New: Nrega Registration Form 2023 pdf | नरेगा जॉब कार्ड Apply Form

Nrega Job Card Apply online 2023 Pdf | Nrega New Registration Form 2023 | नरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023 Pdf | नरेगा जॉब कार्ड पंजीकरण 2023

प्यारे दोस्तों, अगर आप भी Nrega जॉब कार्ड फॉर्म 2023 की सहयता से रोजगार पाना चाहते हैं तो यहाँ दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े। व योजना के अंतर्गत अपना आवेदन पत्र जमा कराये। नरेगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 भरने के पश्चात आप इससे जुडी बातो का लाभ ले सकते हैं। इस योजना की वजह से पहले हे लाखो या फिर हम कहें करोड़ो मजदुर भाइयो को फायदा हो रहा है।

अब आप नरेगा जॉब कार्ड 2023 का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकतें हैं। नरेगा योजना हमारी भारतीय सरकार द्वारा लाई गयी जिसकी देख रेख का जिम्मा सेंट्रल गवर्नमेंट ने खुद उठाया है ताकि हर राज्य के लोगो को इसका पूर्ण लाभ मिल सके। आवेदन कर्ता को अपना आवेदन पत्र सही तरह से भर ने के बाद अपने ही राज्य के अनुसार इसे जमा करें उसके बाद विभाग आपको आपका नरेगा जॉब कार्ड प्रदान करेगा।

Nrega Job Card Apply Form 2023 pdf

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के अनुसार वह सब योजना आती है जिनकी सहायता से बरोजगार व गरीबी परिवारों को रोजगार मिल पाए। नरेगा योजना का मुख्य उदेश्य है की हर गरीब बेरोजगार को रोजगार प्रदान करवाया जाये ताकि वे भी अपना जीवन शांति पूर्ण जी सकें। इस योजना के द्वारा हर भारतीय नागरिक जिसने अपना पंजीकरण योजना के अनुसार करवाया है उसे लाभ मिलेगा। और योजनाओ से संभंधित जानकारी के लिए CLICK करें।

Nrega Registration Form 2022
Nrega Registration Form 2023

जो भी नागरिक इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है , चाहे वे शहर में हो या गाँव में वह इसे आसानी से ऑनलाइन तरीके से करवा सकते है। हम आपको जानकारी देंगे की अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कैसे पूरी करें व इसके लिए क्या पात्रता चाहिए , कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी व ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। पूरी जानकारी के लिए हमारी पोस्ट पढ़े। एक बार आपका यह नरेगा जॉब कार्ड 2023 बन गया तो आपको 100 दिन की गारंटी के साथ कार्य मिलेगा वित्तीय वर्ष के अनुसार सरकार ने यह निर्धारित किया है।

PM Kisan 11th Installment Date 2023

PMGKY Registration 2023

Pashu Shed Yojana Apply online

Nrega Job Card Status 2023

जैसा की हम सब जानते हैं कोरोना वायरस के आने के बाद मजदुर वर्ग के लोगो को व गरीब परिवारों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में सरकार की यह योजना उन मजदुर लोगो के लिए बेहद जरुरी और लाभकारी है ताकि वह भी कुछ आय कर पाएं। धीरे धीरे अब हम संभाल रहे है और कोरोना वायरस का भी डट कर सामना कर रहे है ,इसके बाद मुख्य समस्या है बेरोजगारी की जिसके लिए भी सरकार उपयोगी कदम उठा रही है।

Name of the Scheme Nrega Job Card Registration 2023
Work Under Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MNREGA)
Organization The Central Government of India
Application Form Available now
Mode of Submission Online
Benefits to provide job assistance
Beneficiaries Citizen of India
Official Link https://nrega.nic.in

Nrega New Registration Form 2023

नरेगा जॉब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने हेतु सारी प्रक्रिया को सरल रखा गया है ताकि जयादा से जयादा लोग इससे जुड़े और जीवनयापन के लिए आय प्राप्त कर सके। यह फॉर्म अब Pdf के रूप में ऑनलाइन उपलबध है व इसे आप अपने ग्राम विकास अधिकारी या फिर ब्लॉक अधिकारी के दफ्तर से भी ले सकते हैं। आपके आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद ग्राम विकास अधिकारी इसमें दी गयी जानकारी व दस्तावेज को चेक करके यह निश्चित करेंगे की आप इस योजना के लिए मान्य है और उसके बाद हे आपको नरेगा जॉब कार्ड प्रदान किया जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड योजना के लिए पात्रता इस प्रकार है :

  • आवेदक कर्ता भारत का मूल निवासी होना चाहिए
  • आवेदक कर्ता पहले से हे किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था में नौकरी न करता हो व वह रोजगार हो
  • आवेदन करते समय आवेदक कर्ता की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है
  • आवेदक कर्ता के पास आधार कार्ड व राशन कार्ड भी होना चाहिए
  • लाभ लेने के लिए आवेदक कर्ता को ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े होना अनिवार्य है।
  • योजना के अनुसार आवेदन करने के दौरान आपके पास बैंक खाता भी होना चाहिए

नरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन को आप राज्य स्तर पर भी भर पायंगे, इससे जुड़े राज्यों की सूचि इस प्रकार है :

Andhra Pradesh ( AP ) Delhi Telangana Maharashtra ( महाराष्ट्र ) West Bengal ( WB )
Assam ( असम ) Dadra & Nagar Haveli Uttarakhand ( उत्तराखंड ) Manipur Meghalaya ( मेघालय )
Andaman & Nicobar Goa Tamil Nadu Mizoram Tripura
Bihar ( बिहार ) Haryana ( हरियाणा ) Kerala Rajasthan ( राजस्थान ) Madhya Pradesh ( MP )
Chhattisgarh Punjab ( पंजाब ) Karnataka Ladakh Sikkim ( सिक्किम )
Chandigarh Himachal Pradesh Jharkhand ( झारखण्ड ) Pudducherry Nagaland
Daman & Diu Uttar Pradesh ( UP ) Jammu & Kashmir Lakshadweep Odisha

NREGA Job Card Application Status 2023

नरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023 के लाभ इस प्रकार हैं :

  • योजना के अनुसार जिन्हे नरेगा जॉब कार्ड मिल जायेगा उन्हें 100 दिन का रोजगार अवश्य मिलेगा
  • आपके किये गए कार्य की मूल आय आपके बैंक खाते में DBT कर दी जाएगी अर्थात आपको विभाग द्वारा बैंक खाते में धन राशि भेज दी जाएगी
  • जो कार्ड धारक 100 दिन का कार्य करने में सफल हुए उन्हें आगे चल कर खाद्य सुरक्षा योजना का भी लाभ सरकार द्वारा दिया जायेगा
  • अगर कार्य के दौरान किसी नागरिक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को आर्थिक सहयता भी दी जाएगी
  • रोजगार के लिए आवेदन देने के बाद अगर 90 दिन के अंदर आपको कार्य नहीं मिलता है तो आपको बेरोजगार भता दिया जायेगा
  • कार्ड धारक को 15 दिन के अंदर उनका वेतन दिया जायेगा, अगर नहीं मिला तो उसके पश्चात उन्हें क्षतिपूर्ति राशि भी मिलेगी
  • सरकारी विभाग द्वारा यह कोशिश है की आपको रोजगार 5 KM के दायरे में हे प्राप्त हो ताकि आपको जयादा दूर न जाना पड़े

NCS Registration 2023 online

The Big Picture Today Question

PM Awas Yojana Loan Subsidy Scheme 2023

नरेगा जॉब कार्ड अप्लाई कैसे करें 2023

PM ग्रामीण आवास योजना

रजिस्ट्रेशन के दौरान पूछी गयी सभी जानकारी का उचित उत्तर दें क्युकी यह सब जानकारी ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रमाणित होने के बाद हे आपको इस योजना का लाभ दिया जायेगा। इसमें वो रोजगार शामिल नहीं जिनकी गणना नहीं हो सकती है। जो रोजगार मिलेगा उसमे आपको मिलने वाली राशि आपके बैंक कहते नंबर में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर की जाएगी।

नरेगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 भरने हेतु जरुरी दस्तावेज की सूचि :

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड / BPL कार्ड
  • वोटर id कार्ड
  • बैंक पास बुक अथवा खाता की जानकारी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • दूरभाष नंबर

You can check online process of Nrega Job Card Registration 2023 which is given below.

नरेगा जॉब कार्ड आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पैर जाएँ Official Website 
  • इसका मुख्य पृष्ठ कुछ इस प्रकार का है, इस वेबसाइट पर अपना लॉगिन id रजिस्टर करें

  • यहाँ पर आपको डाटा एंट्री का विकल्प मिलेगा उस पर जाएँ, तब आपको राज्य अनुसार सूचि दिखेगी उसमे अपने राज्य का नाम चुने
  • अब राज्य पर क्लिक करते हे एक नया पृष्ठ आपके सामने होगा उसमे निम्नलिखित जानकारी भरें जैसे financial year ,login id ,पासवर्ड ,security कोड इतियादी।
  • Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने विकल्प होगा New Registration Form अथवा Pdf फॉर्मेट

  • उसपर जाये और मांगी गयी सभी जानकारी भरें, साथ हे अपने दस्तावेज भी संलग्न करें
  • अब अपने आवेदन पत्र को जमा करें

आपके रजिस्ट्रेशन के बाद आपको इंतज़ार करना होगा ,सरकारी विभाग आपको दूरभाष के जरिये सूचित करेंगे ,या फिर आप कुछ दिनों में अपने आवेदन पत्र का स्टेटस भी चेक करे पाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *