PM Fasal Bima Yojana List 2021

PMFBY Beneficiary list 2024 Check Status! pmfby State Wise list

PM Fasal Bima Yojana List 2024 | PMFBY List 2024 | PMFBY Status 2024 State Wise | PM Fasal Bima Status 2024 | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट 2024 | PM फसल बीमा योजना सूची 2024 pdf

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है इसके साथ साथ किसान की तैयार फसल का बीमा भी प्रदान करना है. इस योजना के अंतर्गत अगर फसल प्राकृतिक आपदा (बाढ़, सुखा, आदि) से ख़राब होती है तो किसान को फसल की बीमा राशि प्रदान की जाएगी जिससे किसान पर लोन या भारी ऋण का बोझ न पड़े. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देश के किसानों को प्राकृतिक आपदा की वजह से फसल ख़राब होने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. तो इस लेख के माध्यम से जाने PMFBY Amount Status कैसे देखें?

PMFBY Beneficiary list 2024

दोस्तों प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पूरे देश में लागू है. इस योजना का प्रथम उद्देश्य किसानों को भारी ब्याज ऋण से दूर रखना और उनकी आय में वृद्धि करना है. इस योजना का कार्यान्वयन भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है. जैसे की हम सब जानते हैं प्राकृतिक आपदा या बारिश कम या ज्यादा होना इसका सबसे ज्यादा असर किसान वर्ग और फसल उत्पादन पर होता है.

PM Fasal Bima Yojana List 2021
PM Fasal Bima Yojana List 2024

योजना के तहत किसानों को खरीफ फसल का 2% और रबी फसल का 1.5% भुगतान बीमा, सालाना वाणिज्य और बागवानी की फसल के लिए बीमित राशि का 5% कंपनी को करना होगा. जिसके आधार पर उन्हें बीमा प्रदान किया जायेगा. योजना के आवेदन करने के लिए और लाभार्थी सूची देखने के लिए आप लेख के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

PM Jeevan Jyoti Beema Yojana

Yojana PM Fasal Beema Yojana
Under Central Government of India
Category Crop Insurance
Check online PM  Crop Insurance Scheme list 2024 state wise
Official portal pmfby.gov.in
List PM Fasal Bima Yojana List 2024
Get here PMFBY Status check online

PM Fasal Beema Status 2024

कोरोना महामारी के समय में भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों बीमा राशी समय पर प्रदान की गयी. योजना के अंतर्गत तय प्रीमियम किसानों द्वारा और अतिरिक्त प्रीमियम राशि राज्य/केंद्र सरकार प्रदान किया जाता है. योजना में बुवाई से लेकर कटाई तक का पूरा समय शामिल होता है.

हाल ही में इस योजना के अंतर्गत रबी फसल बीमा प्रक्रिया शुरू की गयी है. जैसे ही आप आवेदन करेंगे, तय प्रीमियम राशि आपके बैंक खाते से कट जाएगी. जिससे आप योजना के लिए पात्र होंगे. आवेदन के साथ आपको सहमती पत्र भी जमा करना होगा.

PM Laghu Vyapari Pension Yojana

योजना के माध्यम से किसानों की फसल के नुकसान होने पर आर्थिक मद्द सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. अगर आप भी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकरिक पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की लाभारती सूची देखना चाहते हैं तो राज्यवार सहित देख सकते हैं. PMFBY State Wise List

उत्तर प्रदेश UP हिमाचल प्रदेश HP Odisha Arunachal Pradesh
उत्तराखंड Uttarakhand राजस्थान Rajasthan Punjab Tripura
हरियाणा Haryana Telangana TS West Bengal Jammu Kashmir
गुजरात Gujarat Tamil Nadu TN Assam Ladakh
महाराष्ट्र Maharashtra Andhra Pradesh AP Meghalaya Sikkim
मध्य प्रदेश MP Karnataka Manipur
बिहार Bihar Kerala Mizoram
झारखण्ड Jharkhand Goa Nagaland

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट 2024

वैसे तो केंद्र सरकार और राज्य सरकारें समय समय पर किसानों के लिए बहुत सी योजनायें आरम्भ करते रहते हैं परन्तु फसल बीमा योजना राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के लिए लाभकारी साबित हुई है.

योजना के लाभ के लिए देश के सभी किसान पात्र हो सकते हैं.

किसान अपनी जमीन या उधार ली गयी जमीन पर की गयी फसल का बीमा करा सकते हैं.

आवेदक पहले से किसी और योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए.

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • राशन कार्ड, आधार कार्ड
  • बैंक खाता नंबर
  • किसान का पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • खेती की गयी जमीन का विवरण
  • फोटो
  • बुवाई शुरू किये हुए दिन की तारीख

प्रधानमंत्री फसल बीमा लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया – 

PM Solar Panel Yojana

PMFBY Beneficiary List 2021
PMFBY Beneficiary List 2024
  • लिंक पर क्लिक करते ही official page खुल जायेगा
  • इसके बाद आपको beneficiary list/status का लिंक दिखाई देगा.
  • जैसे ही क्लिक करेंगे आपको स्टेट, जिला, ब्लाक, आदि का चयन करने के विकल्प दिखाई देंगे.
  • चयन करने के बाद लाभार्थी सूचि खुल जाएगी, जिसमे आप अपना नाम देख सकते हैं.
  • जिस बैंक में आपका खाता है आप वहां जाकर भी PM Fasal Bima Yojana List देख सकते हैं.
  • आधिकारिक पोर्टल पर आपको PMFBY Insurance Premium Calculate की सुविधा भी दी गयी है जिक्से माध्यम से अपनी प्रीमियम राशि की भी जानकारी ले सकते हैं.

PM Fasal Bima Claim Form 2024 – फसल का नुकसान होने पर आपको योजना के सहायता नंबर या टोल फ्री नंबर पर जानकारी 72 घंटे के भीतर दर्ज करनी होगी. नुकसान का आंकलन सम्बंधित विभाग के अधिकारी द्वारा निर्धारित किया जायेगा जिसमे अधिक से अधिक 15 दिन का समय लगेगा.

2 thoughts on “PMFBY Beneficiary list 2024 Check Status! pmfby State Wise list”

  1. हरिनाथ बघेल

    छत्तीसगढ़ से बस्तर में किसानो का बीमा उहा है
    लिस्ट देखना है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *