HP Barojgari Bhatta Apply online

HP Berojgari Bhatta Form 2023: कौशल विकास भत्ता योजना Apply Online

HP Kaushal Vikas Bhatta Form 2023 Pdf | HP Berojgari Bhatta Apply online | कौशल विकास भत्ता योजना फॉर्म 2023 | HP Berojgari Bhatta Application Form 2023

Dear Readers, आज हम आपके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा घोषित की गयी योजना के बारे में बात करेंगे तथा उससे संभंधित सभी जानकारी आपको प्रदान करेंगे। हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2023  संभंधित रजिस्ट्रेशन कैसे होगा, उसके क्या मापदंड है , उससे जरुरी सभी जानकारी हम यहाँ आपको बताएंगे ताकि आप भी इसका लाभ ले सकें।

HP Berojgari Bhatta Form 2023

हमारे देश में नौजवान युवाओ की संख्या जो की बेरोजगार हैं बढ़ती ही जा रही है.

जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक रूप से बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

हिमाचल प्रदेश में रोजगार के साधन कम होने की वजह से युवा इतने पढ़ने लिखने के बाद भी नौकरी ढूंढने में शक्षम नहीं हो पा रहे हैं. जो की बेहद हे दुखद है। इसी समस्या का निदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है।

इस योजना की सहायता से उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिलेगा जिससे नौजवान युवक और युवती कुछ हद तक आत्मनिर्भर हो पाएंगे। जैसा की हम समझते है की सिर्फ शिक्षा प्राप्त करना हे काफी नहीं है , समाज में खड़ा होने के लिए, सम्मान प्राप्त करने के लिए आत्मनिर्भर होना भी बहुत जरुरी है। जिसके लिए जरुरी है हमारी कुछ आय हो इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से उठाया गया ये कदम बहुत सहराहनिये है।

HP Kaushal Vikas Bhatta Form 2023 Pdf

योजना का मुख्य उद्देश्य है हमारे युवाओ को सशक्त बनाना ताकि वे कुछ कर सके और आगे अपना खुद का व्यवसाय भी कर पाए। समय समय पर हम आपको सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओ तथा उन से संभंधित जानकारी देते रहते है। जब से जय राम ठाकुर जी की सरकार हिमाचल प्रदेश में बनी है तब से HP कौशल विकास भत्ता योजना 2023 में युवाओ को देखते हुए बहुत से बदलाव किये गए है ताकि उन्हें जयादा फायदा हो।

HP Kaushal Vikas Bhatta 2023 के तहत युवाओ को कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिससे वे कुछ नया सिख कर अपना खुद का कुछ कार्य भी शुरू क्र सकते हैं। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में जो युवा सिख रहे होंगे उन्हें सरकार द्वारा फीस भरने के लये हर महीने 1000  रूपये तक की सहायता दी जाएगी। यह बहुत हे अच्छा  अवसर है जिसका आप भी लाभ उठा सकते हैं।

Candidates who do not has knowledge about this HP Kaushal Vikas Bhatta Scheme 2023 can read our details and they they can apply for it. This scheme will be only for educated unemployed youth who are unable to find suitable job for them. the government of Himachal Pradesh is very helpful for its citizen as it is providing various scheme and benefits to them for there better life and for the growth of the state.

HP Barojgari Bhatta Apply online
HP Barojgari Bhatta Apply online

हिमाचल बेरोजगारी भत्ता योजना फॉर्म 2023

पहाड़ी इलाको में आय के साधन ज्यादातर वहां आने वाले पर्यटक से बनते है , परन्तु अगर हमारे युवाओ को अपने हे प्रदेश में आय कमाने के साधन नहीं मिलेंगे तो उन्हें मजबूरन प्रदेश को छोड़ना पड़ता है और दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। उन्हें प्रदेश में हे जीवनयापन के लिए अगर सरकार कार्यक्रम आरम्भ करे जिससे वह अपना रोजगार कमा सके तो यह उनके जीवन के लिए भी अच्छा रहेगा और प्रदेश की उन्नति में भी साहयक  होगा।

Yojana Kaushal Vikas Bhatta Yojana
Launched by Hon’ble CM Jai Ram Thakur
Under the State Government of HP
Benefit To provide help to unemployed youth of state
Beneficiaries Educated Unemployed youth of Himachal Pradesh State
Official Page eemis.hp.nic.in
Form HP Berojgari Bhatta Form online

HP Kaushal Vikas Bhatta पाने के लिए क्या जरुरी है :

  • इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जरुरी है की आप हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी हो इसके लिए प्रमाण पत्र भी दिखाना पड़ सकता है।
  • योजना के लिए आवेदक कम से कम 10 कक्षा तक पढ़ा हो अगर किसी युवा ने स्नातक या स्नातकोत्तर भी किया है तो वो भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा क्र इसका लाभ ले सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत आयु भी महत्वपुर्ण है, आवेदक की आयु 21 वर्ष से ३५ वर्ष तक होनी चाहिए , इससे जयादा वाले युवा इसमें रजिस्टर नहीं करवा सकते
  • योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आवदेक व् उसकी पारिवारिक आय 3 लाख रूपये सालाना से कम होनी चाहिए
  • हमारे वो युवा जो बेरोजगार है वही इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

हिमाचल कौशल विकास भत्ता रजिस्ट्रेशन 2023

जरुरी दस्तावेज की सूचि जिनकी आवश्यकता फॉर्म भरते समय होगी :

  • आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है
  • हिमाचल प्रदेश से बोनाफाइड सर्टिफिकेट जरुरी है
  • आवेदक के पास ईमेल ईद हो
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • contact की जानकारी
  • परिवार की आय का प्रमाण पत्र
  • एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज नंबर
  • वोटर id  कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज नंबर अगर आपके पास नहीं है तो आपको पहले एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके अपने आप को रजिस्टर करवाना होगा जिसके द्वारा आपको एक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज नंबर मिलेगा जो की सरकारी योजना में रजिस्टर करवाने में आपकी सहायता करेगा।

HP बेरोजगारी भत्ता Registration 2023

Here we are providing you step wise details about filling of application form for HP Kaushal Vikas Bhatta Registration 2023. through which you can have help from the government.

अपने आप को हिमचाल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता के लिए रजिस्टर कैसे करें ?

eemis.hp.nic.in Registration online
eemis.hp.nic.in Registration online
  • आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुला होगा उसपर जाये
HP e Rojgar Registration 2021
HP e Rojgar Registration 2023
  • अब आपके देखेंगे की रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म आपके सामने है कृपया सभी जानकारी सही से भरें
  • आपको यहाँ अपनी डिस्ट्रिक्ट , एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज  चुनना होगा उसके बाद अपना नाम, जन्म की जानकारी ,पिता का नाम या फिर पति का नाम , माता का नाम और आधार कार्ड नंबर डालना होगा
  • जानकारी भरने के बाद आपको captcha  कोड भरकर submit button पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपका एक रजिस्ट्रेशन नंबर बना होगा इसे संभाल कर रखे जो की भविष्य में काम आएगा

आवेदक कृपया अपने बैंक अकाउंट की डिटेल सही से रजिस्टर करवाए. क्यों की सरकार द्वारा जो बेरोजगारी भत्ता भेजा जायेगा वो सीधा उनके रजिस्टर्ड बैंक खाते में भेजा जायेगा. इसकी सहयता से आवदेक अपने परिवार की भी सहायता कर पायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *