PM Kisan Yojana Helpline Number

PM Kisan Yojana helpline number | pmksny Toll Free no help desk

PM Kisan Samman Nidhi Helpline Number | PM किसान सम्मान निधि योजना टोल फ्री नंबर 2022 | PM Kisan Samman Nidhi Toll Free number | PM Kisan Samman Nidhi Scheme 2022 | PM Kisan Samman Nidhi Scheme Help Desk number

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुसार उन किसानो को आर्थिक रूप से सहयता प्रदान की जाएगी जिन्हे इसकी जरूरत है। योजना की वजह से उन्हें 6000 रूपये प्रति वर्ष मिलेंगे व जरूरत पड़ने पर उन्हें सरकार से लोन की सुविधा भी मिलेगी, इसके लिए किसान क्रडिट कार्ड होना किसान के पास अनिवार्य है। इसके तहत सरकार ने किसानो के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाओ की शुरुआत की है।

PM Kisan Yojana Helpline Number

किसानो को दी जाने वाली धन राशि को एक साथ न देकर सरकार उसे किस्तों में देने का प्रावधान रख रही है। विभाग द्वारा फैसला किया गया है की हर ३ महीनो के अंतराल में योजना के अंतर्गत उपयुक्त किसानो को २००० रूपये की धन राशि उनके द्वारा रेजिटेर किये गए बैंक खाते में डायरेक्ट भेज देगी। बहुत से किसान भाई ऐसे भी जिन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर तो ली परन्तु उन्हें अभी तक कोई धनराशि नहीं मिली , ऐसा इसलिए भी हो सकता है की आपके बैंक खाते की जानकारी कही गलत न हो।

किसान सम्मान निधि योजना में अगर आपने अपना आवेदन पत्र अभी तक नहीं जमा किया है तो ध्यान पूर्वक सभी जानकारी भर के उसे अधिकारी वेबसाइट पर जमा करवाए। इससे किसान भाइयो को लाभ हे होगा। अगर आप योजना से संभंधित या इस योजना में अपने पंजीकरण से सम्बंधित जोई भी जानकारी लेना चाहते है तो आपके लिए खुश खबरी है की कृषि विभाग ने एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी की है जिस पर आप कभी भी कॉल कर सकते है।

PM Kisan Samman Nidhi Helpline Number

आवेदन फॉर्म में अगर आप कोई भी जानकारी गलत भर देते हैं तो कृपया उसे समय रहते ठीक करें क्युकी इसकी वजह से आपको योजना में मिलने वाली सुविधा से वंचित रह जायेंगे। समय समय पर किसानो को योजना के अंदर पहले से हे नियत की गयी क़िस्त उन्हें भेज दी जाएगी जिससे वह अपनी कृषि के लिए उपयोग कर पाएंगे। फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी महत्वपूर्ण हैं जैसे की आधार नंबर की जानकारी , नाम ,अपना पता , बैंक पास बुक या खाते से जुडी जानकारी इतियादी।

PM Kisan Yojana Helpline Number
PM Kisan Yojana Helpline Number

जिन किसानो ने 2019 में अपना पंजीकरण करवाया था उन्हें पहले से हे किस्ते मिल रही है जैसे की उन्हें विभाग द्वारा सबसे पहले पहली क़िस्त , उसके बाद दूसरी क़िस्त , फिर उसके बाद तीसरी क़िस्त , चौथी क़िस्त , उसके बाद पांचवी क़िस्त , फिर छठी क़िस्त और सातवीं क़िस्त पहले से ही प्राप्त हो चुकी है। सरकार योजना को सुचारु रूप से चलने के लिए बहुत से सर्वे भी विभाग द्वारा करवाती रहती है ताकि उन्हें अपने देश के किसान भाइयो की समस्याओ का पता चलता रहे और सरकार इस दिशा में कुछ कदम उठा पाए।

PMKSNY Helpline Number 2022

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022 के मुख्य उदेश्य:

  • देश में किसानो को आर्थिक रूप से सहयता प्रदान करना
  • योजना के अंतर्गत लगभग 6000 रूपये प्रति वर्ष धनराशि जरूरत मंद किसानो को दी जाएगी
  • इसकी वजह से हमारे किसान भाई आत्मनिर्भर व सशक्त बन पाएंगे
  • फसल अच्छे से उगे, पैदावार अच्छी हो और किसान की म्हणत रंग लाये यही सरकार की योजना है
  • इस योजना से उनकी आजीविका बढ़ पायेगी और वो अपने जीवन का स्तर भी बढ़ा पाएंगे
Yojana PM Kisan Samman Nidhi Yojana
Launched The Government of India
Work Under Ministry of Agriculture & Farmers Welfare
Benefit To provide financial assistance
Beneficiaries Farmers (Kisan)
Official pmkisan.gov.in
Check PM Kisan Helpline number toll free number

PM Kisan Yojana Toll Free Number

Kisan Samman Nidhi योजना आठवीं क़िस्त राज्य स्तरीय के अंतर्गत दी जाने वाली सूचि:

  • Delhi: Number of Farmers Registered 12226 & Transferred Amount 25584000 Rs
  • Andaman And Nicobar Island: Number of Farmers Registered 15857 & Transferred Amount 32642000 Rs
  • Andhra Pradesh: Number of Farmers Registered 4301882 & Transferred Amount 9437854000 Rs
  • Assam: Number of Farmers Registered 1246277 & Transferred Amount 4048380000 Rs
  • Arunachal Pradesh: Number of Farmers Registered 91811 & Transferred Amount 189014000 Rs
  • Bihar: Number of Farmers Registered 7758514 & Transferred Amount 15795196000 Rs
  • Chhattisgarh: Number of Farmers Registered 2460478 & Transferred Amount 5174490000 Rs
  • Gujarat: Number of Farmers Registered 5479600 & Transferred Amount 11559276000 Rs
  • Goa: Number of Farmers Registered 8584 & Transferred Amount 18302000 Rs
  • Himachal Pradesh: Number of Farmers Registered 901777 & Transferred Amount 1832414000 Rs
  • Haryana: Number of Farmers Registered 1729311 & Transferred Amount 3561590000 Rs
  • Jammu & Kashmir: Number of Farmers Registered 855835 & Transferred Amount 1793784000 Rs
  • Jharkhand: Number of Farmers Registered 1388264 & Transferred Amount 2861544000 Rs
  • Karnataka: Number of Farmers Registered 5167535 & Transferred Amount 10652594000 Rs
  • Kerala: Number of Farmers Registered 3339880 & Transferred Amount 6849242000 Rs
  • Ladakh: Number of Farmers Registered 16535 & Transferred Amount 33726000 Rs
  • Meghalya: Number of Farmers Registered 8967 & Transferred Amount 18078000 Rs
  • Manipur: Number of Farmers Registered 282506 & Transferred Amount 574982000 Rs
  • Maharashtra: Number of Farmers Registered 9160108 & Transferred Amount 18920402000 Rs
  • Madhya Pradesh: Number of Farmers Registered 8095544 & Transferred Amount 16753310000 Rs
  • Mizoram: Number of Farmers Registered 85662 & Transferred Amount 180476000 Rs
  • Nagaland: Number of Farmers Registered 174564 & Transferred Amount 351162000 Rs
  • Orissa: Number of Farmers Registered 2590315 & Transferred Amount 7204622000 Rs
  • Pondicherry: Number of Farmers Registered 10154 & Transferred Amount 20360000 Rs
  • Punjab: Number of Farmers Registered 1756246 & Transferred Amount 3537126000 Rs
  • Tamil Nadu: Number of Farmers Registered 3715536 & Transferred Amount 7519080000 Rs
  • Rajasthan: Number of Farmers Registered 6615374 & Transferred Amount 14024320000 Rs
  • Telangana: Number of Farmers Registered 3542673 & Transferred Amount 7244320000 Rs
  • Tripura: Number of Farmers Registered 208075 & Transferred Amount 423616000 Rs
  • Daman and Diu: Number of Farmers Registered 9666 & Transferred Amount 19986000 Rs
  • West Bengal: Number of Farmers Registered 703955 & Transferred Amount 2815820000 Rs
  • Uttara khand: Number of Farmers Registered 825615 & Transferred Amount 1699022000 Rs
  • Uttar Pradesh: Number of Farmers Registered 22508275 & Transferred Amount 51505252000 Rs
  • Total of all: Number of Farmers Registered 95067601 & Transferred Amount 206677566000 Rs

PM किसान सम्मान निधि योजना टोल फ्री नंबर 2022

The above-given list for the number of farmer for each and every state and the amount transferred by the department working in it is on the basis of details available online.

PM Kisan Yojana Helpline Number
PM Kisan Yojana Helpline Number

Farmers need to register themselves for the 9th installment on the official website or through an offline medium before 30th June. For any question and query, our reader can contact on the help desk number given by the authorized department

Toll Free Number: 1800 – 11 – 55266 or 1800 – 11 – 155261

Other Number: 011 – 23381092 or 0120 – 6025109

Official Link: PM Kisan Samman Nidhi Yojana

Email Id: [email protected]

भारत सरकार चाहती है की किसान भाइयो को 2022 तक और सशक्त बनाया जाये जिसमे की उनकी आय लगभग दो गुना बढ़ेगी और उन्हें भी अपने और अपने परिवार के लिए चिंता मुक्त किया जाये। फरवरी माह में हमारे देश की वित्तीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमन जी ने बजट की घोषणा के साथ यह बताया था की सरकार की पूरी कोशिश है की किसानो की आय को दो गुना करने में मदद की जाएगी। जल्द हे हम आपके लिए और भी योजना से सम्बन्धित जानकारी ले कर आएंगे जिससे आपको लाभ हो। धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *