UP Majdur Yojana Registration 2024 Online! मजदूर कार्ड फॉर्म

UP Majdur Card Form 2024 Online | UP Shramik Card Yojana Registration 2024 | UP Labour Card Application form 2024 | Online UP Majdur Card Registration form 2024 | उत्तर प्रदेश मजदूर कार्ड योजना 2024 | उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड योजना 2024

उत्तर प्रदेश निवासी जो की मजदुर / लेबर / श्रमिक के रूप में काम करते हैं , आज यह लेख हम उनके लिए लाये हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने हमारे मजदुर भाइयो व बहनो के लिए UP मजदुर कार्ड 2024  बनाने की योजना का गठन किया है जिसमे अपना रजिस्ट्रेशन करवाने से उन्हें कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे। अगर आप भी श्रमिक / मजदुर हैं और उत्तर प्रदेश के निवासी है तो यह अवसर आपके लिए बहुत बढ़िया है।

आज हम अपने लेख में बताएंगे की आप UP Majdur Yojana Registration कैसे करवा सकते हैं, UP मजदुर कार्ड के क्या लाभ हैं व उसकी पात्रता की भी जानकारी हम यहाँ आपको देंगे ताकि आप अपना UP मजदूर कार्ड Form पंजीकरण बिना किसी असुविधा के करवा सकें। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के आने के पश्चात आम नागरिको को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

UP Majdur Card Yojana Registration 2024

कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने भी नागरिको की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए लॉक डाउन लगाया था। लॉक डाउन का सबसे जयादा असर हमारे मजदुर वर्ग पे पड़ा क्यों की अगर वे रोज कार्य नहीं करेनेगे तो उनके लिए जीवनयापन मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लॉक डाउन लगने पर मजदूरों को दिक्कत न हो इसके लिए सरकार की यह योजना उनके लिए लाभकारी है। Check more updates from UP सरकारी योजना

UP Majdur Yojana Registration 2022
UP Majdur Yojana Registration 2024

योजना के अनुसार कोई भी मजदुर वर्ग का व्यक्ति चाहे वह रोजाना मजदूरी करता हो या फिर किसी निर्माण स्थल पर कार्यरत हो अपना आवेदन भर सकता है। पंजीकरण की प्रक्रिया को और भी सरल करने के लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन जमा करवाने के सुविधा भी शुरू कर दी है। ताकि जयादा से ज्यादा जरूरत मंद लोग इसका लाभ ले सकें और अपने परिवार का ध्यान रख सकें।

NREGA Job Card Apply

कोरोना वायरस महामारी ने पुरे देश के ही लोगो को मुश्किल में ला खड़ा किया था ,ऐसे में बहार जा कर रोजी रोटी कामना मजदुर के लिए भी हितकारी नहीं था। आपका UP मजदुर कार्ड रजिस्ट्रेशन 2024 होने के पश्चात आप भी इस योजना में मिलने वाले लाभों को ले पाएंगे।

Name of the Scheme UP Majdur Card Yojana 2024
Work Under Labour Department
Launched by the Government of UP State
Benefit To provide financial assistance
Application Mode Online
Beneficiaries Labour Class People
 State Uttar Pradesh
Official Link http://uplabour.gov.in/

UP Majdur Yojana apply online 2024

मजदुर कार्ड बनवाने के लिए इसमें जो नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं उनकी सुच कुछ इस प्रकार है :

  • निर्माण कार्य स्थल मजदूर
  • मकान निर्माण मजदूर
  • चित्रकार
  • नल साज मजदुर
  • सड़क निर्माण से जुड़े मजदूर
  • बिजली मिस्त्री
  • बढ़ई मजदुर
  • कुशल कोटि मजदुर
  • लोहार
  • मशीन चलाने वाले मजदुर
  • अन्य (जो रोजाना मजदूरी करते हैं )

PMAY Helpline number

उप्र मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने इस योजना की घोषणा कर मजदुर को UP मजदुर कार्ड 2024 की सहयता से मजदूरी भत्ता देने का प्रावधान इस योजना में रखा है। इससे न सिर्फ उन्हें भत्ता मिलेगा बल्कि वो इस योजना से जुड़े और भी कई लाभ ले सकेनेगे जैसे की :

  • आवास सहायता योजना
  • पेंशन सहायता योजना
  • कार्य के दौरान मृत्यु अथवा विकलांगता सहायता योजना
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • निर्माण कामगार अन्ते यति योजना
  • विकलांग पेंशन योजना
  • कन्या विवाह योजना
  • मातृत्व हितलाभ योजना
  • आवसीय विद्यालय योजना
  • शिशु हितलाभ योजना
  • कौशल विकास तकनीकी योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • मेधावी छात्र पुरवर्ण योजना
  • निर्माण कार्य दल बालिका सहायता योजना
  • निर्माण मजदुर भोजन सहायता योजना
  • चिकत्सा सुविधा सहायता योजना
  • सौर ऊर्जा सहायता योजना

उत्तर प्रदेश मजदुर योजना पंजीकरण 2024

उत्तर प्रदेश मजदुर कार्ड योजना के लाभ इस प्रकार हैं :

  • योजना के अनुसार जो मजदुर इसमें अपना पंजीकरण करवाते है उन्हें मजदुर कार्ड मिलेगा जिसकी सहायता से उन्हें 1000 रूपये की धन राशि मजदुर भत्ते के रूप में दी जाएगी।

PM Jan Aarogya Yojana Form 2024

  • सरकार द्वारा यह आकलन किया गया है की प्रदेश के लगभग 35 लाख मजदूरों को इससे लाभ होगा।
  • सरकार द्वारा निर्धारित पीडीएस दुकानों से गरीबी रेखा से निचे के नागरिको को 20 किलो गेहू व 15 किलो चावल भी निशुल्क दिए जायेंगे।
  • इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी मजदुर हे ले पाएंगे ,क्युकी यह उनके उथान के लिए हे सरकार द्वारा गठित की गयी है।
  • मजदुर वर्ग के नागरिको को अपना पंजीकरण श्रमिक विभाग , नगर विकास विभाग या फिर ग्राम विकास विभाग में करवाना होगा।

अगर आप भी आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो आपके पास बैंक खाता होना अनिवार्य है, क्युकी सरकार द्वारा भेजा जाने वाला मजदूरी भत्ता आपके बैंक अकाउंट में भेजा जायेगा। कोरोना वायरस से लड़ने की दिशा में सरकार ने हर जिले में आइसोलेशन वार्ड का भी निर्माण किया है जिससे की लोगो को इस बीमारी से बचाया जायेगा। अगर आप योजना में मिलने वाली सुविधा प्राप्त करना चाहते है तो आपके पास ग्राम सभाओं व नगर विकास या फिर श्रम विभाग से पंजीकृत सर्टिफिकेट होना चाहिए।

UP Majdur Card Application form 2024

UP गोपालक योजना apply online

सरकार समय समय पर योजनाओ को लेकर आती है ताकि राज्य के लोगो का भला हो सके ,ऐसी मजदुर कार्ड योजना है।  अगर आप भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो इससे जुडी सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े और तभी अपना पंजीकरण करवाएं।

उत्तर प्रदेश मजदुर कार्ड 2024 की पात्रता :

  • आवेदक कर्ता उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है
  • आवेदन कर्ता की आये 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए
  • आवेदक को पिछले १ वर्ष में कम से कम 90 दिन श्रम करने का प्रमाण जमा करवाना पड़ेगा
  • मजदुर कार्ड परिवार के मुख्य सदस्य के नाम पर पंजीकृत होगा

UP मजदुर कार्ड रजिस्ट्रेशन 2024 में संलग्न होने वाले दस्तावेज की सूचि :

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड / आइडेंटिटी प्रूफ
  • पैन कार्ड
  • 90 दिन श्रम करने का प्रमाण
  • बैंक खाते की जानकारी
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

अब हम आपको बताएंगे की उत्तर प्रदेश मजदुर कार्ड 2024 का रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं इसकी जानकारी क्रमशः दी गयी है ताकि आप ठीक से इसे जमा करवा पाएं।

UP मजदुर कार्ड योजना आवेदन कैसे करें ?

  • सर्वप्रथम आवेदन कर्ता को श्रमिक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने के बाद आप के सामने मुख्य पृष्ठ खुलेगा

  • वेबसाइट पर निचे स्क्रॉल करें आपको दाएं तरफ विकल्प दिखेगा Online Registration and Renewal, इस विकल्प पर क्लिक करें अब आपके ब्राउज़र पर नया पेज खुलेगा उसपर जाएँ।

  • अब आप देख सकतें है आपको लॉगिन id बना कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा , जिसमे निचे विकल्प है Register Now  इसपर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।

  • अब अपनी जानकारी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरें व मांगे गए दस्तावेज संलग्न करें और फॉर्म सबमिट करदें।
  • एक एप्लीकेशन id नंबर आपके सामने उपलब्ध होगी जिसकी वजह से आप अपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस आगे चल कर चेक कर पाएंगे।

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से परिचित नहीं है तो आपको चिंतित होने की आवश्यक्ता नहीं है यह रजिस्ट्रेशन आप ऑफलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपना फॉर्म डाउनलोड करने के बाद सभी जानकारी व दस्तावेजों के साथ सम्बन्धित विभाग में जमा करवाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *