राजस्थान प्रसूति सहायता योजना फॉर्म 2023 pdf 21000 Prasuti Sahayata Application Form

Rajasthan Prasuti Sahayata Application 2023 pdf | राजस्थान प्रसूति सहायता योजना फॉर्म 2023 | राजस्थान प्रसूति सहायता योजना रजिस्ट्रेशन 2023 | ऑनलाइन प्रसूति सहायता एप्लीकेशन फॉर्म 2023 | Rajasthan Prasuti Sahayata Application form 2023 | Rajasthan Prasuti Sahayata Online form 2023

राजस्थान प्रदेश की महिलाओ के लिए नई योजना का सरकार ने घोषणा पत्र जारी किया है जो है राजस्थान प्रसूति सहायत योजना 2023 , अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते है तो ध्यान पूरक हमारे इस आर्टिकल को पढ़े यहाँ हम आपको जानकारी देंगे की आवेदन फॉर्म जमा करवाने के लिए किन बातो का ध्यान रखना पड़ेगा और फिर राजस्थान प्रसूति सहायता फॉर्म कैसे भरें।

Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana 2023

योजना का मुख्य मकसद है गर्भवती महिलाओ को फायदा पहुंचना। इसके अनुसार जिन महिलाओ को पुत्री का जन्म होगा उन्हें 21 ,000 रूपये दिए जायँगे। और जिन्हे पुत्र का जन्म होगा उन्हें 20 ,000 रूपये दिए जायेंगे। इस योजना का सारा कार्यभार श्रम विभाग राजस्थान सरकार के अंतर्गत आता है जिसका उदेश्य है सुचारु रूप से इस योजना को सफल बनाना।

सरकार द्वारा लाई गयी इस योजना का लाभ न सिर्फ महिला हे उठा पाएंगी पर जो पुरुष भवन निर्माण श्रमिक है और अपना जीवन श्रम करने से जी रहे हैं उन्हें भी इसका फायदा उठाने का मौका दिया जायेगा।  ऐसे पुरुष भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। जैसा की हम सब जानते हैं भारत सरकार ने सविधान के अनुसार विवाह आयु महिलाओ के लिए कम से कम 18 वर्ष तय की है और पुरषो के लिए आयु 21 वर्ष निर्धारित की गयी है ,जिसका पालन करना अनिवार्य है।

Rajasthan Ration Card Correction Form

Rajasthan Prasuti Sahayata Application Form 2023

राजस्थान प्रसूति साहयता योजना २०२१ में आवेदन करने के लिए गर्भवती महिला की आयु 20 वर्ष या उससे जयादा होनी चाहिए। गर्भवती महिला के लिए गर्भ का समय बहुत हे अनमोल होता है ऐसे में सरकार की तरफ से इस योजना की पेशकश बहुत हे उचित कदम है जो की बहुत सी महिला आवेदक के लिए लाभकारी होगा।दी जाने वाली धन राशि से वो अपनी और अपने बच्चे की अचे से देखभाल कर पाएंगी।

हमारे प्रदेश में बहुत से परिवार ऐसे है जिनकी रोजीरोटी बहुत मुश्किल से हो पति है अपने परिवार के पालन के लिए उन्हें बहुत म्हणत करनी पड़ती है और फिर भी आय के उतने साधन उन्हें नहीं मिल पाते ऐसे में अगर उन्हें बालक के जन्म पर सरकार द्वारा सहायता दी जाये तो यह उनके लिए बहुत हे अच्छी बात है।

Rajasthan Solar Pump Yojana

Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana Status 2023

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना के लिए पात्रता क्या है ?

  • आवेदक करने वाली महिला राजस्थान प्रदेश के स्थाई निवासी अथवा मूल निवासी होनी चाहिए।
  • महिला की उम्र आवेदन करने के समय 20 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है।
  • या योजना केवल २ प्रसूति के लिए ही लागु है, इसके बाद सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • गर्भ धारण से 6 सप्ताह पूर्व हे अपने किसी नज़दीकी आगनबाड़ी में या फिर किसी चिकत्सा केंद्र में पंजीकरण करवाना भी आवश्यक है।
  • आवेदन करने वाली महिला का इलाज व शिशु प्रसव सरकारी हस्पताल में होना अनिवार्य है।
  • आवेदक कर्ता को पुत्री के जन्म पर 21 000 रूपये दिए जायेंगे वही पुत्र के जन्म पर उन्हें 20 000 रूपये दिए जायेंगे।
  • आवेदक महिला या पुरष शिशु प्रसव के ३ महीने या 90 दिन के अंदर, योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते है।
  • अगर राजस्थान प्रसूति सहायता योजना में पंजीकरण के समय आपके पहले से दो बच्चे हैं तो आपको कोई लाभ नहीं मिलेगा।
  • किसी महिला को जुड़वाँ बच्चे होते हैं तो उस महिला को २ से अधिक बच्चे होने पर भी लाभ मिल सकेगा।
  • अगर आवेदन करते समय आपको पहले से 1 शिशु है तो आपको 1 बच्चे के लिए हे यह सहायता प्रदान की जाएगी।

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana

Name of the Scheme : Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana 2023

Launched by : Labour Department of Rajasthan

Work under : the Government of Rajasthan State

Benefit : to provide 20,000 Rs on the birth of baby boy and 21,000 Rs on the birth of baby girl

Beneficiaries : Pregnant Ladies of Rajasthan State

Rajasthan Prasuti Sahayata Application form Pdf 2023 Apply Online

Level of Scheme : Rajasthan State Only

Official Link : https://labour.rajasthan.gov.in

Raj Prasuti Sahayata Scheme Apply Online

महत्वपूर्ण दस्तावेज की सूचि इस प्रकार है :

  • आवेदक कर्ता का आयु प्रमाण पत्र
  • हस्पताल का डिस्चार्ज टिकिट या संस्थागत प्रसव होने का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड की प्रति
  • जीवित बच्चो की संख्या की घोषणा का प्रमाण पत्र
  • भामशाह परिवार कार्ड
  • बैंक खाता जानकारी या खाता बुक की पहले पृष्ठ की प्रति
  • दूरभाष नंबर
  • आवदेक के पंजीयन की प्रति
  • बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना फॉर्म 2023

आधिकारिक वेबसाइट पर अगर आप देखना चाहें तो आपको प्रसूति सहायता योजना से सम्बंधित सभी जानकारी Pdf फॉर्म के रूप में मिल जाएँगी। इस योजना को हम राजस्थान भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार प्रसूति सहायता योजना 2023 के नाम से भी जान सकते हैं। योजना को प्रभावशाली बनाने हेतु सरकार पहले ही इससे संभंधित घोषणा प्रदेश के सभी जिलों ग्राम और सहरी स्तर पर क्र चुकी है।

Rajasthan Kisan Karj Mafi List

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना फॉर्म 2023 ऑनलाइन कैसे जमा करें ??

  • आवेदन करने के लिए पहले आप दिए गए लिंक पर जाएँ >> Official Portal
  • अब आप निचे दिए विकल्प देखें , जिसमे 6 नंबर पे विकल्प है प्रसूति सहायता योजना Pdf
  • ध्यान पूर्वक इस योजना से संभंधित सभी जानकारी पढ़ें।
  • अब वेबसाइट पर दी गयी आवेदक फॉर्म पे पूछी गयी सभी जानकारी भरें और मांगे गए दस्तावेज संलग्न करें
  • अंत में captcha कोड भर के अपने आवेदक पत्र को जमा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • आपका आवेदन पत्र अब जमा हो चूका है, आपके सामने आपकी एप्लीकेशन नंबर है उसे संभल कर रखे
  • अगर आप पहले से एप्लीकेशन जमा करवा चुके हैं तो आप उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं आधिकारिक वेबसाइट पर
  • निचे विकल्प उपलबध है application स्टेटस उसमे अपने आवेदन पत्र जमा करने का नंबर डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करे
  • आपके आवेदन का स्टेटस आपके सामने होगा।

Rajasthan Prasuti Sahayata Scheme 2023

अगर आप किसी कारन वश ऑनलाइन आवेदन नहीं करवा सकते तो आप अपने नज़दीकी सरकारी चिकत्सा केंद्र में भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

Rajasthan प्रसूति सहायता योजना हेल्प लाइन नंबर : 1800 – 180 – 6127

ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर आप कॉल करके योजना से सम्बंधित और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों अगर आप हमसे कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमे ईमेल भी कर सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपको आपके सवालों का  रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *