थिक स्थिति के आधार पर राशन कार्ड दिया जाता है. गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को BPL कार्ड दिया जाता है.

Haryana Ration Card Forms 2021
Haryana Ration Card Forms 2024
Document Ration Card
Department Food & Civil Supplies Department
Government State Government of Haryana
Apply form हरियाणा Ration Card Online Apply
Official website saralharyana.gov.in
Ration card type APL, BPL, AAY, OPH (Pink, Yellow, Khaki, Green)
Status Haryana Ration Card Application Status 2024 online
आवेदन हरियाणा राशन कार्ड आवेदन

अगर आप हरियाणा राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्प के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. राशन कार्ड के जरिये प्रदेश के नागरिक सरकारी राशन की दूकान से रियायती दरों पर अनाज प्राप्त कर सकते हैं. राशन कार्ड को परिवार के पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है. राशन कार्ड सरकारी योजनाओं में भी महत्वपूर्ण दस्तावेज के काम आता है.

हरियाणा राशन कार्ड फॉर्म 2024

Haryana Ration Card Types – 

  • APL Ration Card – यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवारों को दिया जाता है. इस राशन कार्ड का रंग हरा होता है.
  • BPL Ration Card – यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को दिया जाता है जिसका रंग पिला होता है.
  • AAY Ration Card – यह राशन कार्ड प्रदेश के अत्यंत गरीब परिवारों को दिया जाता है जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर होते हैं जिनकी कोई निश्चित आय नहीं होती. Antyodaya Anna Yojana कार्ड का रंग pink (गुलाबी) होता है.
  • OPH Ration Card – Other Priority Households (OPH) अन्य प्राथमिकता वाले परिवारों को दिया जाता है यह राशन कार्ड खाकी रंग का राशन कार्ड होता है.

राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से कमजोर परिवारों को सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से रियायती दरों पर अनाज प्रदान करना है. दोस्तों कोरोना माहमारी ने फिर से लहर पकड़ ली है इसीलिए हर स्थिति के लिए हममे तैयार रहना होगा. अगर आप राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

राशन कार्ड के जरिये परिवारों को खाद्य पदार्थ जैसे चावल, गेहूँ, चीनी, केरोसीन, दाल आदि प्राप्त करवाना है. अब आप घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Haryana Ration Card helpline number toll free number

  • Toll-free helpline number PDS – 1967, 1800-180-2087
  • Consumer Helpline number – 1800-180-2087

हरियाणा राशन कार्ड पात्रता इब्न दस्तावेज – 

Saral Haryana Ration Card Apply 2024 online

  • अगर आप हरियाणा राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं Food Civil Supplies & Consumer Affairs Department की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
Haryana Food Ration Card 2021
Haryana Food Ration Card 2024
  • इसके बाद आपको online ration card का विकल्प दिखाई देगा, इस्पे क्लिक करें.
Haryana Ration Card 2021 apply
Haryana Ration Card 2024 apply
  • इसके बाद सरल हरियाणा का पेज खुल जायेगा, और registration here के विकल्प पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें. आपकी लॉग इन आईडी बन जाएगी. आपको दोबारा से लॉग इन पेज पर जाकर लॉग इन करना होगा.
  • फिर आपको apply for के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद new ration card का फॉर्म खुल जायेगा. पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें. सभी जानकारी भरें के बाद submit के बटन पर क्लिक करें. और मांगे गए दस्तावेज को अपलोड कर दें.
  • save करने के बाद आपको ration card application नंबर पर क्लिक करें.

How to check Ration Card Status in Haryana? हरियाणा राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

  • सबसे पहले सरल हरियाणा की वेबसाइट पर जाएँ.
  • track application status के विकल्प को चुने
  • यहाँ पर आपको एप्लीकेशन नंबर भरना होगा
  • इसके बाद check status पर क्लिक करें
  • जिससे आपके राशन कार्ड के आवेदन की स्थिति पता चल जाएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *