Rajasthan Shubh Shakti Yojana List 2022 | Raj Shubh Shakti Yojana Status 2022 | राजस्थान शुभ शक्ति योजना की लिस्ट 2022 | Rajasthan Shubh Shakti Yojana Helpline number
राजस्थान शुभ शक्ति योजना को राज्य सरकार के माध्यम से श्रमिक परिवार की बालिकाओं और महिलाओं और अविवाहित लड़कियों को लाभ प्रदान करने के लिए शुरू की गयी है. योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक के परिवार को लाभ प्रदान किया जायेगा. योजना के माध्यम से पात्र परिवार की अविवाहित महिलाओं और बेटियों को 55000 रुपये की आर्थिक समस्या दी जाएगी.
शुभ शक्ति योजना की लिस्ट 2022
The beneficiary labour families unmarried women as well as daughters will get financial assistance of ₹ 55000 by the Rajasthan Government. इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाने वाली राशि श्रमिक परिवार की महिलाओं और बेटियों की शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने और रोजगार शुरू करने में काफी मददगार साबित होगी.
इस आर्थिक सहायता की मदद से श्रमिक परिवार लड़कियों और महिलाओं की शादी कर सकते हैं, शिक्षा और प्रशिक्षण को भी प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना का लाभ परिवार की अधिकतम दो महिलाओं और बेटियों को ही लाभ मिल सकता है. आवेदक के माता पिता या दोनों कम से कम १ साल से मंडल में पंजीकृत श्रमिक होने चाहिए.
Rajasthan Shubh Shakti Yojana List 2022
The incentive will be provided by the State Govt to the max two daughters or women beneficiaries & one of its daughters.
जैसे की हम सब जानते हैं श्रमिक परिवार आर्थिक समस्या की वजह से अपने परिवार की बेटियों को शिक्षा, पालन पोषण, समय पर विवाह नहीं कर पाते. जिसकी वजह से बेटियों को परिवार पर बोझ समझा जाने लगता है. इसी नकारात्मक सोच को ख़त्म करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत श्रमिक परिवार की महिलाओं और अविवाहित बालिकाओं को 55000 एक मुश्त वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी.
योजना | शुभ शक्ति योजना |
अंतर्गत | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | श्रमिक परिवार की महिलाएं और अविवाहित लड़कियां |
उद्देश्य | श्रमिक परिवार की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना |
आधिकारिक पोर्टल | labour.rajasthan.gov.in |
लाभार्थी परिवार | श्रमिक परिवार |
Amount | Rs 55000/- |
Rajasthan Shubh Shakti Yojana Status 2022
शुभ शक्ति योजना के लिए पात्रता –
- आवेदक राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- महिला अविवाहित हो या हिताधिकारी की बेटी की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक का बैंक खाता नंबर होना चाहिए. लड़कियां अविवाहित होनी चाहिए.
- आवेदक के माता पिता या दानों श्रमिक विभाग के अंतर्गत कम से कम १ वर्ष से पंजीकृत होनी चाहिए.
शुभ शक्ति योजना के लिए जरूरी दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- श्रमिक कार्ड
- बालिका का आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- 8वीं पास का परिणाम
- जनाधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
शुभ शक्ति योजना के लाभ –
- इस योजना के माध्यम से पंजीकृत श्रमिक परिवार की महिलाओं और बेटियों को 55000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
- योजना के माध्यम से लड़कियों और अविवाहित महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच को ख़त्म करना है.
- श्रमिक परिवार को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी जिससे महिलाओं की को आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी.
राजस्थान शुभ शक्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
Rajasthan Shubh Shakti Yojana Registration online/application process –
- सबसे पहले सम्बंधित विभाग की आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ.
- इसके बाद योजना के लिए फॉर्म दिखाई देगा, फॉर्म में rural/urban का चयन करना होगा.
- फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें और पंजीकरण को पूरा करें.
Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana
PM Kisan Yojana Helpline Number
Rajasthan Shubh Shakti List 2022
To know about the complete list and Rajasthan Shubh Shakti Amount Status 2022. You have to follow simple procedures related to this scheme.
Firstly click on the official portal link of the Department of Labour, Rajasthan

After that click homepage will open.
Click on the scheme list and a new page will open.
After that, you can check the complete list district-wise or status online.
Department of Labour | Click here |
Home | Click here |
दोस्तों राजस्थान सरकार समय समय पर विभिन्न योजनाओं को आरम्भ करती रहती है. योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रहें. अगर आप किसी प्रकार का प्रश्न का उत्तर जानना चाहते हैं या जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.