CG Pauni Pasari Scheme Application Form 2022 | CG Pauni Pasari Registration 2022 | CG Pauni Pasari Yojana Application 2022 | CG Pauni Pasari Yojana Form 2022 | छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना आवेदन 2022 | छत्तीसगढ़ पौनी पसारी आवेदन फॉर्म 2022 | ऑनलाइन छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना रजिस्ट्रेशन 2022 CG पौनी पसारी योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2022
पारम्परिक व्यवसाय हर राज्य में उपलब्ध होते हैं जिसकी देख रेख उसमे काम करने वाले व्यक्ति या कारीगर अपनी तरफ से बहुत अचे तरीके से करते हैं परन्तु मशीनीकरण के इस दौर में आजकल पारम्परिक व्यवसयो को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से यह व्यवसाय बंद होते जा रहे हैं और इसी वजह से बहुत से नागरिक बेरोजगार भी हो रहे हैं।
Pauni Pasari Yojana Registration 2022
छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने ऐसे पारम्परिक व्यवसायों की सहयता के लिए नई योजना का गठन किया है जो है CG पौनी पसारी योजना 2022 , इस से न सिर्फ प्रदेश में परम्परिक व्यवसाय बढ़ेंगे बल्कि रोजगार भी बढ़ेंगे , जो की प्रदेश के युवाओ के लिए भी एक अच्छी खबर है। आज हम आपको बताएंगे की सरकार इस योजना के तहत किन किन लाभों को ले कर आई है और आप इनसे कैसे जुड़ सकते हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस योजना का आरम्भ प्रदेश के युवक युवतियों के उथान हेतु एवं पारम्परिक व्यवसायों को भी प्रोत्साहन देने के लिए किया है। अगर आप भी छत्तीसगढ़ प्रदेश पौनी पसरी योजना 2022 में अपना नाम रजिस्टर करवाना चाहते है और इसमें शामिल होना चाहते हैं तो यार समय उचित है की आप अपना आवेदन फॉर्म जमा करवाए और प्रक्रिया को पूर्ण करें जो की इस योजना से संभंधित विभाग ने निर्धारित की है।
CG Pauni Pasari Scheme Registration 2022
योजना का लागू करने के लिए सरकार ने पहले अपने मंत्री मंडल की बैठक बुलाई और फिर इससे जुडी सभी जरुरी बातो को मद्देनज़र रखते हुए इसे छत्तीसगढ़ में लागु किया गया। छत्तीसगढ़ पौनी पसरी स्कीम 2022 के अंतर्गत, सबसे पहले 255 पौनी पसारी बाज़ारो का निर्माण किया जायेगा जिसकी लागत लगभग 30 लाख रूपये आकि गयी है। इसके बाद ये बाजार सभी जिलों में जगह जगह पारम्परिक व्यवसाय को बढ़ावा देंगे। Click on Chhattisgarh Government Schemes for more details from the state schemes.
जो भी व्यक्ति इस योजना में आवेदन के लिए इच्छुक हैं उन्हें न सिर्फ आर्थिक रूप से पर जानकारी के अनुसार उन्हें विभाग द्वारा हर तरह से सक्षम बनाया जायेगा ताकि वह अपना खुद का व्यवसाय खोल सकें। योजना का मुख्य उदेश्य है जयादा से जयादा लोगो को रोजगार मुहैया करवाना। सरकार योजना की मदद से लगभग 12 हजार लोगो को इस में शामिल करेगी व 168 नगरीय निकाय बनाई जाएँगी जिससे की वजह से रोजगार के साधन बढ़ेंगे।
Pauni Pasari Application Status 2022
पारम्परिक व्यवसाय की सूची इस प्रकार है :
- कपड़ो की सिलाई करना
- बाल काटने का व्यवसाय
- फूलो से जुड़ा व्यवसाय
- कम्बल बनाने का व्यवसाय
- पशु चारा बनाने का व्यवसाय
- मिटटी के बर्तन बनाने का व्यवसाय
- कपडे धोने का व्यवसाय
- बांस की टोकरी बनाने का व्यवसाय
- मुर्तिया बनाने का व्यवसाय
- सौंदर्य समाग्री बनाने का व्यवसाय
- पूजा समाग्री बनाने का व्यवसाय
- जूते निर्माण का व्यवसाय
- आभूषण बनाने का व्यवसाय
- सब्जियों का उत्पादन करने का व्यवसाय
- मैट अथवा गलीचे बनाने का व्यवसाय
Name of the Scheme : Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana 2022
Launched by : The Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel
Worked Under : the Government of Chhattisgarh state
Benefit : to provide job opportunity
Beneficiaries : Citizen of Chhattisgarh state only
Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Registration Online Form 2022
Official Link : Updated Soon
Chhattisgarh Pauni Pasari Scheme 2022
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना की कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं :
- पौनी पसारी योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्थाई निवासी हे ले सकते हैं
- योजना के अनुसार 255 पौनी पसारी बाज़ारो का निर्माण किया जायेगा
- योजना को सफल बनाने हेतु सरकार ने इसके लिए 30 करोड़ रूपये तक का बजट अनुमान लगाया है
- अगर आवेदक करता एक महिला है तो उसे 50 % आरक्षण भी मिलेगा
- महिलाओ को व्यवसाय करने हेतु प्रोत्साहन के लिए हे सरकार ने आरक्षण की सुववधा रखी है
- योजना की वजह से रोजगार बढ़ेंगे व बेरोजगार युवक युवतियों की संख्या में भी घटोतरी होगी
- कुल अनुमान के तहत लगभग 12 हजार लोगो को इसका लाभ मिलेगा
- बाजारों के लिए 166 नगरीय निकाय भी बनाये जायेंगे और पारम्परिक व्यवसाय को भी प्रोत्साहन मिलेगा
महत्वपूर्ण दस्तावेज की सूचि :
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड या पहचान पत्र
- स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की जानकारी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- दूरभाष नंबर
- आय का प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आवेदक कर्ता को पारम्परिक व्यवसाय की जानकारी होना भी अनिवार्य है
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी रजिस्ट्रेशन 2022
आधुनिकरण के चलते अब हर व्यवसाय में मशीनों के प्रयोग बढ़ गया है पहले वर्षो में लोग कारीगर के रूप में कार्य करते थे जिससे कार्य में मेहनत के साथ साथ उनकी रोजी रोटी भी चल जाती थी परन्तु मशीनों के आने से बहुत से लोग बेरोजगार हो गए है , मशीनों ने हमारे समाज की रूप रेखा को बदल दिया है , लोगो की सोचने का नजरिया भी अब बदल गया है जिसकी वजह से ऐसे कारीगरों को बहुत नुकसान होता है।
महिलाओ को भी सशक्त बनाने के लिए सरकार ने खास तोर पर 50 % आरक्षण महिलाओ के लिए रखा है ताकि वे भी आत्मनिर्भर बन सके और अपने परिवार का लालन पालन कर सके। इस योजना में अपना आवेदन पत्र जमा करने के लिए आप निचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया इस प्रकार है :
- सबसे पहले आप सरकार द्वारा घोषित CG Pauni Pasari योजना 2022 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ – official portal
- होमपेज पर आप देखेनेगे योजना के तहत आप्लिकेशन फॉर्म
- अब आप पौनी पसारी योजना आप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करें
- आपके सामने फॉर्म आजायेगा उसमे पूछी गयी जानकारिया भरें और मांगे गए जरुरु दस्तावेज भी attach करें
- अब अपना आवेदन पत्र जमा करें हेतु submit button पर क्लिक करें
- आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होगयी है कृपया क्र कुछ समय इंतज़ार करे
- रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित सुचना आपको अपने रजिस्टर्ड मिबले नंबर पर मिल जाएगी।
दोस्तों यह आवश्यक बिलकुल नहीं है की इसके लिए आपके पास सम्बंधित व्यवसाय से जुड़े तजुर्बा हो या फिर पढाई हो ,परन्तु आप छत्तीसगढ़ के नागरिक हो और आपको पारम्परिक व्यवसाय का ज्ञान होना जरुरी है। जल्द हे हम आपको इस योजना से जुडी और भी बातो के बारे में अवगत करवाएंगे।