मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022: Haryana Registration

Haryana Mukhymantri Parivaar Samridhi Registration 2022 | Haryana मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना ऑनलाइन फॉर्म  2022 | Haryana MPSY Registration Apply Online 2022 | Haryana

आज हम बात करेंगे हमारे प्रदेश हरियाणा की, हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। जो भी प्रार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसके लिए अभी फॉर्म भर कर रजिस्ट्रेशन करवाना उचित रहेगा। फॉर्म भरने के लिए प्रार्थी सरकार द्वारा दी गयी ओफिसिअल वेबसाइट पर भर सकते हैं। हम यहाँ पर आपको इस योजना से संभंधित सभी जरुरी सूचना यहाँ पर देंगे जिसके बाद आप अपना फॉर्म बिना किसी दुविधा के पूरा कर पाएंगे।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022

In the Haryana मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2022, each family who eligible under the scheme will get Rupees 6000 per annum. Due to this amount of help, applicants can use it to pay their premium amount of many other services such as social security schemes, etc.

In Social Security Scheme there are various premium schemes includes like PM Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY), PM Kisan Maan dhan Yojana (PM-KMDY), PM Suraksha Bima Yojana (PMSBY), PM Fasal Bima Yojana (PMFBY), PM Laghu Vyapari Maan dhan Yojana (PM-LVMY) and PM Shram Yogi Maan Dhan Yojana (PM- SYM).

Haryana Government has announced Haryana मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2022 in which near about 15 to 20 Lakh families get benefitted and they can have this amount in the form of life insurance, pensionary benefit, and accidental insurance.

Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana Registration 2022

योग्य पात्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर ऑनलाइन जमा कर सकते है या फिर आवेदक अपना आवेदन फॉर्म किसी भी सरल केंद्र और CSC सेंटर पर जमा करवा सकते है। परन्तु जैसा का ये समय घर से बहार निकलना का नहीं है क्यों हमारा देश इस समय कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है और हम सभी को सरकार द्वारा दिए गए नियमो का पालन करना चाहिए क्यों की यह सब हमारी हे सुरक्षा के लिए किया जा रहा है।

हम अपने भाइयो को यही सलाह देंगे की वो कोरोना वायरस के नियमो का पालन करते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाए जिससे वे सुरक्षित रहेंगे।  आवेदक जो की 5 एकड़ से कम भूमि रखते है और उनकी वरिषिक आये भी 1 .18 लाख रूपये से काम है सिर्फ वो हे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना
हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना

Haryana MPSY Registration 2022 online

Documents required for Haryana मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2022 are :

  • Haryana Residence Proof
  • Aadhar Card
  • Family Id
  • PAN CARD
  • Voter Card
  • Bank Pass Book
  • contact number
  • passport size photograph
Scheme मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना
Launched by Haryana State Government
Announced by The Chief Minister Mr. Manohar Lal Khattar
Benefits of scheme Rupees 6000 Per annum financial assistance will be given
Beneficiaries Citizen of Haryana State
Application Mode Online
Official Web Page https://cm-psy.haryana.gov.in/

The amount of financial assistance given directly to eligible candidate account number on the date or time decided by the government of Haryana state. If you do not have family id then please do register yourself for family id which will help you further for applying for this scheme.

Haryana Mukhymantri Parivaar Samridhi Apply Online 2022

हमारे हरियाणा प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने इस योजना का आरम्भ कर दिया है जिससे प्रदेश के बहुत से परिवारों को लाभ मिलेगा, उन्हें सहायता मिलेगी। इस योजना के लिए आपको परिवार की id भी जरुरी है , अगर आपके पास वो नहीं है तो किसी भी नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जाये और पहले वो बनवा ले। सरकार ने हर प्रदेश हर जिले में कई अटल सेवा केंद्र बनाये है जिससे आप सरकारी कागज़ बनवा सकते है जैसे की परिवार id , आधार कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट और भी कई दस्तावेज जिनकी समय समय पर जरुरत पड़ती रहती है।

Haryana मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए पात्रता :

  • प्रार्थी की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • प्रार्थी की कुल वार्षिक आय एक लाख अस्सी हजार  से काम होनी चाहिए इससे जयादा पर उन्हें लाभ नहीं मिलेगा
  • जो आवेदक हरियाणा प्रदेश के स्थाई निवासी है वही आवेदन कर सकते है
  • आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए जब वो फॉर्म भरे।
  • PM Kisan Helpline number

  • PM Swamitva Yojana 

  • Solar Pump Yojana Registration

Haryana CM Parivar Samriddhi Yojana Online Registration

Haryana मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि Registration form 2022 कैसे भरें ?

Haryana MPSY Registration form 2021
Haryana MPSY Registration form 2022
  • इसके बाद होम पेज पे दिए गए operator Login पर क्लिक करे
  • अब आपको username  और password डालना होगा अगर आपने लोग इन पहले नहीं किया है तो आप पहले उसे बनाये।
  • अब आप पोर्टल पर लॉगिन होगये है अब आपको apply scheme पर क्लिक करना होगा
  • इसमें हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का option है उसपे क्लिक करे
  • इसमें फॅमिली id डाले और आगे बढे
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म है उसमे अपनी सारी जरुरी सुचना भरें
  • और जो जरुरी दस्तावेज फॉर्म में मांगे गए है उन्हें भी अपलोड करें।
  • अब अंत में अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करें

According to official updates, state government has already sent Rupees 211.62 Crore financial assistance directly to the bank account of near about 6 lakh families which registered and eligible for the Haryana मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना. Our readers apply for the registration form and do take advantage of the scheme given by the state government.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *