जीवन ज्योति बीमा योजना आवेदन फॉर्म 2023 | PM Jeevan Jyoti Bima Form 2023 | PMJJBY Form 2023 | PMJJBY Application Form 2023 | Jeevan Jyoti Bima Yojana Apply online
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को वर्ष 2015 में शुरू किया था. पूरे देश में योजना जीवन बीमा निगम, अन्य निजी बीमा कंपनियां, सरकारी और प्राइवेट बैंकों के माध्यम से [पेश की जा रही है. योजना के माध्यम से आवेदक का बीमा किया जायेगा. जिसके अंतर्गत अगर भाग लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु 55 वर्ष उम्र से पहले हो जाती है. तो नॉमिनी को या परिवार को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा सरकार प्रदान किया जायेगा. तो जाने जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करें, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, PMJJBY Claim Form 2023
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana Form 2023
Unser the PMJJBY Scheme, if the participating person dies for some reason by the age of 55 years or before. Then life insurance of ₹ 2 lakh will be provided by the government to his family/nominee).

Jeevan Jyoti Bima Age Limit – आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए. इस पालिसी की पारीपक्वता (maturity) की उम्र 55 वर्ष है. योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को बीमा जैसी सुविधा प्रदान करना है. इस योजना का लाभ देश के गरीब परिवारों को होगा. जिससे भविष्य में घर के मुखिया (कमाने वाले) के जाने के बाद, उन्हें पैसों से सम्बंधित परेशानी ना आये.
योजना को चलाने के लिए आवेदक को हर साल छोटी सी प्रीमियम राशि प्रदान करनी होगी. जो हर साल आपके खाते से अपने आप कट जाया करेगी. इस योजना का फायेदा BPL/EWS सहित सभी आय के व्यक्ति प्राप्त कर सकते हैं. प्रीमियम राशि का भुगतान १ जून से शुरू होगा जो अगले वर्ष 31 मई तक होगा.
- LIC/Insurance Company ko Bima Premium – Rs 289/-
- BC/Micro/Corporate/Agent fee – Rs 30/-
- Bank Department Fee – Rs 11/-
- Total Premium – Rs 330/-
PMJJBY Form 2023 pdf Download
Yojana | PMJJBY Scheme |
Under | Central Government of India |
Age Limit | 18 to 50 years |
Application Form | Jeevan Jyoti Bima Yojana Application Form 2023 |
Official portal | jansuraksha.gov.in |
Under | PMJJBY Online Form 2023 pdf |
Insurance amount | Rs 2 lakh |
Available for | People from all income group |
दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं बहुत से व्यक्ति ऐसे होते हैं जो अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं. इस पालिसी के अंतर आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष की उम्र में मृत्यु होने पर सरकार द्वारा बीमा राशी उसके परिवार या नॉमिनी को प्रदान कर दी जाएगी. जिससे परिवार को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े.
योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही सरल है आप आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भर कर आपको अपने बैंक, बीमा कंपनी के द्वारा जमा करवाना होगा. इसके बाद आपके बैंक खाते से हर वर्ष प्रीमियम राशि काट ली जाएगी.
जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ –
योजना में सभी आय वर्षग के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं.
बीमा राशि २ लाख रुपये है जो बिना किसी कठिन प्रक्रिया के सीधे परिवार या नॉमिनी को प्रदान किया जायेगा.
योजना का प्रीमियम कुल 330 रुपये सालाना है.
अगर आपने 1 जून तक वार्षिक किश्त जमा नहीं कराई है तो पालिसी का नवीनीकरण पुरे वर्ष का प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान अपने अच्छे स्वास्थ्य की स्व-घोषणा पत्र के साथ करवाया जा सकता है.
PM Jivan Jyoti Bima Form 2023
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पात्रता –
योजना के तहत आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए
आपके पास चालू बचत खाता होना अनिवार्य है जिसके माध्यम से आपका प्रीमियम शुल्क का भुगतान होगा.
आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए दस्तावेज –
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट नंबर
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आपको जनसुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

वेबसाइट पर आपको Application Form pdf पर क्लिक करना होगा.

फॉर्म में जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म उसी बैंक में जमा कराना होगा जिसमे आपका बचत खाता है.

आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा की प्रीमियम राशि का भुगतान करने के लिए पर्याप्त बैलेंस होना आवश्यक है.
फॉर्म के साथ ही योजना में शामिल होने की वजह से पत्र और प्रीमियम राशि के ऑटो-डेबिट जमा करें.
You can download application form in various language like PMJJBY Form in Hindi, Bengali, Marathi, Kannada, Karnataka, Malayalam, Gujarati, Tamil, Telugu, English language.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए क्लेम कैसे करें?
जीवनसुरक्षा वेबसाइट पर आपको क्लेम फॉर्म दिखाई देगा. (फॉर्म आप बैंक से भी प्राप्त कर सकते हैं)
जिसमे पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें.
इसके बाद नॉमिनी को बैंक से फॉर्म और डिस्चार्ज रसीद प्राप्त करनी होगी.
फिर नॉमिनी को बैंक में डिस्चार्ज रसीद के साथ, मृत्यु प्रमाणपत्र और कैंसिल चेक के साथ फोटोग्राफ जमा करने होंगे.
PMJJBY Helpline number or toll-free number – 18001801111, 1800110001