PM Saubhagya Yojana Status online

PM Saubhagya yojana Apply Online 2024 Registration Form

Nowadays electricity at home has come under the basic requirements also. But some people don’t have electricity because of their poor conditions or some circumstances. So, the government of India has planned to launched PM Saubhagya Yojana 2024. Due to this scheme, the government has to provide electricity to every household in our country. And it also confirms that whether the needy people get facilities under the yojana or not.

PM Saubhagya yojana Apply Online 2024

प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना 2024 की शुरआत हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी।  यह योजना मुख्यतः गरीब परिवारों को बिजली की सुविधा दिलाने हेतु ही आरम्भ की गई है। भारत के नागरिक जो बिजली की लागत के अनुसार खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं। उन्हें इस योजना में आवेदन अवश्य करना चाहिए।

इस योजना में केंद्र सरकार गरीबी रेखा से नीचे आंके गए परिवारों को बिजली का मुफ्त कनेक्शन प्रदान कर रही है। तो अगर आप भी योजना के अनुसार लाभ लेना चाहतें हैं। तो इस योजना की सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें। हम आपके अपने लेख के द्वारा यह भी बताएँगे की योजना से जुड़े क्या लाभ हैं। किस प्रकार आप इस योजना में अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकतें हैं।

PM Saubhagya Yojana Registration 2024

भारत सरकार द्वारा इस योजना में शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों के गरीब परिवारों को आवेदन करने का मौका दिया गया है। इसलिए अगर आप भी योजना के अनुसार उपयुक्त हैं। तो जल्द ही अपना आवेदन पत्र जमा करें। जो लोग इस योजना का फायदा लेना चाहतें हैं उन्हें हम बता दें की लाभार्थियों का चयन 2011 की जनगणना सूची के अनुसार किया जाएगा। यह जनगणना सूची समाजिक जातिय व आर्थिक दृष्टि से बनाई गई थी।

PM Saubhagya Yojana Status online
PM Saubhagya Yojana Status online

As a result of the people selected based on the census list of 2011. And also they just need to pay 500 Rs for getting connection of electricity from the Central government of India. Due to this, the pollution that occurs from the crude methods or conventional methods will reduce too. Not only does the government has giving electricity connections at a lower cost, but also they ensure safety, and the electricity after sunset will come first.

List of Areas enlisted under the PM Saubhagya Scheme 2024:

  • Northeast regions of India
  • Uttar Pradesh
  • Odisha
  • Rajasthan
  • Bihar
  • Madhya Pradesh
  • Jharkhand
  • Jammu And Kashmir

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना रजिस्ट्रेशन 2024

Although, eligibility of candidates under the PM Saubhagya Scheme 2024 has been completed using the SECC 2011 ( Socio-Economic and Caste Census). So, apply online for this scheme. And you can also become a part of the scheme easily. The electricity bill after taking connection through the new scheme has also recovered by DISCOMs by the way of installment basis.

PM Saubhagya Scheme expected outcome given below :

  • Firstly, it provides a clean environment through the replacement of crude methods like kerosene, etc.
  • Secondly, it also reduces air pollution occurs because of conventional method uses.
  • It also makes better education services.
  • Thirdly, it develops a better quality of life for users.
  • In addition, through this scheme health services also improved.
  • Fourthly, the scheme improves the connectivity of people from radio, television or mobile, etc.
  • And with this scheme, more job opportunities may also increase.
योजना का नाम प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना 2024
शुरआत की गई प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
अंतर्गत भारत केंद्र सरकार
योजना का लाभ बिजली के कनेक्शन बहुत ही कम कीमत पर प्रदान करना
वर्ष 2024
लाभार्थी हमारे देश के गरीब परिवार
आवेदन करने का जरिया ऑनलाइन माध्यम
आधिकारिक वेबसाइट http://saubhagya.gov.in

PM Saubhagya Yojana Apply Online

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से जुड़ी मुख्य बातें इस प्रकार हैं :

  • भारत सरकार इस योजना के अनुसार हर शहरीय या फिर ग्रामीण निवासी को जोड़ना चाहती हैं ताकि वे भी मिलने वाले लाभ को प्राप्त कर पाएं।
  • वहीँ योजना के अंतर्गत बिजली का कनेक्शन देने के लिए ग्राम ग्राम में शिवरों का आयोजन भी किया गया है।
  • मुख्यतः जिन नागरिकों के पास अभी तक बिजली जैसी बुनियादी जरूरत नहीं पहुँच पाई है उन्हें इस योजना द्वारा लाभन्वित किया जाएगा।
  • साथ ही साथ भारत सरकार इस योजना में पांच साल तक बैटरी बैंक की मरम्मत का खर्च खुद उठाएगी।
  • योजना को सफल बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा 16 हज़ार तीन सो बीस करोड़ की धन राशि आवंटित की है।
  • वही नागरिकों को योजना के अनुसार मीटर , ट्रांसफार्मर और तारों जैसे उपकरणों के लिए भारत सरकार से सब्सिडी भी प्राप्त होगी।

अब तक बहुत से परिवार इस योजना में अपना आवेदन पत्र जमा करवा चुकें हैं। व इस आवेदन की पत्र की सहायता से उन्हें आसानी से सरकार द्वारा दिए जाने वाली योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा।

PM Saubhagya Yojana Application Form pdf

PM सौभाग्य योजना की पात्रता :

  • इस योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति गरीब परिवार से संबंधित हो। और जो पहले से ही बिजली कनेक्शन न ले चुकें हों।
  • जिन नागरिकों का नाम समाजिक व आर्थिक जनगणना सूची में उपलब्ध वह ही इस योजना के अनुसार आवेदन कर सकतें हैं।
  • वहीँ जिन लोगों का नाम जनगणना सूची में नहीं है परन्तु वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहें हैं तो उन्हें केवल 500 रूपये की लागत पर सुविधा प्रदान हो सकेगी।
  • वहीँ उनके द्वारा दिए गए 500 रूपये भी वह 10 किस्तों में दे सकतें हैं।

दस्तावेज की सूची इस प्रकार है :

  • आवेदक का आधार कार्ड अवश्य होना चाहिए।
  • घर का पता से जुड़े दस्तावेज
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM Saubhagya Yojana Form 2024

योजना अनुसार आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आवेदक को विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जाना होगा।
PM Saubhgya Yojana Online Application
PM Saubhgya Yojana Online Application
  • अब आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद यहाँ पर आपको विकल्प दिखाई देगा Guest. इस विकल्प पर क्लिक करें।
PM Saubhagya Scheme
PM Saubhagya Scheme
  • जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया विकल्प आएगा। जो की सिग्न इन का तरीका हैं।
  • Sign in के विकल्प पर जाते ही आपके सामने नया पेज जो खुला है यहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा।
  • यहाँ पर अब पूछी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें।
  • अब अंत में उपलब्ध सिग्न इन के विकल्प को चुन कर अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • इस प्रकार आपके पंजीकरण की प्रकिर्या पूर्ण हो चुकी है।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप इसी आधिकारिक वेबसाइट पर आ कर कभी भी कहीं से अपना रजिस्ट्रेशन की स्थिति जान सकतें हैं। आपको केवल अपने रजिस्ट्रेशन के अंत मेंमिला यूनिक नंबर यहाँ पर दर्ज करना होगा। जिसकी सहायता से आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकतें हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *