वन नेशन वन राशन कार्ड

ONORC: वन नेशन वन राशन कार्ड Registration 2024 ऑनलाइन Form, Eligibility

ONORC Registration 2024 | ONORC Apply Online Form 2024 | One Nation One Ration Card Apply Online 2024 | ONORC Registration form 2024 | वन नेशन वन राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन 2024 |

वन नेशन वन राशन कार्ड का मतलब है ऐसा राशन कार्ड जो की न सिर्फ आपके प्रदेश में लागु होगा बल्कि उसे आप पुरे देश में या यु कहें की और राज्यों में भी इस्तेमाल कर पाएंगे। हमारे देश में कुल 28 प्रदेश है जिसमे हर राज्य का पहले अपना खुद का राशन कार्ड होता है। राशन कार्ड द्वारा सभी स्तर के लोग अलग अलग फायदे लेते आये है जो की उनकी प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें दिए गए है।

वन नेशन वन राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन 2024

परन्तु प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए राशन कार्ड केवल आपके अपने प्रदेश में हे लागु होते है जिसकी वजह से अगर आप किसी अन्य राज्य में काम की वजह से रहते है तो भी आप लाभ नहीं उठा सकते है। इसलिए भारत सरकार ने नयी योजना का प्राम्भ किया है One Nation One Ration Card 2024 जिसके अंतर्गत बने गए राशन कार्ड का लाभ दूसरे प्रदेश में रहने पर भी उठा पाएंगे। For details about Central Government Scheme click here

जैसा की हम जानते है राशन कार्ड की वजह से गरीबी रेखा से निचे वर्ग को राशन बहुत हे काम दामों पर सरकार द्वारा उचित दाम पर दिया जाता है, जिसमे हमारे मजदुर भाई, वर्कर, किसान भाई और अन्य कई लोग शामिल है वो अपना जीवनयापन ढंग से कर पाएंगे। हमारे देश के केंद्रीय खाद्य मंत्री और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान जी द्वारा ओने नेशन ओने राशन कार्ड योजना 2024 की घोसना की गयी है। इसकी वजह से नागरिक किसी भी पीडीएस की दूकान से राशन कार्ड की सहयता से राशन ले पाएंगे। सरकार द्वारा यह बहुत हे उचित कदम उठाया गया है।

ONORC Registration 2024

इस कोरोना काल में हमने देखा है की जो लोग अपने राज्य को छोड़ दूसरे राज्य में काम की वजह से रह रहे थे उन्हें लॉक डाउन में बहुत हे असुविधा का सामना करना पड़ा। आय के साधन न होने की वजह से उन्हें राशन भी मिलना मुश्किल होगया था हालांकि सभी प्रदेश सरकार उन्हें मदद करने की कोशिश कर रही थी पर फिर भी बहुत से परिवार ने इसमें असुविधा का सामना किया है। अगर एक राशन कार्ड होगा तो वो हर राज्य में लागु होगा।

Scheme One Nation One Ration Card Scheme
Covered 23 states/UT of Our country
Application Mode Online and Offline
Introduced by Shree Ram Vilas Paswan
Portal http://impds.nic.in/
App download ONORC App Download

The Finance Minister of India Mrs. Nirmala Sita Raman has announced on Thursday related to this scheme that new benefits will be given under this ration card due to various people will get advantages. Under the One Nation One Ration Card Scheme there are 23 states will included and under which the number of citizen covered are 67 Crore people of India. So According to survey near about 83 % beneficiaries will be added through this project. From any state of India, the applicant can get low cost ration from the fair price shop registered under the government.

As per updates the ONORC was already applied in 17 state of our country. The State under this scheme can take loan of 37600 crore loan for this project and can apply this in their own state for helping more and more people.

One Nation One Ration Card Registration online

राशन कार्ड की categories :

  • एपीएल राशन कार्ड : जो परिवार आर्थिक रूप से सम्पन है और उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर रखा गया है उनकी आय की वजह से उन्हें एपीएल राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। ऐसे लोगो लो आर्थिक रूप से सहायता की जरुरत नहीं ह इसलिए उन्हें इस विभाग में डाला गया है।
  • बीपीएल राशन कार्ड : जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है अथवा उनके वार्षिक आय गरीबी रेखा से निचे आती है वो बीपीएल राशन कार्ड के लये आवेदन करे। जिसकी वजह से सरकार उन्हें आर्थिक सहायता या फिर सस्ते दामों पर अनाज प्रदान करेगी जो की अपने आप में बहुत बड़ी सहायता है।

ONORC Mobile App Download

Soon it will cover all the state which will be more effective for our citizens. State name implementing the One Nation One Ration Card Scheme 2024 are Andhra Pradesh, Arunachal Pradesh, Bihar, Chandigarh, Daman and Diu, Goa, Gujarat, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir, Jharkhand, Karnataka, Kerala, Lakshadweep, Leh Ladakh, Madhya Pradesh, Maharashtra, Manipur, Mizoram, Nagaland, Odisha, Puducherry, Punjab, Rajasthan, Sikkim, Tamil Nadu, Telangana, Tripura, Uttar Pradesh and Uttarakhand.

Scheme One Nation One Ration Card Scheme
Covered 23 states/UT of Our country
Application Mode Online and Offline
Introduced by Shree Ram Vilas Paswan
Portal http://impds.nic.in/
App download ONORC App Download

Benefits of One Nation One Ration Card Scheme 2024 :

  • हमारे देश का कोई भी नागरिक जिसके पास ये राशन कार्ड है वो इसका लाभ उठा पायेगा
  • वो नागरिक जो गरीबी रेखा से निचे है अथवा नौकरी की तलाश में उन्हें एक राज्य से दूसरे राज्य जाना पड़ा है वो इस राशन कार्ड से लाभ ले पाएंगे।
  • हर उपभोक्ता जिसके पास यह राशन कार्ड है वो पीडीएस की दुकान से राशन काम दाम पर ले पायेगा।
  • देश में पीडीएस प्रणाली के अंतर्गत कई राज्य में दुकान खोली गयी है जिससे जयादा से जयादा लोगो को लाभ होगा।

ONORC Apply Online Form 2024

Format of ONORC 2024 is :

  • The government of states can add more information on the ration card but on One Nation One Ration Card their will be minimum required information will be added which is most important.
  • Ration Card will be available in Hindi or English language, but it also be in regional language for giving benefits to cardholder.
  • In Ration Card the first 2 digit will belongs to state codes and then next 2 digit will be the ration card number
  • After that a set of number will be added in the ration card for making its unique id for the user.
  • Bal Aadhaar Card Apply

  • e District Delhi Scholarship

  • Bihar Mukhyamantri Awas Yojana

ONORC राशन कार्ड के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करवाएं ?

  • पहले आवेदक को दिए गए लिंक पर जाना होगा ” Official Portal
ONORC Apply online
ONORC Apply online
  • अपने आप को पहले होम पेज पर रजिस्टर करे जिसके द्वारा आपकी एक रजिस्ट्रेशन id बनेगी उसके बाद हे रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज आएगा जिसमे आप वो सब जरुरी सुचना भरे जो मांगी गयी हैं
  • अब अपने फॉर्म को सबमिट करें
  • आपको एक रजिस्ट्रेशन id या यूनिक id मिलेगी उसे संभाल कर रखें यह आड़े काम आ सकती है।

In application form personal details will be asked such as user name, user name in your regional language, fathers name, mothers name, valid email id, your date of birth, valid contact details, Gender, Nationality and Aadhar number etc. Fill all the information correctly so that your application will be registered and you will get your ONORC 2024.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *