Rajasthan Berojgari Bhatta Status 2023 | Rajasthan Berojgari Bhatta List 2023 | Rajasthan Berojgari Bhatta helpline No | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता स्टेटस 2023
Hello Readers, Today we are here to discuss Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2023. Under this scheme, many unemployed candidates can get Rajasthan Berojgari Bhatta which will provide them financial help. As the number of unemployed youth is increasing day by day so the betterment of the Rajasthan state youth government has done various steps.
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता स्टेटस 2023
राजस्थान प्रदेश के मुख्य मंत्री माननिये अशोक गहलोत जी द्वारा राजस्थान बेरोजगारी योजना की शुरुआत की गयी है जिसकी वजह से प्रदेश के बहुत से बेरोजगार युवाओ को इसका लाभ मिलेगा। आजकल के युवा बहुत ही जयादा सजग है इसी दिशा में आज कल हम देखते है की युवा शिक्षा के क्षेत्र में बहुत हे आगे बढ़ रहे हैं। शिक्षित युवाओ की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती हे जा रही है जो की एक अछि बात है परन्तु उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी बहुत से युवा नौकरी तलाश करने में सक्षम नहीं हो प् रहे हैं।
ऐसे युवाओ को जो की शिक्षित है पर जिन्हे नौकरी नहीं मिली है सरकार द्वारा ये बहुत अच्छा अवसर दिया जा रहा है की उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाये। इसी और एक कदम बढ़ाते हुए सरकार ऐसे युवाओ को बेरोजगारी भत्ता दे रही है ताकि वो किसी पे निर्भर न रहे और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहायता दे सकें। the Government has decided to give rupees 3500 per month as allowance to these unemployed candidates.
Rajasthan Berojgari Bhatta Status 2023
Applicants who are willing to apply for the Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2023 need to fill registration form online and then they can check the status of their application on the official web page link given by the government. Firstly you need to see all the application filling criteria so that the disqualification of your registration will not happen, so be careful.
जैसा की हमे पता चला है पहले इस योजना के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवा को 650 रुपय और शिक्षित बेरोजगार युवतियों को 750 रूपये दिए जाते थे भत्ते के रूप में पर चूँकि अब महंगाई भी बढ़ गयी है और इसी वजह से लोगो के खर्चे भी बढ़ गये है तो सरकार ने बेरोजगारी भत्ते की रकम बढ़ा दी है। अब बेरोजगारी भत्ते की रकम बढ़कर शिक्षित युवाओ के लिए 3000 रूपये कर दी गयी है वही शिक्षित युवतियों के लिए इसे 3500 रूपये कर दिया गया है राजस्थान सरकार द्वारा। यह भत्ता हर माह उन्हें प्रदान किया जायेगा ताकि बाह भी सामान पूर्वक जीवन यापन कर सकें।
Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan Form
जो भी आवेदक इस योजना के लिए इच्छुक है वो आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं इसके स्वरुप सरकार उन्हें २ वर्ष तक भत्ता देती रहेगी।
Rajasthan Berojgari Bhatta List Online 2023
Benefits of Rajasthan Berojgari Bhatta Scheme 2023 :
- To give financial help through money to educated unemployed male and female candidate of Rajasthan state.
- Due to this male candidate will get Rupees 3000 per month and female candidates will get rupees 3500 per month as a unemployed allowance.
- it will give allowance to those applicants who passed 12th class or graduation under the scheme.
- applicant need to fill application through official portal
- this allowance will be given only that condition if the applicant is unemployed.
- the time limit for this allowance is 2 year only as per the guideline given under the circular for this scheme.
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन 2023
राजस्थान बेरोजगारी भत्ते 2023 की पात्रता इस प्रकार है :
- आवेदन करने वाला युवा राजस्थान प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
- इस योजना में केवल राजस्थान के युवा हे अपने आप को रजिस्टर करवा सकते हैं
- जो आवेदक इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनके पारिवारिक वार्षिक आय ३ लाख रुपए से कम होनी चाहिए
- इस योजना के तहत आवेदक की आयु वर्ष 21 से वर्ष 35 तक होनी चाहिए
- इस योजना के लिए बेरोजगार युवा को कम से कम 12 वी कक्षा तक की पढाई करना अनिवार्य है
- अगर आवेदक पहले से हे किसी और सरकारी योजना का लाभ ले रहा है तो वो एक समय पर दो योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकता
Yojana | Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2023 |
Under | the State Government of Rajasthan |
Application Mode | Raj Berojgari Bhatta Yojana Application Form 2023 |
Official Link | employment.livelihoods.rajasthan.gov.in |
Beneficiaries | Unemployed Educated Candidates of Rajasthan State |
Benefit | To give financial assistance to unemployed educated candidates |
Rajasthan Berojgari Bhatta Status List 2023
Applicants need to read all the information which is given by the department of Skill and Employment and is responsible for the process of application. If you have any doubt about the scheme then you can contact in the helpline number given on our page.
जरुरी दस्तावेज की सूचि राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2023 के लिए :
- आधार कार्ड
- शिक्षा के प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- राजस्थान का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- राजस्थान का भामा शाह प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटग्राफ
- मोबाइल नंबर
- राजस्थान का एसएसओ आईडी प्रमाण पत्र
-
-
-
-
Rajasthan Berojgari Bhatta List 2023
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए अगर आपको कुछ पूछना है तो ऑफिसियल पेज पर हेल्प लाइन नंबर पर वो अपने प्रशन पूछ सकते हैं। टोल फ्री नंबर है 1800 – 180 – 6127 , इस पर कॉल कर के आप इस योजना से संभंधित जो भी जानकारी पाना चाहते हैं वो पा सकते हैं। अगर आपने फॉर्म भरा है और आप इसके लिए राजस्थान बेरोजगारी भत्ता Status 2023 देखना चाहते हैं तो निचे दिए गए विधि ध्यानपूर्वक पढ़े :
- सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.

- ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर जाने के बाद होम पेज आपके सामने है
- अब आप देखेंगे की होमपेज पर मुख्य menu में जॉब सीकर के सेक्शन में unemployment allowance status पर क्लिक करें
- अब आपके सामने नया पेज आएगा
- यहाँ पर अपना जॉब seeker रजिस्ट्रेशन नंबर भरे इसके बाद आप चुने date of birth या फिर मोबाइल नंबर
- फिर यह जानकारी भी भरे और उस के बाद search बटन पर क्लिक करो
- इसके बाद आपके सामने आपकी द्वारा सबमिट की गयी एप्लीकेशन का स्टेटस आजेगा
जल्द ही आप देख पाएंगे की कौन कौन इस बेरोजगारी भत्ता को पा सकेगा और इसके लिए वो सूचि में अपना नाम देख सकते हैं। इस समय प्रदेश के युवाओ के लिए यह अच्छा अवसर है जिसका लाभ उन्हें जरूर उठाना चाहिए।