Rajasthan Solar Pump Yojana 2021

Rajasthan Solar Pump Yojana Registration 2024 (Subsidy) सोलर पंप Form

राजस्थान सोलर पंप योजना फॉर्म 2024 | राजस्थान कुसुम योजना पंजीकरण फॉर्म 2024 | Rajasthan Solar Pump Form 2024 | Rajsthan Solar Pump Krishi Connection Form 2024 | Solar Pump Subsidy in Rajasthan | Rajasthan Solar Pump Apply online

राजस्थान कुसुम योजना को शुरू करने का उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्र में पानी प्रदान करना है और डीजल/पेट्रोल के पम्पों को बदल कर सौर उर्जा वाले पंप प्रदान करना है. डीजल और पेट्रोल के पंप वायु प्रदुषण के मुख्य कारणों में से एक है इसीलिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर इस योजना के माध्यम से ३ करोड़ सिंचाई पम्पों को बदलकर सौर उर्जा में बदलेगी (Solar Pump Krishi Connection Yojana under PM-KUSUM yojana)

यह योजना पूरे देश के लिए बहुत ही लाभकारी है और विशेष रूप से राजस्थान राज्य के लिए महत्वपूर्ण है. राजस्थान सोलर पंप योजना के लिए आवेदन कैसे करें? आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज, पात्रता आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को ध्यान से पढ़ें.

Rajasthan Solar Pump Yojana Registration 2024

कुसुम योजना/सौर उर्जा पंप के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जानकारी प्राप्त करनी होगी और इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करवाना होगा. इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य प्रदेश के किसान की मद्द करने के लिए आरम्भ की गयी है.

Rajasthan Solar Pump Yojana 2021

राजस्थान सोलर पंप योजना का आवेदन शुल्क कितना है?

योजना के अंतर्गत आवेदन शुल्क का 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. योजना का लाभ राज्य के सभी किसानों को होगा. सरकार ने राज्य के 20 लाख किसानों को सोलर पंप प्रदान करना का प्रावधान किया जायेगा. UOU Admission Form 2024-22

Yojana Rajasthan Solar Pump Krishi Connection Yojana
Under Department of Agriculture
Form Rajasthan Solar Pump Application Form 2024
Subsidy Rajasthan Solar Pump Subsidy 2024
Beneficiaries Farmers

हम सब जानते हैं राजस्थान राज्य में खेती करने वाले किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता जिससे उनको को खेती में नुकसान उठाना पड़ता है. पानी की कमी से फसल का उत्पादन भी कम होता है इसीलिए सोलर पंप कृषि कनेक्शन स्कीम का आरम्भ किया गया है. 

Rajasthan Solar Pump Subsidy Form 2024

सरकार ने किसानों को सोलर पंप प्रदान करने के लिए पर्याप्त बजट रखा है और 20 लाख किसानों को सोलर पंप देने का प्रावधान किया गया है. बिजली के पंप से राज्य के किसानों पर बिजली के बिल का अधिक भार पड़ता था. जिससे किसानों को बहुत कठनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसीलिए राज्य सरकार ने किसानों की मद्द के लिए सौर उर्जा पंप के माध्यम से किसानों को बिजली बिल से मुक्ति देने और फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है.

जरूरी दस्तावेज –

  • Passport size photo
  • Aadhaar card/Photo ID card
  • Residence proof
  • आवेदन पात्रता सत्यापन प्रमाण पत्र
  • जमीन का जमाबंदी, खसरा नंबर और जरूरी दस्तावेज
  • किसान कार्ड
  • कृषि विद्युत् कनेक्शन/सौर उर्जा पंप संयंत्र के सम्बन्ध में किसान द्वारा शपथ पत्र
  • त्रि-पार्टी अनुबंधन

सोलर पंप आवेदन के लिए पात्रता –  

  • किसान के पास खेती करने योग्य जमीन होना अनिवार्य है. (for 3 HP pump – 0.5 hectare/for 5 HP pump – 1.0 hectare/for 7.5 HP pump – 1.0 hectare).
  • आवेदन राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • मूल रूप से किसान होना चाहिए – आय का मुख्य स्त्रोत कृषि हो
  • पहले से किसी और योजना के लाभार्थी योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, किसान कार्ड और जमीन से सम्बंधित दस्तावेज होना जरूरी है.

दोस्तों यह योजना केंद्र सरकार की PM कुसुम योजना का हिस्सा है जिसका उद्देश्य डीजल और पेट्रोल के पंप को सौर उर्जा वाले पंप से बदला जायेगा.

Rajasthan Solar Pump Krishi Connection Form 2024

  • प्रथम चरण में 10000 सोलर पंप स्थापित किए जायेंगे
  • आवेदन शुल्क 1000 रुपये है.
  • योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पंप की 60% राशि दी जाएगी और केवल 40% राशि आवेदक द्वारा देय होगी.
  • योजना के अंतर्गत पंप सेट का ७ वर्ष का बीमा कंपनी द्वारा किया जायेगा.

How to apply for Solar Pump Yojana in Rajasthan?

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana

सबसे पहले आपको विभाग की वेबसाइट or  SSO ID के माध्यम से लॉग इन करना पड़ेगा. SSO Rajasthan

PM-KUSUM Yojana details to get details about Solar pump subsidy scheme in Rajasthan

login करने के बाद आपको e-mitra का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें

यहाँ पर आपको योजना के आवेदन (एप्लीकेशन) विकल्प दिखाई देंगे

आप सर्च बॉक्स में भी solar pump yojana सर्च कर सकते हैं

योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनी होगी.

जिसके बाद application for subsidy solar pump set पर क्लिक करना होगा.

फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें और save बटन पर क्लिक करें.

form जमा होने के बाद एक receipt भी निकाल सकते हैं.

SSO ID के माध्यम से आप आवेदन की स्थिति भी जान सकते हैं. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *