राजस्थान खाद्य सुरक्षा फॉर्म 2023 | खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान फॉर्म | Rajasthan Khadya Suraksha Apply Online | Rajasthan Khadya Suraksha Application Status 2023 | Rajasthan Khadya Suraksha Application form pdf, list and status check online
दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं कोरोना महामारी ने भारत देश में विकराल रूप किया हुआ है. जिसके चलते सबसे ज्यादा परेशानी श्रमिक वर्ग को हो रही है जिनका रोज का काम दिहाड़ी मजदूरी से चल रहा है. इसीलिए राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को मुख्य रूप से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए शुरू की गयी है. जिसके अंतर्गत राज्य के वासियों को रियायती दरों पर खाद्य सामग्री (अनाज) उपलब्ध कराया जाता है. इसीलिए योजना से जुड़ी जानकारी जानने के लिए ऑनलाइन रहें. जैसे की आवेदन कैसे करें, सूची में नाम कैसे जोड़े, पात्रता, नाम कैसे हटायें, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आदि.
Rajasthan Khadya Suraksha Yojana Form 2021 pdf
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना क्या है? (What is Khadya Suraksha Yojana in Rajasthan). इस योजना का उद्देश्य देश के गरीब और निर्धन व्यक्ति को रियायती दरों पर (subsidized rates) पर उपलब्ध करवाना है. जिससे किसबी परिवार को खाद्य सामग्री से सम्बंधित कोई परेशानी न हो.

दोस्तों केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी की पहली लहर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को शुरू किया था. जिसमे सभी जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त में खाद्य सामग्री प्रदान की थी. ऐसे ही अगर आपको खाद्य सुरक्षा योजना योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं तो आप दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और स्थिति भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से राशन कार्ड प्रदान किया जायेगा जिसके माध्यम से आप सरकारी मूल्य पर अनाज प्राप्त कर सकते हैं.
योजना | राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना |
अंतर्गत | राजस्थान सरकार |
आवेदन फॉर्म | Rajasthan Khadya Suraksha Scheme Apply |
Official portal | food.raj.nic.in |
Check online | Rajasthan Khadya Suraksha Yojana List |
Benefit | To provide food items at subsidized price to the poor families. |
Get here | How to add name in Khadya Suraksha Yojana. |
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में नाम कैसे जोड़ें?
खाद्य सुरक्षा योजना के लिए पात्रता –
- लघु श्रमिक
- BPL राशन कार्ड धारक
- अन्त्योदय राशन कार्ड धारक
- इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना लाभार्थी
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
- श्रमिक नरेगा के मजदूर
योजना के लिए कौन कौन पात्र नहीं होंगे?
- आयकर डाटा
- वरिष्ठ नागरिक जिनकी पेंशन एक लाख रुपये से अधिक है
- सरकारी कर्मचारी
- सीमांत रेखा से ऊपर वाले कृषक, आदि
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज –
- आवेदक का आधार कार्ड
- जनाधार कार्ड
- फोटो आईडी कार्ड
- फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में नाम कैसे जोड़ें?
khadya suraksha yojana में नाम जुडवाने के लिए आपको आपके नजदीकी ई-मित्र पर जाना होगा. यहाँ पर आपको आवेदन फॉर्म दिया जायेगा. जिसमे पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरकर अपने ग्राम सरपंच की मौहर लगवानी होगा और फिर वापिस ई-मित्र में जाकर जमा करवाना होगा. आवेदक के दस्ताबेज फॉर्म के साथ ही लगाने होंगे. विभाग द्वारा सत्यापन कर आपका ना आवेदन के करीब १ महीने बाद आपका नाम योजना से जोड़ दिया जायेगा.
Rajasthan Khadya Suraksha Apply Online
खाद्य सुरक्षा योजना से नाम कैसे हटायें?
अगर आपका नाम पहले से योजना में जुड़ा हुआ है और आप अपना नाम हटवाना चाहते हैं तो आपको नजदीकी ई-मित्र पर जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर, पूछी गयी जानकारी को भर कर, मांगे गए दस्ताबेज को अपलोड करने होंगे. उसके कुछ दिन बाद ही आपका नाम लाभार्थी सूची से हटा दिया जायेगा. इसके बाद आप Rajasthan NFSA Beneficary List 2021 check कर सकते हैं. खाद्य सुरक्षा लाभार्थी लिस्ट
खाद्य सुरक्षा योजना सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको विभाग की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.

इसके बाद NFSA के विकल्प को चुनना होगा और सम्बंधित फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
प्रिंट आउट निकलने के बाद पूछी गयी जानकारी को फॉर्म में भरें.
ग्राम सरपंच की स्टंप लगवाएं और जरूरी दस्ताबेज को अपलोड कर दें.
इसके बाद ई-मित्र में जाकर फॉर्म को जमा करवा दें.
Khadya Suraksha Form pdf |
NFSA New Ration Card Form |
फॉर्म जमा करवाने के बाद सम्बंधित विभाग आपके फॉर्म और दस्तावेजों का सत्यापन कर पात्र आवेदक का नाम लाभार्थी सूची में दर्ज कर दिया जायेगा. अगर आप राजस्थान राज्य से हैं और NFSA में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं तो दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.