Swades Skill Card Online Registration 2023 |Online Swades Skill Card Status 2023 | स्वदेश स्किल कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 | Swades Skill Card Apply Online
केंद्र सरकार द्वारा नई योजना स्वदेश स्किल कार्ड 2023 को ध्यान में रखते हुए एप्लीकेशन आमंत्रित की गयी है जो की राज्य स्तरीय न हो कर देश व्यापी योजना बनाई गयी है। जैसा की हमने आपको बताया यह योजना सभी भारत वासियो के लिए है तो इसके अंतर्गत वो लोग भी आते है जो पहले दूसरे देश में रह रहे थे और अब अपने देश में रोजगार की तलाश में हैं।
Swades Skill Card Online Apply 2023
In this project of Swades Skill card all the knowledge related to work profile of applicant will be added and it will be shared with companies belongs from our country or outside country to find out number of opportunity for all the applicants under the scheme.
देश में स्थापित विभिन्न कंपनी जो की हमारे देश की उन्नति के लिए परस्पर मेहनत कर रही है उनके द्वारा जिन आवेदकों का स्किल कार्ड बना होगा वो लाभ ले पाएंगे। आवेदकों के कार्य से जुडी सभी जानकारी सरकार द्वारा इन कंपनियों में दी जाएगी जिससे उनके लिए नौकरी पाने के मोके भी बढ़ेंगे। आज हम आपके लिए इस योजना से संभंधित सभी जरुरी जानकारी यहाँ लाये हैं जिसके द्वारा अगर आप भी इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप भी अपना आवेदन पत्र भर कर जमा करवाए।
PM Modi Health Card Registration 2023
PM Swamitva Yojana Online Registration 2023
Swades Skill Card Online Registration 2023
पिछले वर्ष कोरोना वायरस की वजह से बहुत से भारतीय मूल नागरिक अपने देश वापस आ गए , परन्तु आय के साधन न होने की वजह से उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा जिस्सके लिए अगर वो इस योजना में आवेदन करेंगे तो उनके लिए यह बहुत हे अच्छा अवसर है। साथ ही साथ इसकी मदद से वो अपने परिवार का भरण पोषण भी कर पाएंगे।
NRI citizen of our country return back due to covid19 pandemic condition spread in all over world, it is safe to be to live in your own country in this difficult time, but if you do not have job due to this than it might be a issue for living properly, to overcome this the Central Government has a plan with the help of Swades skill Card scheme 2023.
Due to this companies can also find good employer for their benefits. so if you are interested please do fill the registration form for Swades Skill Card Registration 2023 and enroll yourself for better future. From last year lots of people return home under the Vande Matram Program run by the Government of India. If we talk about count than it was 57000 people approximately.
Swadesh Skill Card Download online
विदेशो में रहने वाले बहुत से भारतीय ऐसे थे जिन्हे कोरोना वायरस की वजह से अपनी नोकरिया छोड़ कर वापस आना पड़ा , सभी देश इस बीमारी का डट कर सामना कर रहे हैं , इस समय हमे जरूरत है हिम्मत से काम लेने की। स्वदेश स्किल कार्ड 2023 के बहुत से लाभ हैं जिनमे से कुछ हम आपको बता रहे हैं। जो की कुछ इस प्रकार है :
- यह योजना सिर्फ भारतीय नागरिको के लिए आरम्भ की गई है
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है आप ऑनलाइन अपना आवेदन फॉर्म भर कर जमा करवा सकते हैं
- सरकार इसके द्वारा यह भी जान पायेगी की कितने विदेशी भारतीय स्वदेश लोटे हैं और उनके कार्य की जानकारी भी एक रिकॉर्ड में रख पाएंगे
- स्वदेश स्किल कार्ड में आवेदक का कार्यक्षेत्र , उसको कितना अनुभव है और उसकी नौकरी का शीर्षक क्या है सब मौजूद होगा
- अगर किसी भी आवेदक को स्वदेश स्किल कार्ड भरते समय कोई जानकारी चाहिए या कोई दुविधा हो तो उसके लिए सरकार ने एक टोल फ्री नंबर भी दिया है जहाँ आप इस योजना से जुड़े सभी प्रश्न और दुविधा पूछ सकते हैं
- इस योजना में सरकार आपके द्वारा दी गई जानकारी के अंतर्गत उससे संभंधित कंपनियों को आपका प्रोफाइल साझा करेगी उसके बाद जो भी कंपनी आपके वर्क प्रोफाइल में इच्छुक होंगी वो आपको डायरेक्ट कांटेक्ट करेंगी
- ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा होने की वजह से बहुत से लोग इस योजना से रोज जुड़ रहें हैं
- यह उन भारतीयों के लिए उचित है जो विदेश से वापस अपने देश लोटे हैं और रोजगार की तलाश में हैं।
Swadesh Skill Card Online Form 2023
Online Swades Skill Card Registration Form 2023 Available now.
Name of the Scheme : Swades Skill Card Scheme 2023
Launched by : The Central Government of India
Benefit : to provide job opportunity through Swades Skill Card
Available : Online
Beneficiaries : NRI which return to India
Main Objective : to provide employment
Official link : http://www.nsdcindia.org/swades
भारत सरकार इस योजना के द्वारा उन नागरिको का कौशल मानचित्रण कर रही है जो कोरोना वायरस की वजह से अपनी नोकरिया छोड़ कर भारत में रोजगार के लिए वापस आगये हैं। इस कार्य हेतु राष्ट्रीय कौशल विकास निगम कार्यरत है। अगर आप इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवा चुके हैं तो आपको जल्द ही अपने रजिस्टर्ड कांटेक्ट या फिर रजिस्टर्ड ईमेल id पर रोजगार से सम्बंधित जानकारी प्राप्त होगी।
स्वदेश स्किल कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023
Steps to fill Swades Skill Card Registration form 2023 :
- Click on the link given here >> Online Swades Skill Card Registration form 2023
- now you are on the home page of the registration process
- Registration form available in both language Hindi and English, if you want to change in any of these two then option available on the top right of the homepage.
- mentioned below Skill Card form
- you can see what details you need to fill on the application form
- fill the details such as Full Name, Passport no., Contact details for India, Contact details for Overseas, Permanent residence address from India, District name, Country details in which working before, working Email id, now your are working or not, work sector details, job designation, total work experience, educational qualification, any other skill etc.
- now click on box given before submit button as confirmation
- at last click on Submit
- your registration process is now completed.
Toll Free number : 1800- 123- 9626
The registration form is available now, so if you are interested in the Swades Skill Card Scheme, complete your application process with the given steps above.
Ami akno gor pai nae