महास्वयम रजिस्ट्रेशन 2023 | Maha Swayam Apply Online 2023 | Maharashtra Rojgar Portal Registration 2023 | Mahaswayam New Registration 2023 online | महास्वयं रोजगार नोंदणी महाराष्ट्र 2023
दोस्तों महाराष्ट्र सरकार ने रोजगार पंजीकरण करने के लिए वेब पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार बेरोजगार लोगों को बहुत सी सुविधाएँ दी जाएँगी. शिक्षित बेरोजगार युवा जो रोजगार की तलाश में हैं वो इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं और रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. इस पोर्टल द्वारा विभिन्न संस्थानों द्वारा जारी की गयी नौकरी की सूचना को सरल तरीके से पंजीकृत युवाओं तक पहुँचाया जा सकता है.
योजना से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. rojgar.mahaswayam.gov.in registration link available now.
Mahaswayam Registration Form 2023
इस पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण विभिन्न नियोक्ताओं द्वारा नौकरी चाहने वालों के लिए नौकरी पाना बिलकुल ही सरल होगा. पहले महास्वयं पोर्टल के तीन भाग थे. MahaRojgar, MSSD, स्वयंरोजगार. अब सरकार ने इन तीनों पोर्टल को एक ही पोर्टल कर दिया है. इस पोर्टल पर बेरोजगार शिक्षित युवा आवेदन कर सकते हैं और नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. जिससे युवा आत्मनिर्भर हो सकें और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.

जैसे की हम सब जानते हैं राज्य में लाखों ऐसे युवा हैं जो शिक्षित होने के बावजूद बेरोजगार हैं. रोजगार नहीं मिल पा रहा है. जिन पर परिवार निर्भर होता है. उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. योजना के माध्यम से आनेवाले समय में लाखों युवाओं के लिए रोजगार अवसर प्रदान करना है.
Zee Marathi Dancing Queen Auditions
Scheme | Mahaswayam Rojgar Yojana |
Under | State Government of Maharashtra |
Registration | Maharashtra Job Portal Registration 2023 |
Department | Commissionerate of Skill Development, Employment, and Entrepreneurship |
Link | rojgar.mahaswayam.gov.in |
Apply online | महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार रजिस्ट्रेशन 2023 |
Beneficiaries | Job Seekers, Employers |
Job Location | महाराष्ट्र |
Maharashtra Rojgar Registration 2023 online
महास्वयं रोजगार पंजीकरण उपलब्ध सुविधाएँ –
- स्वरोजगार योजना
- कारपोरेशन प्लान
- स्वरोजगार ऋण ऑनलाइन
- ऋण चकौती की स्थिति
- ऋण पात्रता, नियम एवं शर्तें
- ऋण स्वीकृति, दस्तावेज और
- आवेदन की स्थिति
- EMI कैलकुलेटर
- हेल्पलाइन नंबर
महास्वयं पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं –
- इस पोर्टल का लाभ राज्य के बरोजगार युवा प्राप्त कर सकते हैं.
- जो नौकरी के लिए तलाश कर रहे हैं वो इस पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं.
- राज्य के किसी भी तरह का कौशल प्रशिक्षण, नौकरी के रिक्त पद, उद्यमिता विकास से सम्बंधित जानकारी एक ही पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं.
- युवाओं को रोजगार मिलने में आसानी होगी.
Mode of Selection – महाराष्ट्र रोजगार पंजीकरण –
पात्र अभ्यार्थी का चयन निम्न परीक्षाओं के आधार पर होगी –
- लिखित परीक्षा
- विवा वौइस् टेस्ट
- कौशल परीक्षा
- मनोवैज्ञानिक परीक्षण
- दस्तावेज सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
रोजगार पंजीकरण के दस्तावेज –
आवेदक राज्य का मूल निवासी होना चाहिए
आधार कार्ड
शैक्षित योग्यता प्रमाण पत्र
परिवार का आय प्रमाण पत्र
स्किल सर्टिफिकेट
जॉब सीकर के रूप में 14 वर्ष की आयु से अधिक वाले व्यक्ति पंजीकरण कर सकते हैं
कमी कालावधीचे परीक्षण | महाराष्ट्र स्टेट स्किल डेवलपमेंट सोसाइटी | Click Here | 18001208040 |
जास्त कालावधीचे परीक्षण | डायरेक्टरेट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग | Tap here to Click | —- |
रोजगार विनिमय | कमिश्नरेट ऑफ स्किल डेवलपमेंट, एंप्लॉयमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप | Click Here | 022-22625651 |
स्टार्ट-अप आणि नाविन्यता | महाराष्ट्र स्टेट इन्नोवेशन सोसायटी | Click Here | +912235543099 |
ऋण | अन्नासाहेब पाटील आर्थिक मगस विकास महामंडल मर्यदित | Tap Here to Click | 18001208040 |
Mahawayam Job Seeker New Registration 2023
महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीकरण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Maharashtra Viklang Pension Yojana
- सबसे पहले विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज खुल जायेगा.

- इसके बाद रोजगार के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- यहाँ पर आपको अपने कौशल, शिक्षा और नौकरियों की सूची खोज सकते हैं .
- जॉब सीकर लॉग इन फॉर्म में आपको रजिस्टर का विकल्प दिखाई देगा.
- फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरना होगा. Next के बटन पर क्लिक करके OTP भर कर confirm करना होगा.
- इसके बाद फॉर्म का अगला पेज खुल जायेगा जिसमें अन्य महत्वपूर्ण पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरना होगा.
- अकाउंट को क्रिएट करना होगा.
आप ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के विभाग में जाकर आवेदन कैसे कर सकते हैं.
Mahaswayam helpline number – 022-22625651, 022-22625653, [email protected]