एमपी किसान अनुदान योजना 2022 | मध्य प्रदेश कृषि उपकरण योजना एप्प | MP Kisan Anudan Yojana Form 2022 | Krishi Anudan Yojana MP Apply | MP Kisan Anudan Registration 2022 online | e-krishi yantra anudan
किसान अनुदान स्कीम को मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है. योजना के अंतर्गत किसानों को खेती के लिए कृषि उपकरण पर द्वारा सब्सिडी (अनुदान) राशि प्रदान की जाएगी. The State Government of Madhya Pradesh will provide subsidy amount on agriculture equipment. जिससे किसानों को खेती करने के लिए उपकरण प्राप्त हो सकें और नई तकनीक के माध्यम कृषि उत्पादन को बढ़ाया जा सके. कृषि उपकरण सब्सिडी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को पढ़ें, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, सब्सिडी, आदि.
MP Kisan Anudan Yojana Form 2022
योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के किसानों को सरकार द्वारा 30% से 50% तक की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी. कृषि अनुदान योजना द्वारा किसानों को 40 से 60 हजार रुपये तक की सहायता की जाएगी. ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना राज्य के किसानों के लिए वरदान साबित होगा. Government Schemes

अगर आप भी किसान अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन कर लाभ उठाना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पात्र किसानों को कृषि उपकरण खरीदने पर आर्थिक मदद की जाएगी. अगर आवेदक महिला किसान है तो उनके लिए और भी ज्यादा रियायत दी जाएगी. आवेदन प्रक्रिया बिलकुल ही सरल है योजना का उद्देश्य किसानों को किसानों को नई तकनीक वाले उपकरण उपलब्ध करवाना. और किसानों की आय में वृद्धि करवाना है, जिससे किसान समृद्ध हो सकें.
योजना | किसान अनुदान योजना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
विभाग | किसान कल्याण तथा कृषि विकास, एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग |
Official website | dbt.mpdage.org |
Apply | MP Kisan Anudan Yojana Apply 2022 |
Beneficiaries | Farmers |
Category | Subsidy scheme |
Status | MP Kisan Anudan Susbidy Status 2022 |
मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना फॉर्म 2022 पीडीऍफ़
Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana update –
राज्य सरकार द्वारा किसानों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत विभिन्न सब्सिडी देने के लिए योजना शुरू की है. आप सब्सिडी देखने के लिए subsidy calculator पर भी देख सकते हैं.
कृषि सिंचाई उपकरण सब्सिडी योजना –
- विद्युत् पंप सेट
- डीजल पंप सेट
- पाइपलाइन सेट
- ड्रिप सिस्टम
- स्प्रिंकलर पंप
- रेन गन सिस्टम
एमपी कृषि उपकरण योजना –
- लेज़र लैंड लेवलर
- सीड ड्रिल
- शेडर
- मल्चर
- छोटे ट्रैक्टर (20 HP तक)
- रीपर कम बाइंडर पैडी ट्रांस्प्लान्टर,
- विभिन्न कृषि यंत्र, इत्यादि
योजना के मुख्य तथ्य –
आवेदन निरस्त होने के बाद आपको अगले ६ महीने तक आवेदन करने की अनुमति नहीं होगी.
एक बार डीलर का चयन होने के बाद बदलने की अनुमति नहीं होगी
कृषकों को सामग्री क्रय पर अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं होगा.
डीलर को कृषक द्वारा यंत्र/सामग्री ड्राफ्ट, चेक, ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ही किया जाना होगा, नगद राशि स्वीकार नहीं की जाएगी.
डीलर के माध्यम से अभिलेख एवं देयक आदि पोर्टल पर अपलोड करने के 7 दिवस में विभागीय अधिकारी द्वारा सामग्री तथा अभिलेखों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा.
योजना का उद्देश्य राज्य के किसानों को कृषि उपकरण, सामग्री खरीदने पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
किसानों को सरकार द्वारा 30-50% तक की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी.
ट्रेक्टर के लिए – किसी भी श्रेणी के किसान ट्रेक्टर का क्रय कर सकते हैं. योजना के लिए वाही किसान पात्र होंगे जिन्होंने पिछले सात वर्षों में किसी भी योजना के लिए पॉवरटिलर या वाहन के लिए अनुदान लाभ नहीं लिया हो. केवल एक वाहन पर सब्सिडी दी जाएगी.
स्वचालित कृषि उपकरण के लिए – सभी श्रेणी के किसान आवेदन कर सकते हैं बस पिछले पांच वर्षों में यंत्रों के क्रय पर किसी भी योजना का लाभ प्राप्त न किया हो. ऐसे ही ट्रेक्टर से चलने वाले वाहनों पर योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
MP Krishi Anudan Yojana Online Apply
किसान अनुदान योजना के लिए दस्तावेज –
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बी-1 की प्रति
- बिजली कनेक्शन का प्रमाण
- मोबाइल नंबर
MP किसान अनुदान योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको विभाग की की वेबसाइट पर जाना होगा.

- इसके बाद आपको कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय – apply for का विकल्प दिखाई देगा (आवेदन करें)
- इसके बाद होमपेज खुल जायेगा जिसमे बायोमेट्रिक या बिना बायोमेट्रिक के विकल्प को चुनकर पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें – जिला, ब्लाक, कृषि यंत्र, योजना, मोबाइल नंबर, आदि ध्यान से भरें.
आप पोर्टल पट लॉग इन करने के बाद या सीधे आवेदन की वर्तमान स्थिति के लिंक पर क्लिक कर kisan anudan yojana application status/किसान अनुदान योजना आवेदन स्थिति भी जान सकते हैं. Aadhaar number, application number required.
आधिकारिक पोर्टल पर आप योजना की लाभार्थी सूची भी देख सकते हैं.
किसानों की सुविधा के लिए विभाग ने kisan anudan yojana app भी शुरू कर दी है जिससे नवीनतम जानकारी प्राप्त होगी.