UP Gopalak Yojana Online Form 2024: गोपालक योजना ऑनलाइन आवेदन

UP Gopalak Yojana Registration form 2024 | UP Gopalak Yojana Online Form 2024 | UP Gopalak yojana Application form 2024 Online | UP गोपालक योजना ऑनलाइन आवेदन 2024 | UP गोपालक योजना आवेदन फॉर्म 2024 | उप्र गोपालक योजना ऑनलाइन आवेदन 2024

उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की कोशिश में राज्य सरकार द्वारा एक और नई योजना का एलान किया गया है जो की नौजवान युवक एवं युवती को रोजगार मिलने में मदद करेगी। UP गोपालक योजना 2024 के लिए जो आवेदन करना चाहते है उनके लिए यह समय ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उपयुक्त है।  इस योजना में डेयरी फार्म खोलने के लिए प्रावधान है। जिसके लिए गोपालक योजना के लिए केवल गाय भैंस और बकरी पालन हे हो सकता है।

UP Gopalak Yojana Kya Hai

योजना का मुख्य उदेश्य है रोजगार बढ़ाना और युवक व युवतीयों को आय के नए साधन प्रदान करना। डेयरी फार्म के लिए सरकार द्वारा सुनिश्चित किया गया है जिसमे बैंक द्वारा लोन दो भागो में आवेदक को दिया जायेगा, जिसकी सहायता से वह अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर पाएंगे। इससे पहले राज्य में कामधेनु परियोजना का आरम्भ किया गया तहत परन्तु उसकी कुछ खामियों की वजह से वो जरूरत मंद बेरोजगार लोगो तक नहीं पहुंच पाई। कामधेनु योजना का लाभ मुख्यतः पूंजीपतियों तक हे सिमित रह गया जिसकी वजह से यह योजना विफल होगयी।

उत्तर प्रदेश राज्य मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी की सरकार ने पुरानी कामधेनु योजना को बंद करने के बाद नई योजना UP Gopalak Yojana 2024 की शुरुआत की जिस्सकी वजह से जयादा से जयादा लोग इससे जुड़ें और इसका लाभ लेकर रोजगार प्राप्त करें। इस योजना के अनुसार सरकारी विभाग जो इसकी देख रेख कर रहा है आवेदक को सालाना के 40,000 रूपये प्रदान करेंगे और यह धन राशि ५ साल तक हर वर्ष दी जाएगी।

UP Gopalak Yojana Registration form 2024

प्रदेश में बहुत से ऐसे युवा बालक हैं जो की बेरोजगार हैं, पढाई करने के बावजूद आय के साधन ढूंढने के उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हर वर्ष नए युवा बेरोजगार सूचि में आजाते हैं जिसकी वजह से सरकार ने उनको एक मौका दिया है की वो भी कुछ अपना खुद का कर पाएं और अपने परिवार का भरणपोषण कर पाएं। जिन पशु पालको के पास 10 से लेकर 20 गाय भी हैं वो भी इस योजना में संलग्न करवा सकते हैं। Check here UP Gopalak Yojana Applications 2024 are invited by the department of husbandry from the unemployment youth from Uttar Pradesh state.

आवेदन करने वाले प्रार्थी को पशुओ के लिए पशुशाला या गोशाला खुद बनानी होगी, योजना के अंतर्गत 5 पशु कम से कम होने अनिवार्य हैं। योजना से सम्बंधित कुछ मुख्य बाते इस प्रकार हैं :

  • योजना के अनुसार कम से कम ५ पशु पालना जरुरी है ,जिसकी वजह से अगर आपके पास 5 पशु है तो आपको मिलने वाली धन राशि 20 ,000 रूपये प्रति वर्ष होगी जिसका मतलब है पांच साल में आपको कुल एक लाख रूपये की धन राशि प्राप्त होगी इसी प्रकार 10 पशुओ पर यह राशि २ लाख हो जाएगी।
  • योजना में आवेदन करने हेतु पशुपालक को 10 पशुओं के हिसाब से 1 .80 लाख की लगत राशि की गोशाला खुद हे बनानी होगी।
  • जैसा की इस योजना में कहा गया है बैंक द्वारा पशुपालको को आवेदन होने के बाद पहले वर्ष लगभग 3 .60 लाख रूपये दिए जायेंगे।
  • जो पशु पालक केवल 5 पशु तक ही अपना रोजगार सीमित रखना चाहते हैं उन्हे अगली किश्त नहीं दी जाएगी, उन्हें अगली क़िस्त तभी दी जाएगी जब वो इस व्यवसाय को और बढ़ाएंगे।
  • गोपालक योजना की कुल लागत नो लाख रूपये है जिसमे से केवल 1 .80 लाख उन्हें खुद लगाने होंगे।

UP Gopalak Yojana Status 2024

Name of the Scheme : UP Gopalak Yojana 2024

Launched by : UP Chief Minister Shree Yogi Aditya Nath

Benefits : to provide funds for dairy business

ऑनलाइन उत्तर प्रदेश गोपालक योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024

Department working on this project : Department of Animal Husbandry

Beneficiaries : for unemployed citizen of Uttar Pradesh

Official Link : www.animalhusb.upsdc.gov.in

Eligibility Criteria for UP Gopalak Yojana 2024

  • Applicant should be unemployed.
  • He/ She should have bonafide certification which is necessary.
  • For applying, the applicant should be a permanent resident of Uttar Pradesh state
  • The candidate needs to have at least 5 animals that are useful for dairy products.
  • Candidate family income should be not more than 1 lakh rupees per annum for applying under this scheme
  • An animal that applicants want to purchase can do it from an animal fair and animals should be healthy for doing this business.
  • They need to provide all the documents which are enlisted in the notification of this scheme.

The list of Documents required for UP Gopalak Yojana 2024 are :

  • Aadhar Card
  • Voter Card
  • Bona Fide Certification
  • Permanent Residence Certification
  • Contact details which are valid
  • Income Certificate
  • Passport size Photo

UP Gopalak Yojana Online Form 2024

यह सरकार द्वारा प्रदेश की प्रगति के लिए उठाया गया बहुत हे कारगर कदम है , जो भी युवक युवती इस योजना के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं वो सभी जरुरी जानकारी जरूर पढ़े ताकि वह अपना फॉर्म बिना किसी दुविधा के संलग्न करवा सकेंगे। इस की सहायत से वे न सिर्फ अपना खुद का व्यवसाय कर पाएंगे बल्कि और लोगो को भी इसमें आगे चल कर शामिल कर रोजगार दे पाएंगे। मुख्य उदेश्य इस योजना का यह है की सरकार प्रदेश में बेरोजगारी को कम करना चाहती है।

UP गोपालक योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • आवेदक कर्ता को पहले यहाँ गए लिंक पर जाना होगा -> Official Portal
  • यहाँ पर दी जानकारी को ध्यान से पढ़े और एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें
  • अब यहाँ पूछी गयी जानकारी भरें और मांगे गए दस्तावेज साथ में संलग्न करें
  • सभी जानकारी भरने के बाद अपना फॉर्म जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • अब एक reference number उत्पन हुआ होगा उसे संभाल कर रखें

इस फॉर्म को ऑफलाइन भी भरा जा सकता है, इसके लिए आवेदक को अपने नजदीकी चिकत्सा केंद्र से आवेदन फॉर्म लेना होगा। इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें और मांगें गए दस्तावेज की फोटोकॉपी इस फॉर्म के साथ संलग्न करें, अब इस फॉर्म को उसी चिकत्सा केंद्र में जमा करवा दें। अभी ऑफलाइन प्रक्रिया करने में आपको बाहर जाना होगा को की कोरोना वायरस टाइम में सही नहीं है। अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *