Punjab Anaj Kharid Farmer Registration 2023 | पंजाब अनाज खरीद रजिस्ट्रेशन 2023 | Punjab Anaj Kharid Helpline number | Punjab Anaaj Kharid Portal Online Register
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल क्या है? हमारे खाने के लिए जो अनाज हमें प्राप्त होता है उसको उगने के लिए किसान कितनी मेहनत करता है वो किसान ही जानता है. किसान अनाज उगा तो लेता है उसको मंडी या अन्य जगह पर बेचने के लिए भी बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसीलिए सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए अनाज खरीद पोर्टल को शुरू किया है. जहाँ पर किसान अनाज बेचने के लिए registration कर सकता है. और आसानी से MSP पर अपनी फसल बेच सकता है. What is Anaj Kharid Portal in Punjab? लाभ, उद्देश्य, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हैं.
Punjab Anaj Kharid Registration 2023
अनाज खरीद पोर्टल को पंजाब के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा शुरू किया है जिसके माध्यम से राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से धान अधिप्राप्ति की जा सकेगी. इस पोर्टल का लाभ समस्त पंजाब के किसानों को होगा. अब पंजाब के किसान पोर्टल के माध्यम से अनाज बेच सकेंगे और मीलों के आवंटन तथा उनके पंजीकरण को भी पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा सकेगा.

इस पोर्टल के लाभ केवल अनाज बेचने तक ही सिमित नहीं हैं. किसानों को और भी बहुत लाभ प्राप्त होंगे. ऑनलाइन पोर्टल का लाभ जैसे की आवेदन शुल्क जमा करवाना, स्टॉक की निगरानी करना और पोर्टल पर आर्थिया और मिलर पंजीकरण की प्रक्रिया भी देख सकते हैं.
Anaj Kharid Registration portal के माध्यम से राज्य के किसान फसल बेचने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
Portal | Anaj Kharid |
Registration | ਪੰਜਾਬ ਅਨਾਜ ਖਰੀਦ ਪੋਰਟਲ ਰਜਿਸਟ੍ਰੇਸ਼ਨ ਆਨਲਾਈਨ |
Check online | Punjab Anaaj Kharid Farmer Registration 2023 |
Beneficiaries | Farmers ਕਿਸਾਨ |
Official portal | anaajkharid.in |
Status | Anaaj Khari Registration Status |
MSP | Punjab Anaj Kharid MSP Check online |
Department | Food Civil Supplies & Consumer Affairs Department |
Punjab Anaaj Kharid Farmer Registration Portal
इस पोर्टल को पंजाब सरकार द्वारा शुरू किया गया है, जो खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा संचालित किया गया है. पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा ऑनलाइन मोड से धान अधिप्राप्ति होगी. इस पोर्टल के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करेगी की प्रदेश में खाद्य पदार्थों का सुचारु रूप से वितरण हो.
यह पोर्टल पूरी तरह से किसानों को समर्पित होगा. जो पोर्टल के माध्यम से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वो ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
Punjab Anaj Kharid portal objectives – पंजाब अनाज खरीद पोर्टल का उद्देश्य यह है की प्रदेश में अनाज का वितरण सुचारु रूप से चलता रहे. जिसके लिए किसानों से बहुत बड़ी संख्या में खाद्य धन इकठ्ठा किया जाए. जिससे कालाबाजारी पर रोक लगेगी और सिस्टम में पारदर्शिता आएगी.
पोर्टल के माध्यम से सार्वजानिक वितरण प्रणाली को बनाये रखना है किसानों को फसल बेचने के साथ साथ बहुत से लाभ प्राप्त होंगे.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्रता –
- आवेदन करने के लिए किसान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- योजना में वे ही किसान आवेदन कर सकते हैं जिनके पास आय तथा फसल उत्पादन का विवरण है.
- सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.
Punjab AnaajKharid Helpline number 7743011156, 7743011157, [email protected]
पंजाब अनाज खरीद किसान रजिस्ट्रेशन 2023
महत्वपूर्ण दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- कैंसिल चेक
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- फसल उत्पादन विवरण
पंजाब अनाज खरीद आर्थिया रजिस्ट्रेशन –
-
-
- सबसे पहले आपको सम्बंधित विभाग की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
- इसके बाद होमपेज खुल जायेगा, यहाँ पर आपको आर्थिया रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा.
- यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर OTP के माध्यम से वेरीफाई करना होगा.
- इसके बाद continue के button पर क्लिक करके फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरना होगा.
- इसके बाद मांगे गए दस्ताबेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.
- विवरण भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा.
- सबमिट करने के बाद आपको application number प्राप्त होगा. जिसके माध्यम से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
मिलर पंजीकरण करने की प्रक्रिया
- ऐसे ही आधिकारिक पोर्टल पर आपको miller registration का विकल्प दिखाई देगा.
- इसके बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे. जिसमे aaply for provisional permsion या final registration of new rice mil के विकल्प में से चयन करना होगा.
- फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरने के बाद फॉर्म को submit कर दें.
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको acknowledgement number प्राप्त होगा.
Farmer Registration on Anaaj Kharid Portal –
Official website पर आपको farmer registration का विकल्प प्राप्त होगा.

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन टाइप का चयन करना होगा.
इंडियन/रेजिडेंट इंडियन के विकल्प में से चयन करके फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें और मांगे गए दस्तावेज को अपलोड कर दें.
जैसे ही फॉर्म को सबमिट करेंगे आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
For more details follow us – Schemes in India. Get details about schemes under the State/Central Governments. Write in the comment box if you have any queries.