Haryana Ration Card Status Online 2023 | Check Haryana Ration Card Application Status 2023 | Saral Haryana Ration Card List 2023 | हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस 2023 | Saral Haryana Ration Card List 2023 | सरल हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023
हरियाणा प्रदेश के रहने वाले लोग जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र जमा किया था उनके लिए हम आज यहाँ पर हरियाणा राशन कार्ड संभंधित जरुरी सुचना लेकर आएं हैं। हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023 राशन कार्ड की सहायता से प्रदेश निवासी बहुत से योजनाओ का लाभ उठा सकते हैं जो की सरकार ने उन्हें लाभ देने के लिए ही आरम्भ की हैं। राशन कार्ड एक बेहद जरुरी दस्तावेज माना गया है जो की बहुत से सरकारी कार्यो में इस्तेमाल होता है।
Haryana Ration Card List 2023
सरकार द्वारा समय समय पर बहुत सी योजना लाई जाती रही हैं जिनका लाभ सिर्फ वो लोग उठा सकते हैं जिनके पास आवश्यक दस्तावेज हैं उन्ही में से एक है राशन कार्ड। बहुत से लोगो को यह ज्ञान नहीं की राशन कार्ड को वे कहा कहा पर इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन आवेदकों ने राशन कार्ड के लिए अपने फॉर्म भर दिए है वो अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
जिनका नाम ऑनलाइन सूचि में आ गया है वो अपने एप्लीकेशन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं , जो राशन कार्ड धारक सरकार द्वारा दी गयी योजना के अनुसार उचित है उन्हें हर महीने सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनाज को लेने की सुविधा मिलेगी। राशन कार्ड की सहायता से उन्हें चावल , चीनी ,अनाज जैसी जरुरी खाद्य पदार्थ बहुत हे सस्ते दामों पर मिलेंगे।
Haryana Ration Card Apply online
Haryana Ration Card Status Online 2023
हम सब इस समय हमारे देश में आई इस बीमारी कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं जिसका सामना हमे मिलकर करना होगा। हमे सरकार द्वारा दी गयी सभी निर्देशों का पालन करना होगा ताकि हम सुरक्षित रह सकें। कोरोना वायरस की वजह से बहुत से लोग अपने घरो से बाहर नहीं जा प् रहे हैं इसलिए सरकार ने ऑनलाइन सुविधा का आरम्भ किया है।
Ration card is divided in three categories :
- APL Ration Card : It is given to those citizen which are financial better and they are above poverty line. They may not take facilities given under various scheme but they can have ration card as a identity proof which is also important document.
- BPL Ration Card : This ration card is issued to those citizen whose income or living under the poverty line or below poverty line. Due to this ration card they can get benefit from various state government facilities under their state and also can take adavantage of central government schemes.
- Antyodaya Ration Card : this ration card is given to only those families who do not have fix income and they are most weaker section in living. The old citizen, widow women, unemployed citizen and labor class people comes under this category.
Haryana Smart Ration Card 2023
आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जहा पर आप हरियाणा राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अगर आप अप्लाई कर चुके हैं तो आप हरियाणा राशन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। जीवन जीने के लिए बहुत सी आवश्यक चीज़े होती हैं जिनमे से एक है खाद्य पदार्थ , गरीबी रेखा से निचे आने वाले लोग जो इस समय भूखे मरने वाली हालत में थे उनके लिए यह बहुत हे सही टाइम है की वो कम दामों पर अनाज जैसी जरुरी चीज़ ले पाएंगे।

Haryana Saral Ration Card Status 2023
हरियाणा राशन कार्ड संभंधित नई सुचना :
- जो धारक उन सभी मापदंडो पर खरे उतारते है जो योजना में दिए गए है उन्हें राशन कार्ड की सहयता से मुफ्त में राशन भी मिलेगा।
- धारको को राशन कार्ड उनकी आय के हिसाब से दिया जायेगा जो की तीन रंगो में मिलेगा , आय के अंतर्गत आपके राशन कार्ड का रंग आपको पता चलेगा
- राशन कार्ड गुलाबी रंग, खाकी रंग और पिले रंग में मौजूद कर वाये जायेंगे
- राशन कार्ड की सहायता से गेहू २ रूपये प्रति किलो ,फोटिफ़िएड आता ५ रूपये प्रति किलो , सरसो का तेल २० रूपये प्रति किलो और चीनी १३। ५० रूपये प्रति किलो मिलेगी जो की मार्किट के मूल्य से बहुत कम है
- अगर आपको राशन कार्ड संभंधित कोई जानकारी या शिकायत है तो आप सरकार द्वारा निर्धारित टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
- हरियाणा प्रदेश राशन कार्ड धारको को केंद्र सरकार द्वारा आने वाले ३ महीनो के लिए सात किलो खाद्यान्न प्रति माह मिलेगा। इसमें चावल ३ रूपये प्रति किलो और गेहू २ रूपये प्रति किलो दिए जायेंगे।
- यह एक तरह का राहत पैकेज है जो की सरकार द्वारा दिया गया है जो की कोरोना वायरस से लड़ने की हिम्मत देगा
- राशन कार्ड को आप सरकार द्वारा निर्धारित दुकानों पर दिखा कर इन कम दामों पर ले सकते हैं
- इसमें केरोसिन का तेल भी कम मूल्य पर उपलभ्ध करवाया जायेगा
- अगर आप ने अभी तक राशन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है तो कृपया कर जल्द अप्लाई करे और योजनाओ की सुविधा का लाभ उठायें
Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana
Haryana Ration Card Application 2023
For applying for the ration card you need to give details about voter card, aadhar card, driving license as identity proof. Also applicants need to submit details related to bank passbook and last electricity bill or gas connection details these will help you to register yourself for taking services given by the state government.
How to check Online Haryana Ration Card Status 2023 :
- first of all you need to visit link ” ऑफिसियल पोर्टल “
- for tracking your application status, enter the department i.e Food and Supplies Department.
- now you need to select the service you want which is issue of new ration card on receipt
- at last you need to enter the reference number of application which allotted when you submit the application form
- then click on Check Status
- You will get all details online
If you have updated the details in ration card then also you can check its status thorugh the above given procedure in which you need to select service according to your requirement. Then only you will have all the details you want. Please read all the details carefully.
Toll free number : 1800- 180- 2087
On this above given number you can ask you query related to the Haryana Ration Card.